सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Congress Parliamentary Strategy Committee meeting today to chalk out strategy for winter session

Congress: 'अदाणी, मणिपुर, यूपी में सांप्रदायिक हिंसा का मुद्दा उठाएगी कांग्रेस', संसदीय रणनीति समिति में मंथन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 25 Nov 2024 08:01 PM IST
सार

संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार सुबह शुरू हुआ, लेकिन शुरुआती व्यवधानों के कारण लोकसभा और राज्यसभा दोनों को दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा। वहीं आगामी दिनों के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से खास रणनीति बनाई गई है। इसे लेकर पार्टी के नेताओं ने संसदीय रणनीति समिति की बैठक आयोजित की।

विज्ञापन
Congress Parliamentary Strategy Committee meeting today to chalk out strategy for winter session
कांग्रेस संसदीय रणनीति समिति की बैठक - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में पार्टी के संसदीय रणनीतिक समूह ने संसद के दोनों सदनों में अदाणी समूह के खिलाफ रिश्वतखोरी, मणिपुर की स्थिति और उत्तर प्रदेश में सुनियोजित सांप्रदायिक हिंसा का मुद्दा उठाने की रणनीति बनाई। खरगे के अलावा बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश, एआईसीसी महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी, वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, शशि थरूर और मनीष तिवारी समेत अन्य लोग शामिल हुए।
Trending Videos


कई मुद्दे है जिन पर चर्चा की जरूत- जयराम रमेश
जयराम रमेश ने बैठक के बाद कहा कि कई आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे हैं जिनपर संसद के दोनों सदनों में चर्चा की जरूरत है। इनमें मोदाणी घोटाला, मणिपुर हिंसा, चीन के साथ समझौता जिसका दावा सरकार कर रही है, सीमा पर चुनौतियां, यूपी में सांप्रदायिक दंगे शामिल हैं। ऐसे ही प्रदूषण समेत करीब 13-14 मुद्दे हैं। जिस तरह आज हुआ हम लगातार लोकसभा व राज्य सभा में इन मुद्दों को उठाते रहेंगे। रमेश ने कहा कि कांग्रेस अदाणी मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की अपनी मांग पर अड़ी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


अदाणी समूह से जुड़े चर्चा की मांग से कार्यवाही बाधित
राज्यसभा में कार्यवाही बाधित रही, क्योंकि विपक्षी सांसदों ने गौतम अदाणी समूह से जुड़े रिश्वतखोरी के आरोपों पर चर्चा की मांग की। ऊपरी सदन को पहले 11:45 बजे तक के लिए स्थगित किया गया था, लेकिन विपक्षी सांसदों की तरफ से अदाणी मुद्दे पर चर्चा की लगातार मांग के कारण इसे दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा। 

शोक संदेश पढ़ने के साथ हुई लोकसभा में कार्यवाही की शुरुआत
लोकसभा में कार्यवाही की शुरुआत स्पीकर ओम बिरला की तरफ से शोक संदेश पढ़ने के साथ हुई, जिसके बाद सत्र दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके तुरंत बाद स्पीकर ने सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया, अब दोनों सदनों की बैठक बुधवार को फिर से शुरू होगी।

25 दिनों तक संसद की कार्यवाही चलने की उम्मीद
संसद कल, 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ मनाएगी। आज से शुरू हुआ शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को समाप्त होने की उम्मीद है, जो कुल 25 दिनों तक चलेगा। इस बीच, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि 'मोदानी' मुद्दे ने संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को बाधित किया है। 

'मोदानी' मुद्दे से दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित- रमेश
जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, 'मोदानी मुद्दे ने आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों को हिलाकर रख दिया। भारतीय दलों ने मोदानी घोटाले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग की है - यह मांग अदाणी की तरफ से कथित रिश्वतखोरी और भारतीय और अमेरिकी नियामकों से जानकारी छिपाने के हालिया खुलासे से और मजबूत हुई है। 

इससे पहले दिन में, इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने संसद सत्र से पहले एक बैठक की, जहां उन्होंने अदाणी मुद्दे पर चर्चा की अपनी मांग दोहराई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'हमें इस देश को चलाने के लिए एकाधिकार और कार्टेल की जरूरत नहीं है। हमें निजी क्षेत्र में स्वस्थ, बाजार संचालित प्रतिस्पर्धा की जरूरत है, जो समान अवसर, रोजगार और न्यायसंगत धन वितरण सुनिश्चित करे और भारत की अंतर्निहित उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा दे।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed