Congress: कड़ी आलोचना के बाद कांग्रेस ने X से हटाई 'गायब' वाली पोस्ट, भाजपा ने 'सिर तन से जुदा' से की थी तुलना
Congress Vs BJP: कांग्रेस पार्टी के विवादित पोस्ट पर भाजपा की तरफ से दिनभर हमला किया गया। अब कांग्रेस ने विवादित पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है। बता दें कि, कांग्रेस के पोस्ट पर भाजपा ने पार्टी की तुलना 'सिर तन से जुदा' से की थी।
विस्तार
Congress flaunts a headless kurta to echo the extremist 'Sar Tan Se Juda' slogan, exposing its continuous slide into Muslim League 2.0 — divisive, desperate, and directionless.
विज्ञापनविज्ञापन
Now that PM Shri @narendramodi has spoken the only language Pakistan understands, Islamabad’s official… https://t.co/hU5bhiPaf8 — BJP (@BJP4India) April 29, 2025
यह भी पढ़ें - Pahalgam Attack: पीएम आवास पर बैठकों का दौर जारी, सेना प्रमुखों के बाद अब मोहन भागवत से मिले प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी पर कांग्रेस पार्टी हमलावर
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्वदलीय बैठक में शामिल न होने पर कांग्रेस लगातार हमला कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकालर्जुन खरगे ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि देश का दुर्भाग्य है कि जब देश की शान पर हमला हुआ, तब प्रधानमंत्री बिहार में चुनावी भाषण दे रहे थे। वहीं कांग्रेस पार्टी के इस पोस्ट को भाजपा के तमाम नेताओं ने रिपोस्ट किया और कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।
“सर तन से जुदा” - Now is this what Congress is demanding from Pakistan? https://t.co/S5GYc9ToMN
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) April 29, 2025
भाजपा के सहयोगी दलों ने का भी कांग्रेस पर हमला
कांग्रेस की तरफ से किए विवादित पोस्ट पर भाजपा (एनडीए) के सहयोगी दलों की तरफ से हमला बोला गया। इस कड़ी में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा- पहलगाम में हमारे बेकसूर लोगों पर हमला हुआ और ऐसे समय में राजनीति करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ये उचित नहीं है...पूरे देशवासियों को विश्वास है कि पीएम मोदी आतंकवादियों को छोड़ेंगे नहीं और करारा जवाब देंगे। वह ऐसा सबक सिखाएंगे कि पाकिस्तान और आतंवादियों को दोबारा हिम्मत न हो हमला करने का और जो आरोप लगाते हैं वह (राहुल गांधी) कहां हैं सर्वदलीय बैठक में कुछ लोग आए नहीं वह विदेश यात्रा करते हैं उन्हें आरोप लगाने का हक नहीं है।
#WATCH मुंबई (महाराष्ट्र): कांग्रेस के 'गायब' पोस्ट पर महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "पहलगाम में हमारे बेकसूर लोगों पर हमला हुआ और ऐसे समय में राजनीति करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ये उचित नहीं है...पूरे देशवासियों को विश्वास है कि पीएम मोदी आतंकवादियों को… pic.twitter.com/vICD2Gv1gs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 29, 2025
यह भी पढ़ें - Controversy: कांग्रेस की 'जिम्मेदारी के समय...गायब' वाली पोस्ट पर बवाल, BJP बोली- 'सिर तन से जुदा' की छवि...
#WATCH | Delhi: On Congress' 'Gayab' post and BJP's attack on it, AICC Chairperson Social Media & Digital Platforms Supriya Shrinate says, "BJP is full of venom and people with such polluted mind that they saw 'sar tan see juda' in a poster. But that (the post) is inspired by the… pic.twitter.com/lSfawxIXyP
— ANI (@ANI) April 29, 2025
कांग्रेस के विवादित पोस्ट में क्या था?
कांग्रेस पार्टी ने आज एक्स (पहले ट्विटर) पर एक बिना सिर वाली तस्वीर पोस्ट की। इसमें लिखा गया कि जिम्मेदारी के समय गायब। पोस्ट में शामिल तस्वीर में बिना सिर वाला शरीर दिखाया गया है। इसमें सिर वाली जगह गायब लिखा हुआ है। जिसे लेकर सियासी गलियारे में बवाल मचा रहा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.