Politics: रूसे से तेल खरीदने के ट्रंप के दावे पर सियासत, कांग्रेस बोली- PM छुपाते हैं, ट्रंप उजागर कर देते हैं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार यह कहने पर कि भारत रूस से अब ज्यादा तेल नहीं खरीदेगा, कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी जो छिपाते हैं, ट्रंप वही उजागर कर देते हैं। छह दिन में चौथी बार ट्रंप ने भारत की विदेश नीति पर बयान दिया है।

विस्तार
'भारत अब रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीदेगा', अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत और रूस को लेकर बार-बार किए जा रहे इस दावे को लेकर देश में सियासत तेज हो गई है। मामले में कांग्रेस ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि यह छह दिन में चौथी बार है जब ट्रंप ने भारत की विदेश नीति की घोषणा की है, जबकि प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं। पार्टी का कहना है कि अमेरिका बार-बार भारत की नीतियों की जानकारी सार्वजनिक कर रहा है, जबकि भारत सरकार पारदर्शिता नहीं दिखा रही है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आखिरकार स्वीकार किया कि ट्रंप ने उन्हें फोन किया और दीवाली की बधाई दी, लेकिन सिर्फ इतना ही बताया, लेकिन मोदी जो छिपाते हैं, ट्रंप वो सब बता देते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने यह भी कहा है कि भारत रूस से तेल खरीद में कटौती कर रहा है और ये बात खुद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बताई है। जयराम रमेश ने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले 10 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बंद होने की जानकारी भी ट्रंप ने पहले दी थी, न कि प्रधानमंत्री ने।
ये भी पढ़ें:- Israel: वेस्ट बैंक में बसे इस्राइली नागरिकों ने फलस्तीनी किसानों को पीटा, जैतून की फसल को लेकर हुआ विवाद
क्या कहा ट्रंप और मोदी ने?
बता दें कि बीते दिनों में कई बार ट्रंप भारत के रूस से तेल खरीद के मामले में बेतुका बयानबाजी कर चुके हैं। अंतिम बार उन्होंने ऐसा दावा पीएम मोदी से बातचीत के बाद किया। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि मैं भारत के लोगों से प्यार करता हूं। हमने आज प्रधानमंत्री मोदी से बात की। वह रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करना चाहते हैं, इसलिए और अब भारत रूस से ज्यादा तेल नहीं खरीद रहा।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि फोन कॉल और दीवाली की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद राष्ट्रपति ट्रंप। यह रौशनी का पर्व हमारे दोनों महान लोकतंत्रों को आशा की किरण बनने और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़े होने की प्रेरणा दे। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच ये फोन कॉल ऐसे समय पर हुआ है जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापार, टैरिफ और रूस-यूक्रेन युद्ध जैसे मुद्दों पर मतभेद बढ़े हैं।
ये भी पढ़ें:- US: अमेरिका के व्योमिंग में स्टेट कैपिटल बिल्डिंग में मिला संदिग्ध विस्फोटक, खाली कराई गई पूरी इमारत