COVID-19 in India: कोरोना फिर हो रहा खतरनाक, देश में एक्टिव केस 3000 पार; बीते 24 घंटों में चार की मौत
देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले एक बड़े संकट की ओर इशारा कर रहे हैं। देश में एक्टिव मामले 3000 पार हो गए हैं। इसमें केरल में सबसे ज्यादा 1,336 मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 685 नए केस और 4 मौतें हुईं। विशेषज्ञों के अनुसार ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण हैं और वे घर पर इलाज ले रहे हैं।

विस्तार
कोरोना वायरस एक बार फिर डराने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में संख्या 3,395 हो गई है, जिसमें केरल में सबसे अधिक 1,336 मामले शामिल हैं। इसके बाद महाराष्ट्र और दिल्ली का स्थान है। यहां क्रमशः 467 और 375 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इतना ही नहीं मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों में ये भी बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में देश में 685 नए केस सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है। ये मौतें दिल्ली, केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की हुई हैं।बता दें कि 22 मई को देश में सिर्फ 257 एक्टिव केस थे, जो 26 मई तक बढ़कर 1,010 हो गए, और अब यह संख्या 3,395 पर पहुंच गई है।

क्या है अन्य राज्यों की स्थिति
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि देश में कोविड-19 की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। संक्रमण की गंभीरता कम है। अधिकांश मरीजों की घर पर ही एकांतवास में रहते हुए देखभाल की जा रही है। फिलहाल, चिंता का कोई कारण नहीं है। 22 मई को देश में 257 सक्रिय मामले थे। 26 मई तक यह आंकड़ा 1,010 हो गया और शनिवार को 3,395 पर पहुंच गया। इसमें केरल के 1,336, महाराष्ट्र के 467, दिल्ली के 375, गुजरात के 265, कर्नाटक के 234, पश्चिम बंगाल के 205, तमिलनाडु के 185 और उत्तर प्रदेश के 117 सक्रिय मामले शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर: कोविड ने राजधानी में पकड़ी रफ्तार; तीन हुई मरने वालों की संख्या
क्या कहना है विशेषज्ञों का, समझिए
देश में बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों में डर का माहौल है। इसको लेकर आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल डॉ राजीव बेहल ने बताया कि कोरोना के जो नए केस सामने आ रहे हैं, वे ऑमिक्रॉन के सबवेरिएंट्स हैं और गंभीर नहीं हैं। इन सबवेरिएंट्स में LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 शामिल हैं, जिनमें पहले तीन सबसे ज्यादा पाए गए हैं। डॉ बेहल ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है, फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है।

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच कर्नाटक सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी
कर्नाटक में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ने शनिवार को एक सार्वजनिक एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा विभाग के आयुक्त की ओर से जारी इस एडवाइजरी में लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और साफ-सफाई का ध्यान रखने की अपील की गई है।
एडवाइजरी में कहा गया है कि सरकार संक्रमण को रोकने, केस की पहचान करने और इलाज देने के लिए लगातार काम कर रही है। जनता से कहा गया है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क जरूर रहें और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों में सहयोग करें।
सावधानियां जरूरी
- भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें
-
लोगों से उचित दूरी बनाए रखें
-
हाथों की सफाई और स्वच्छता का पालन करें
-
बुखार, खांसी, सीने में दर्द या सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
-
विदेश से लौटे यात्रियों की जानकारी स्वास्थ्य कर्मचारियों को दें
-
स्कूलों में बीमार बच्चों को घर पर रखें, लक्षणों की निगरानी करें, स्वच्छता और वेंटिलेशन सुनिश्चित करें।

ओडिशा में कोरोना के दो नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 7 हुई
वहीं दूसरी ओर ओडिशा में कोरोना के दो और नए मरीज मिले हैं, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 7 हो गई है। यह जानकारी राज्य की स्वास्थ्य सचिव अस्वथी एस ने शनिवार को दी। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है और किसी को गंभीर लक्षण नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि आईसीएमआर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल जो कोरोना का वेरिएंट चल रहा है, वह ज्यादा खतरनाक नहीं है और अधिकतर मामलों में लक्षण हल्के हैं। केंद्र सरकार ने अभी तक कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की है, लेकिन सभी को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, खासकर मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए।
ये भी पढ़ें:- बतरस: फिर बढ़ने लगे कोरोना संक्रमण के मामले, क्या बच्चों को लगेगी वैक्सीन? सुनिए विशेष पॉडकास्ट
सरकार बरत रही है पूरी सावधानी
जनस्वास्थ्य निदेशक नीलकंठ मिश्रा ने बताया कि वायरस के फैलाव को रोकने के लिए स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी को कोरोना के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत जांच कराएं और खुद को आइसोलेट करें।