सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   CPM Leader Sitaram Yechury alleges PM is violating MCC but not taking cognizance in it is EC DNA

Politics: ‘पीएम के आचार संहिता उल्लंघन का संज्ञान न लेना चुनाव आयोग के डीएनए में’, सीताराम येचुरी का आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: जलज मिश्रा Updated Sat, 18 May 2024 11:10 PM IST
सार

सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने एक्स पर शनिवार को एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि पीएम मोदी एमसीसी का उल्लंघन कर रहे हैं लेकिन आयोग कार्रवाई नहीं कर रहा क्योंकि वह उसके डीएनए में शामिल है।

विज्ञापन
CPM Leader Sitaram Yechury alleges PM is violating MCC but not taking cognizance in it is EC DNA
सीताराम येचुरी। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विपक्षी इंडी गठबंधन में शामिल सीपीएम ने शनिवार को चुनाव आयोग की आलोचना की। सीपीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं लेकिन इस पर संज्ञान नहीं लेना मौजूदा आयोग के डीएनए में है। सीपीएम ने पीएम मोदी की हालिया बयानों का जिक्र करते हुए चुनाव आयोग की आलोचना की। सीपीएम ने कहा कि आयोग हमारी शिकायत को नजरअंदाज कर देता है।

Trending Videos

पीएम मोदी के इस हालिया बयान पर आपत्ति 
दरअसल, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि अगर इंडी गठबंधन सत्ता में आता है तो वे राम मंदिर पर बुलडोजर चला देंगे। उन्होंने कहा था कि सत्ता में आने पर कांग्रेस और सपा रामलला को एक बार फिर तंबू में भेज देंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

चुनाव आयोग का नारा पूरी तरह से खोखला
सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने एक्स पर शनिवार को एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि पीएम मोदी एमसीसी का उल्लंघन कर रहे हैं लेकिन आयोग कार्रवाई नहीं कर रहा क्योंकि वह उसके डीएनए में शामिल है। येचुरी ने कहा कि छह अप्रैल को अजमेर में, सात अप्रैल को नवादा में, नौ अप्रैल को पीलीभीत में वीडियो साक्ष्य के साक्ष्य के साथ और अखबारें की कतरनों के साथ मैंने आयोग को शिकायत की लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने कहा कि आयोग का नारा- ‘देश का गर्व’ और ‘स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव’ यह सब पूरी तरह से खोखला है। 

चुनाव आयुक्त को हटाने की बात कही
इंडी गठबंधन में ही शामिल शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में एक रैली को संबोधित करते हुए शनिवार को चुनाव आयोग की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में इस बार इंडी गठबंधन सत्ता में आएगा। सत्ता में आने के बाद इंडी गठबंधन चुनाव आयुक्त को घर भेजेगा क्योंकि वे पीएम मोदी के लिए ही काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जो भी कोई पीएम मोदी के लिए काम कर रहा है, उसे बर्खास्त किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed