{"_id":"68c40398a68350a60101fa26","slug":"congress-president-kharge-rahul-gandhi-will-go-to-mp-this-training-will-be-done-in-10-days-2025-09-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP NEWS: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे-राहुल गांधी जाएंगे एमपी, नेताओं की लगेगी पाठशाला, 10 दिनों में होगी ये ट्रेनिंग","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
MP NEWS: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे-राहुल गांधी जाएंगे एमपी, नेताओं की लगेगी पाठशाला, 10 दिनों में होगी ये ट्रेनिंग
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: राहुल कुमार
Updated Fri, 12 Sep 2025 04:57 PM IST
विज्ञापन

मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
पूरे देश में संगठन को मजबूत बनाने में जुटी कांग्रेस पार्टी अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं की पाठशाला लगाने जा रही है। गुजरात के बाद पार्टी मध्य प्रदेश में संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों को पार्टी की रीति-नीति और संगठन सृजन के गुर सिखाए जाएंगे। इसमें इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस शिविर के लिए वरिष्ठ नेताओं से समय मांगा है। नेताओं की मंजूरी मिलने के बाद ही तिथि और स्थान तय हो जाएगा। लेकिन यह तय है कि यह प्रशिक्षण शिविर दीपावली के बाद यानी अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह या फिर नवंबर माह में होगा। दरअसल, कांग्रेस अपने जिलाध्यक्षों को पावरफुल बनाने के मकसद से इस तरह के ट्रेनिंग शिविर आयोजित कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कई बार मंच से यह बात कह चुके हैं। पार्टी का प्रयास है कि जिले के निर्णय के मामले में जिलाध्यक्ष का निर्णय ही अंतिम हो। उन पर ऊपर से निर्णय न थोपे जाएं। चुनाव में टिकटों का निर्धारण भी इनकी अनुशंसा पर हो।
प्रदेश कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध तरीके से इस तरह के कार्यक्रम चल रही है। पहले चरण में विधायकों की ट्रेनिंग हुई थी। अब इसके बाद जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाएगा। ट्रेनिंग में महत्वपूर्ण हिस्सा इस बात का होगा कि कैसे जनता तक मजबूत पहुंच हो। बूथ तक कैसे पार्टी का पूरा नेटवर्क मजबूती के साथ चुनाव तक जनता के मुद्दों को आवाज देता हुआ खड़ा रहे। दस दिनों के इस शिविर में प्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के साथ बूथ की ताकत और कार्यकर्ताओं से व्यवहार हर विषय के बारे में बताया जाएगा। वहीं कांग्रेस पार्टी की गाइडलाइन पर काम करने के साथ आगे का एजेंडा भी बताया जाएगा।
इसके अलावा मध्य प्रदेश के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए अलग से एजेंडा तैयार होगा। इस संगठन सृजन अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर पार्टी का संगठन तैयार करना है। इसको लेकर भी चर्चा होगी। वहीं सभी नेताओं को पार्टी की रीति नीति से भी अवगत करवाया जाएगा। सोशल मीडिया के इस्तेमाल की ट्रेनिंग के अलावा कार्यकर्ताओं को जोड़े रखने, उनसे समन्वय की भी ट्रेनिंग दी जाएगी। कांग्रेस प्रदेश के इंदौर, ग्वालियर या फिर पचमढ़ी में यह शिविर लगा सकती है। इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, हमारे नेता राहुल गांधी पहले ही ये स्पष्ट कर चुके हैं कि जिला अध्यक्षों की भूमिका अब पार्टी में सबसे अहम रहेगी। चुनाव में दावेदारों के चयन प्रक्रिया में भी इनकी भूमिका रहेगी। इनके माध्यम से ही पार्टी में समन्वय होगा। इसलिए मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर प्रस्तावित है। इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। स्थान और समय अभी तय नहीं है। दिवाली के बाद यह शिविर हो सकता है। राष्ट्रीय नेताओं से समय मिलने पर स्थान और तिथि तय की जाएगी।
गुजरात जाएंगे राहुल, प्रदेश से नेता भी जाएंगे
संगठन सूजन के तहत कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर अभी गुजरात के जूनागढ़ में शुरू हुआ। यह दस दिनी शिविर बुधवार से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेगा। इसमें लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। इस शिविर की तैयारियों को देखने के लिए मप्र कांग्रेस के प्रशिक्षण विभाग के पदाधिकारी जाएंगे। वे यहां व्यवस्था व प्रशिक्षण के विषय समझेंगे।गुजरात के बाद मप्र की बारी है।

Trending Videos
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस शिविर के लिए वरिष्ठ नेताओं से समय मांगा है। नेताओं की मंजूरी मिलने के बाद ही तिथि और स्थान तय हो जाएगा। लेकिन यह तय है कि यह प्रशिक्षण शिविर दीपावली के बाद यानी अक्टूबर माह के आखिरी सप्ताह या फिर नवंबर माह में होगा। दरअसल, कांग्रेस अपने जिलाध्यक्षों को पावरफुल बनाने के मकसद से इस तरह के ट्रेनिंग शिविर आयोजित कर रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कई बार मंच से यह बात कह चुके हैं। पार्टी का प्रयास है कि जिले के निर्णय के मामले में जिलाध्यक्ष का निर्णय ही अंतिम हो। उन पर ऊपर से निर्णय न थोपे जाएं। चुनाव में टिकटों का निर्धारण भी इनकी अनुशंसा पर हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध तरीके से इस तरह के कार्यक्रम चल रही है। पहले चरण में विधायकों की ट्रेनिंग हुई थी। अब इसके बाद जिला अध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को तैयार किया जाएगा। ट्रेनिंग में महत्वपूर्ण हिस्सा इस बात का होगा कि कैसे जनता तक मजबूत पहुंच हो। बूथ तक कैसे पार्टी का पूरा नेटवर्क मजबूती के साथ चुनाव तक जनता के मुद्दों को आवाज देता हुआ खड़ा रहे। दस दिनों के इस शिविर में प्रदेश में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के साथ बूथ की ताकत और कार्यकर्ताओं से व्यवहार हर विषय के बारे में बताया जाएगा। वहीं कांग्रेस पार्टी की गाइडलाइन पर काम करने के साथ आगे का एजेंडा भी बताया जाएगा।
इसके अलावा मध्य प्रदेश के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए अलग से एजेंडा तैयार होगा। इस संगठन सृजन अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर पार्टी का संगठन तैयार करना है। इसको लेकर भी चर्चा होगी। वहीं सभी नेताओं को पार्टी की रीति नीति से भी अवगत करवाया जाएगा। सोशल मीडिया के इस्तेमाल की ट्रेनिंग के अलावा कार्यकर्ताओं को जोड़े रखने, उनसे समन्वय की भी ट्रेनिंग दी जाएगी। कांग्रेस प्रदेश के इंदौर, ग्वालियर या फिर पचमढ़ी में यह शिविर लगा सकती है। इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, हमारे नेता राहुल गांधी पहले ही ये स्पष्ट कर चुके हैं कि जिला अध्यक्षों की भूमिका अब पार्टी में सबसे अहम रहेगी। चुनाव में दावेदारों के चयन प्रक्रिया में भी इनकी भूमिका रहेगी। इनके माध्यम से ही पार्टी में समन्वय होगा। इसलिए मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर प्रस्तावित है। इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं। स्थान और समय अभी तय नहीं है। दिवाली के बाद यह शिविर हो सकता है। राष्ट्रीय नेताओं से समय मिलने पर स्थान और तिथि तय की जाएगी।
गुजरात जाएंगे राहुल, प्रदेश से नेता भी जाएंगे
संगठन सूजन के तहत कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर अभी गुजरात के जूनागढ़ में शुरू हुआ। यह दस दिनी शिविर बुधवार से शुरू होकर 20 सितंबर तक चलेगा। इसमें लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। इस शिविर की तैयारियों को देखने के लिए मप्र कांग्रेस के प्रशिक्षण विभाग के पदाधिकारी जाएंगे। वे यहां व्यवस्था व प्रशिक्षण के विषय समझेंगे।गुजरात के बाद मप्र की बारी है।