{"_id":"619fb18abd05561fa6072c05","slug":"congress-tmc-and-many-political-parties-will-not-participate-in-the-constitution-day-program-to-be-held-in-central-hall-latest-news-update","type":"story","status":"publish","title_hn":"Constitution Day: कांग्रेस समेत कई पार्टियां सेंट्रल हॉल में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी, पीएम मोदी करेंगे संबोधित","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Constitution Day: कांग्रेस समेत कई पार्टियां सेंट्रल हॉल में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी, पीएम मोदी करेंगे संबोधित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Thu, 25 Nov 2021 09:23 PM IST
विज्ञापन
सार
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के अलावा टीएमसी, राजद, डीएमके, सीपीआई और सीपीआई-एम भी इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं।

पीएम मोदी, सोनिया गांधी और ममता बनर्जी
- फोटो : पीटीआई
विस्तार
कांग्रेस सांसद कल यानी शुक्रवार को संविधान दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे। कार्यक्रम संसद भवन के सेंट्रल हॉल में होना है। सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के अलावा टीएमसी, राजद, डीएमके, सीपीआई और सीपीआई-एम भी इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगी।
विज्ञापन

Trending Videos
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संसद के केंद्रीय कक्ष में शुक्रवार को ‘संविधान दिवस’ पर एक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। संसदीय कार्य मंत्रालय के बयान के अनुसार, राष्ट्रपति अपने संबोधन के बाद संविधान की प्रस्तावना को पढ़ेंगे तथा उनके साथ संविधान की प्रस्तावना को पढ़ने के लिए पूरे देश को आमंत्रित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार संविधान पर निरंतर हमले कर रही है और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई पार्टी के संसदीय मामलों के रणनीतिक समूह की बैठक में यह फैसला किया गया। पिछले साल भी कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी पार्टियों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया था।
माना जा रहा है कि कांग्रेस के साथ कई अन्य विपक्षी दल भी इस कार्यक्रम के बहिष्कार कर सकते हैं। कांग्रेस के नेता विपक्षी दलों के नेताओं के संपर्क में हैं। द्रमुक, शिवसेना, आरएसपी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, भाकपा, माकपा, राजद, झामुमो, आईयूएमएल और कुछ अन्य दल भी इस कार्यक्रम का बहिष्कार कर सकते हैं।