सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   CM Mohan Yadav meets Amit Shah, did they discuss issues like cough syrup and OBC reservation

MP NEWS: गृहमंत्री अमित शाह से मिले सीएम मोहन यादव, क्या कफ सिरप और ओबीसी आरक्षण समेत इन मुद्दों पर हुई बात?

डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Wed, 08 Oct 2025 06:40 PM IST
सार

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से राजधानी में मुलाकात की। गृह मंत्री के आवास पर हुई दोनों नेताओं की यह बैठक करीब एक घंटे चली। इससे पहले सीएम 24 सितंबर को दिल्ली पहुंचे थे।

विज्ञापन
CM Mohan Yadav meets Amit Shah, did they discuss issues like cough syrup and OBC reservation
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से राजधानी में मुलाकात की। गृह मंत्री के आवास पर हुई दोनों नेताओं की यह बैठक करीब एक घंटे चली। इससे पहले सीएम 24 सितंबर को दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी। गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा, गृहमंत्री अमित शाह से भेट कर प्रदेश के विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की और मार्गदर्शन प्राप्त किया।

Trending Videos


मध्यप्रदेश के सीएम मंगलवार देर रात दिल्ली पहुंचे। वे सीधे अपने अशोक रोड़ स्थित सरकारी निवास पहुंचे। बुधवार सुबह वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे। दोनों नेताओं की मुलाकात करीब एक घंटे चली। इसके बाद वे भोपाल के लिए रवाना हो गए। सूत्रों का कहना है कि, डॉ.यादव ने मध्यप्रदेश में कफ सिरप मामले में की जा रही कार्रवाई के बारे में गृहमंत्री को जानकारी दी। शाह ने सीएम को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। दोनों नेताओं के बीच ओबीसी वर्ग के आरक्षण मामले पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, आगामी विकास परियोजनाएं और केंद्र की योजनाओं को राज्य में प्रभावी ढंग से लागू करने जैसे विषय पर चर्चा हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन


सूत्रों का कहना कि, मध्य प्रदेश में बोर्ड और निगम अध्यक्षों के पद खाली हैं। इन जगहों पर सियासी नियुक्ति होनी हैं। कई बड़े नेता इसके इंतजार में बैठे हैं। इन्हीं नियुक्तियों को लेकर भी कई दिनों से कवायद चल रही हैं। सीएम मोहन यादव और संगठन की कोशिश है कि सभी खेमे के लोगों को साधा जाए। हाईकमान की मंजूरी के बाद ही फाइनल सूची जारी की जाएगी।

मुख्यमंत्री का बार-बार दिल्ली जाना विपक्षी दल कांग्रेस को अखर रहा है। लेकिन वहीं जानकार इसे मोहन सरकार का केंद्र से लगातार संपर्क में बने रहना और संवाद कायम करना मान रहे है। उनका कहना है कि,मध्य प्रदेश में बोर्ड और निगम अध्यक्षों के पद खाली पड़े है। इसके अलावा प्रदेश भाजपा संगठन में भी नियुक्ति होनी है। ऐसे में हाईकमान से सलाह लेना भी सीएम के दिल्ली जाने की वजह हो सकती है।



मध्यप्रदेश कांग्रेस के सचिव अनुरोध ललित जैन का कहना है कि,मध्यप्रदेश में कफ सीरप से मासूम बच्चों की मौतें हो गई हैं लेकिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव होमवर्क लेने के लिए बार बार दिल्ली के चक्कर काट रहे है। प्रदेश के कांग्रेस नेता पीड़ितों से मुलाकात के लिए जा रहे है। लेकिन सरकार के मुखिया होने के नाते सीएम यादव कोई सुध नहीं ले रहे है। आज प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के हाल बुरे हैं। इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में दो नवजात को चूहों ने कुतर दिया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। अब कफ सिरप से बच्चों की मौत हो गई। इनकी कौन जिम्मेदारी लेगा। हम नौ अक्टूबर को ब्लॉक और जिला मुख्यालयों पर कैंडल मार्च निकालेंगे। दिवंगत बच्चों को श्रद्धांजलि देने के साथ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।

इस मामले में मध्यप्रदेश भाजपा के प्रवक्ता मिलन भार्गव का कहना है कि, केंद्र और राज्य में हमारी सरकार है। प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत और विकसित मध्यप्रदेश के अभियान तहत कई योजनाएं प्रदेश में चलाई जा रही है। इन्हीं योजनाओं की तेज प्रगति के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों से चर्चा करना अनिवार्य होता है। इसलिए प्रदेश सीएम समेत विभिन्न मंत्रियों का दिल्ली दौरा होता रहता है। हमारी पार्टी एक परिवार हैं। ऐसे में संगठन से जुड़े कई कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक करना अनिवार्य होता है। जबकि कांग्रेस नेता दिल्ली दरबार में हिसाब किताब करने और पद की लालच में दिल्ली के चक्कर काटते है।   

गौरतलब है कि, सीएम डॉ. मोहन यादव के बीते 32 दिनों में चार बार दिल्ली आ चुके है। इन दौरे के दौरान वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले थे। इसके अलावा उन्होंने संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed