{"_id":"68b721d94cd9607085095a5b","slug":"congress-is-no-longer-gandhi-wadi-it-is-gaali-wadi-says-bjp-s-shehzad-poonawalla-2025-09-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Derogatory Remarks: 'कांग्रेस अब गांधीवादी नहीं, गालीवादी है', पीएम पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा हमलावर","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Derogatory Remarks: 'कांग्रेस अब गांधीवादी नहीं, गालीवादी है', पीएम पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा हमलावर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Tue, 02 Sep 2025 10:28 PM IST
सार
पीएम मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा कांग्रेस और आरजेडी पर हमलावर है। कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन की बयानबाजी पर भाजपा ने कड़ा रुख अपनाया है। भाजपा इसे विपक्ष की हताशा बता रही है, वहीं विपक्ष का कहना है कि भाजपा मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
विज्ञापन
शहजाद पूनावाला, भाजपा नेता
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के एक साझा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सियासत गरमा गई है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मंगलवार को कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष अब मुद्दों पर नहीं, बल्कि गाली-गलौज की राजनीति पर उतर आया है।
यह भी पढ़ें - सियासत: 'बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गाली, देश की मां-बहन-बेटी का अपमान'; विपक्ष पर बरसे पीएम
शहजाद पूनावाला का RJD-कांग्रेस पर हमला
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और आरजेडी नेताओं ने प्रधानमंत्री पर अब तक 150 से ज्यादा बार आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा, 'आज कांग्रेस 'गांधीवादी' नहीं रही, यह 'गालीवादी' कांग्रेस बन गई है। ये 'गली-गली' कांग्रेस नहीं, बल्कि 'गाली-गाली' कांग्रेस बन गई है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पूरा कुनबा हताशा और निराशा में गालीबाज़ी कर रहा है। दुख की बात यह है कि अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के बाद ये लोग माफी मांगने के बजाय उसका बचाव कर रहे हैं और झूठ बोल रहे हैं।'
पीएम मोदी की प्रतिक्रिया
इस मामले पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनकी मां का नहीं, बल्कि पूरे देश की माताओं-बहनों का अपमान है। पीएम ने भावुक होकर कहा, 'मां हमारी दुनिया है, हमारी आत्मा है। मैंने सोचा भी नहीं था कि परंपरा-समृद्ध बिहार में मेरी मां को मंच से गाली दी जाएगी। यह गालियां केवल मेरी मां का अपमान नहीं, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान हैं।'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस और आरजेडी जैसे दल 'नामदार' हैं जो हमेशा गरीब और पिछड़े वर्गों से आए नेताओं को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'नामदारों को लगता है कि केवल उन्हें ही हक है। वे सोचते हैं कि 'कामदारों' को गाली देना उनका अधिकार है। यही वजह है कि आज वे इस हद तक गिर गए हैं।'
यह भी पढ़ें - Bihar: बिहार चुनाव पर कितना असर डालेगी राहुल की यात्रा, 25 जिलों की जिन 183 सीटों को साधा; वहां क्या समीकरण?
महिलाओं की भूमिका पर जोर
प्रधानमंत्री ने बिहार की महिलाओं की राजनीतिक जागरूकता की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने ही राज्य को आरजेडी के लंबे शासन से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मोदी ने कहा, 'बिहार की महिलाओं ने अंधकार से प्रदेश को बाहर निकाला। बार-बार आरजेडी को सत्ता से दूर किया। यही कारण है कि आज ये पार्टियां आप महिलाओं से नाराज हैं और बदला लेना चाहती हैं।'
Trending Videos
एक समय पर कांग्रेस पार्टी को गांधीवादी कांग्रेस कहते थे आज वो कांग्रेस गाली वाली कांग्रेस हो गई है।
विज्ञापनविज्ञापन
गली-गली कांग्रेस नहीं बल्कि गाली-गाली में कांग्रेस का परिचय मिलता है। pic.twitter.com/qJ04eb8fZm— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) September 2, 2025
यह भी पढ़ें - सियासत: 'बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गाली, देश की मां-बहन-बेटी का अपमान'; विपक्ष पर बरसे पीएम
शहजाद पूनावाला का RJD-कांग्रेस पर हमला
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और आरजेडी नेताओं ने प्रधानमंत्री पर अब तक 150 से ज्यादा बार आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा, 'आज कांग्रेस 'गांधीवादी' नहीं रही, यह 'गालीवादी' कांग्रेस बन गई है। ये 'गली-गली' कांग्रेस नहीं, बल्कि 'गाली-गाली' कांग्रेस बन गई है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पूरा कुनबा हताशा और निराशा में गालीबाज़ी कर रहा है। दुख की बात यह है कि अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के बाद ये लोग माफी मांगने के बजाय उसका बचाव कर रहे हैं और झूठ बोल रहे हैं।'
पीएम मोदी की प्रतिक्रिया
इस मामले पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ उनकी मां का नहीं, बल्कि पूरे देश की माताओं-बहनों का अपमान है। पीएम ने भावुक होकर कहा, 'मां हमारी दुनिया है, हमारी आत्मा है। मैंने सोचा भी नहीं था कि परंपरा-समृद्ध बिहार में मेरी मां को मंच से गाली दी जाएगी। यह गालियां केवल मेरी मां का अपमान नहीं, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान हैं।'
बिहार वो धरती है, जहां मातृशक्ति का सम्मान हमेशा से सर्वोपरि रहा है। यह मेरी कल्पना से भी परे है कि इस समृद्ध परंपरा वाले राज्य में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। pic.twitter.com/bVl4CQil9x
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2025
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस और आरजेडी जैसे दल 'नामदार' हैं जो हमेशा गरीब और पिछड़े वर्गों से आए नेताओं को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'नामदारों को लगता है कि केवल उन्हें ही हक है। वे सोचते हैं कि 'कामदारों' को गाली देना उनका अधिकार है। यही वजह है कि आज वे इस हद तक गिर गए हैं।'
यह भी पढ़ें - Bihar: बिहार चुनाव पर कितना असर डालेगी राहुल की यात्रा, 25 जिलों की जिन 183 सीटों को साधा; वहां क्या समीकरण?
महिलाओं की भूमिका पर जोर
प्रधानमंत्री ने बिहार की महिलाओं की राजनीतिक जागरूकता की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने ही राज्य को आरजेडी के लंबे शासन से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मोदी ने कहा, 'बिहार की महिलाओं ने अंधकार से प्रदेश को बाहर निकाला। बार-बार आरजेडी को सत्ता से दूर किया। यही कारण है कि आज ये पार्टियां आप महिलाओं से नाराज हैं और बदला लेना चाहती हैं।'