{"_id":"697db25c50ff330df10817f8","slug":"confident-group-owner-cj-roy-case-orders-probe-minister-priyank-kharge-said-pure-harassment-by-it-ed-official-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"कर्नाटक: सीजे रॉय की खुदकुशी मामले की होगी जांच, मंत्री प्रियांक खरगे ने बताया उत्पीड़न; जानें पूरा मामला?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
कर्नाटक: सीजे रॉय की खुदकुशी मामले की होगी जांच, मंत्री प्रियांक खरगे ने बताया उत्पीड़न; जानें पूरा मामला?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Published by: लव गौर
Updated Sat, 31 Jan 2026 01:12 PM IST
विज्ञापन
सार
Karnataka News: कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में कॉन्फिडेंट-ग्रुप चेयरमैन सीजे रॉय की गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने बार-बार हो रही आयकर विभाग की छापेमारी से परेशान होकर खौफनाक कदम उठाया। अब इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
प्रियांक खरगे, मंत्री, कर्नाटक
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने शनिवार को कॉन्फिडेंट ग्रुप के अध्यक्ष सीजे रॉय की मौत को आयकर विभाग के 'उत्पीड़न' का मामला करार दिया है।। इसी के साथ उन्होंने आईटी और आयकर विभाग की कार्यशैली को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। ऐसे में अब वहां मौजूद आईटी अधिकारियों की जांच की जाएगी।
कंपनी के ऑफिस में खुद को मारी गोली
दरअसल, कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय ने एक दिन पहले शुक्रवार (30 जनवरी) को सेंट्रल बंगलूरू के रिचमंड सर्कल के समीप कंपनी के दफ्तर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। घटना दोपहर सवा तीन बजे की बताई जा रही है। यह कदम सीजे रॉय ने तब उठाया, जब पिछले तीन दिनों से लगातार आयकर विभाग की टीम तलाशी अभियान चल रही थी।
प्रियांक खरगे ने लगाया परेशान करने का आरोप
अब इस पूरे मामले पर कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय की मौत की घटना आयकर विभाग के 'शुद्ध उत्पीड़न' का मामला है। प्रियांक खरगे ने अपने बयान में कहा, 'यह आयकर और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न है और यह पूरे देश में हो रहा है। कर्नाटक में यह तीसरी या चौथी ऐसी घटना है। आयकर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और जीएसटी विभागों का इस्तेमाल उन व्यक्तियों और उद्योगपतियों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है, जो सरकार के साथ नहीं हैं।'
कंपनी में मौजूद आयकर अधिकारियों की होगी जांच
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों को उत्पीड़न के औजार में बदल दिया गया है, जबकि वैध तरीके से अपनी आजीविका कमाने वाले लोगों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। खरगे ने कहा कि यह केवल एक राजनीतिक आरोप नहीं है और रॉय के परिवार ने भी इसी तरह की चिंताएं जताई हैं। उन्होंने कहा कि मामला चाहे जो भी हो, हम इसकी जांच करेंगे। हम वहां मौजूद आयकर अधिकारियों की भी जांच करेंगे।
ये भी पढ़ें: बंगलूरू: आयकर छापे के बाद कारोबारी ने गोली मारकर की आत्महत्या, कंपनी पर बार-बार पड़ रही थी रेड
तीन दिन पहले दुबई से लौटे थे रॉय
इससे पहले कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि रॉय की कंपनी पर आयकर विभाग ने दिसंबर 2025 में छापा मारा था और उन्हें आरोप पत्र दाखिल करने के लिए 60 दिन का समय दिया गया था। बंगलूरू में मीडिया से बात करते हुए परमेश्वर ने कहा कि आरोप पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी थी और रॉय तीन दिन पहले दुबई से लौटे थे। उन्होंने आगे कहा कि रॉय ने अपने कार्यालय में बयान दर्ज कराने आए आयकर अधिकारियों के साथ सहयोग किया।
इधर, शनिवार को सीजे रॉय की पत्नी लीना रॉय और बेटे रोहित रॉय बंगलूरू के बोरिंग अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम केंद्र पहुंचे। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि क्राइम सीन ऑफिसर (एसओसीओ) और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) सहित फॉरेंसिक टीमें मामले की जांच कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो दिनों से रॉय के परिसर में आयकर विभाग के छापे मारे जा रहे थे।
अन्य वीडियो
Trending Videos
कंपनी के ऑफिस में खुद को मारी गोली
दरअसल, कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय ने एक दिन पहले शुक्रवार (30 जनवरी) को सेंट्रल बंगलूरू के रिचमंड सर्कल के समीप कंपनी के दफ्तर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। घटना दोपहर सवा तीन बजे की बताई जा रही है। यह कदम सीजे रॉय ने तब उठाया, जब पिछले तीन दिनों से लगातार आयकर विभाग की टीम तलाशी अभियान चल रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रियांक खरगे ने लगाया परेशान करने का आरोप
अब इस पूरे मामले पर कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कॉन्फिडेंट ग्रुप के चेयरमैन सीजे रॉय की मौत की घटना आयकर विभाग के 'शुद्ध उत्पीड़न' का मामला है। प्रियांक खरगे ने अपने बयान में कहा, 'यह आयकर और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न है और यह पूरे देश में हो रहा है। कर्नाटक में यह तीसरी या चौथी ऐसी घटना है। आयकर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और जीएसटी विभागों का इस्तेमाल उन व्यक्तियों और उद्योगपतियों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है, जो सरकार के साथ नहीं हैं।'
#WATCH | Confident Group owner CJ Roy found dead | Bengaluru | Karnataka Minister Priyank Kharge says, "This is nothing but pure harassment by IT and ED officials... We all know how IT, ED and GST are being used to harass SMEs (Small & Medium Enterprises), MSMEs (Micro, Small &… pic.twitter.com/EilZkEjGfq
— ANI (@ANI) January 31, 2026
कंपनी में मौजूद आयकर अधिकारियों की होगी जांच
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों को उत्पीड़न के औजार में बदल दिया गया है, जबकि वैध तरीके से अपनी आजीविका कमाने वाले लोगों के साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। खरगे ने कहा कि यह केवल एक राजनीतिक आरोप नहीं है और रॉय के परिवार ने भी इसी तरह की चिंताएं जताई हैं। उन्होंने कहा कि मामला चाहे जो भी हो, हम इसकी जांच करेंगे। हम वहां मौजूद आयकर अधिकारियों की भी जांच करेंगे।
ये भी पढ़ें: बंगलूरू: आयकर छापे के बाद कारोबारी ने गोली मारकर की आत्महत्या, कंपनी पर बार-बार पड़ रही थी रेड
तीन दिन पहले दुबई से लौटे थे रॉय
इससे पहले कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि रॉय की कंपनी पर आयकर विभाग ने दिसंबर 2025 में छापा मारा था और उन्हें आरोप पत्र दाखिल करने के लिए 60 दिन का समय दिया गया था। बंगलूरू में मीडिया से बात करते हुए परमेश्वर ने कहा कि आरोप पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी थी और रॉय तीन दिन पहले दुबई से लौटे थे। उन्होंने आगे कहा कि रॉय ने अपने कार्यालय में बयान दर्ज कराने आए आयकर अधिकारियों के साथ सहयोग किया।
इधर, शनिवार को सीजे रॉय की पत्नी लीना रॉय और बेटे रोहित रॉय बंगलूरू के बोरिंग अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम केंद्र पहुंचे। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि क्राइम सीन ऑफिसर (एसओसीओ) और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) सहित फॉरेंसिक टीमें मामले की जांच कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो दिनों से रॉय के परिसर में आयकर विभाग के छापे मारे जा रहे थे।
अन्य वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
