सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Coastal areas of Tamil Nadu are in distress due to torrential rains... Many people have been sent to safer pla

Tamil Nadu Rains: मूसलाधार बारिश की मार से तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र बेहाल... सुरक्षित जगहों पर भेजे गए कई लोग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: अस्मिता त्रिपाठी Updated Wed, 03 Dec 2025 02:19 PM IST
सार

तटीय तमिलनाडु और राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई। 
इस बारिश के कारण नौ लोगों को अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग के कर्मियों ने नावों के माध्यम से बचाया और राहत शिविरों में ठहराया। 

विज्ञापन
Coastal areas of Tamil Nadu are in distress due to torrential rains... Many people have been sent to safer pla
Rainfall - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

तटीय तमिलनाडु और राज्य के कुछ आंतरिक हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई। इसके साथ ही भारी बारिश की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने आज कई जिलों में स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है। चेन्नई और पड़ोसी तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम जिलों में भारी बारिश हुई, जिससे आवासीय क्षेत्रों और मुख्य सड़कों पर अचानक जलभराव हो गया। चेन्नई के उपनगरीय क्षेत्र रेड हिल्स में नौ लोगों को अग्निशमन एवं बचाव सेवा विभाग के कर्मियों ने नावों के माध्यम से बचाया और राहत शिविरों में ठहराया।

Trending Videos

लगातार तीन दिन से हो रही बारिश

बुधवार को इस सप्ताह का लगातार तीसरा बारिश वाला दिन रहा, हालांकि राज्य के कुछ हिस्सों में पिछले सप्ताह से ही बारिश हो रही है, जिससे छोटे व्यापारियों की आजीविका पर असर पड़ी है। यहां के निवासियों की आवाजाही भी बाधित हो रही है।  

विज्ञापन
विज्ञापन


200 लोगों को राहत शिविर में मुफ्त भोजन कराया गया
रामनाथपुरम में भारी बाढ़ जारी रही, जबकि चेन्नई के नुंगमबक्कम, पेरम्बूर, व्यासरपडी और किलपौक के निवासियों को घुटनों तक पानी से होकर गुजरना पड़ा। ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि नगर निगम पानी निकालने और यातायात सामान्य करने में लगा है। उन्होंने कहा, "हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि सबवे पानी में न डूबें जिससे लोगों को परेशानी हो।" उन्होंने कहा कि 200 से अधिक राहत शिविरों में मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जहां बाढ़ से विस्थापित परिवारों को अस्थायी रूप से ठहराया गया है।

मौसम विभाग ने इस प्रणाली से संबंधित बुलेटिन में कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तर तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी से होते हुए धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ेगा, जिससे कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है। विल्लुपुरम, कुड्डालोर, तिरुवन्नामलाई में भी अल्प अंतराल के साथ भारी बारिश हुई, क्योंकि दबाव का क्षेत्र अंदर की ओर बढ़ रहा था।

अरुणाचलेश्वर मंदिर के पुजारियों ने वार्षिक कार्तिगई दीपम उत्सव मनाई
वहीं, खराब मौसम के बावजूद भी तिरुवन्नामलाई के अरुणाचलेश्वर मंदिर के पुजारियों ने पहाड़ी मंदिर में वार्षिक कार्तिगई दीपम उत्सव से संबंधित गतिविधियों की शुरुआत की। हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ निधि विभाग के मंत्री पी.के. शेखर बाबू, अधिकारी और सैकड़ों भक्त इस कार्यक्रम को देखने के लिए मौजूद हुए थे।

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed