Cyclone Amphan Live Updates: चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण कोलकाता में 19 लोगों की मौत
{"_id":"5ec5de9b8ebc3e907d0831d3","slug":"cyclone-amphan-live-news-updates-cyclonic-storm-many-killed-in-odisha-and-bengal","type":"live","status":"publish","title_hn":"Cyclone Amphan Live Updates: चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण कोलकाता में 19 लोगों की मौत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता/भुवनेश्वर
Published by: संदीप भट्ट
Updated Thu, 21 May 2020 09:16 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
- चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल में अब तक 72 लोगों की मौत
- चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मचाई तबाही
- एनडीआरएफ ने कहा, ओडिशा से ज्यादा पश्चिम बंगाल में नुकसान हुआ
- मौसम विभाग ने कहा, असम और मेघालय में अगले 12 घंटे तक बारिश हो सकती है।
- एनडीआरएफ ने कहा, केंद्रीय टीमें प्रभावित इलाकों में जाकर नुकसान का आकलन करेंगी।
- प्रभावितों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी: पीएम मोदी
- गृहमंत्री अमित शाह ने नवीन पटनायक और ममता बनर्जी से की बात
- उपराष्ट्रपति ने चक्रवाती तूफान से मरने वालों की मौत पर जताया शोक
- बांग्लादेश में अम्फान की वजह से कम से कम सात लोगों की मौत
चक्रवात अम्फान ने मचाई तबाही
- फोटो : ANI
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
11:00 PM, 21-May-2020
चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण कोलकाता में 19 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल पुलिस के मुताबिक चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण कोलकाता में 19 लोगों की मौत हो गई।
19 deaths have been reported in Kolkata due to cyclone Amphan: Kolkata Police, West Bengal
— ANI (@ANI) May 21, 2020
09:16 PM, 21-May-2020
ईस्ट मिदनापुर के कलगछिया गांव में अम्फान ने मचाई तबाही
ईस्ट मिदनापुर के कलगछिया गांव में चक्रवाती तूफान अम्फान ने मचाई तबाही, जड़ से उखड़ गए पेड़ और कई मकान हुए क्षतिग्रस्त।
West Bengal: Severe damage caused to houses and trees uprooted in Kalagachia village of East Medinipur District due to #CycloneAmphan pic.twitter.com/n6ZO7W1XMN
— ANI (@ANI) May 21, 2020
08:56 PM, 21-May-2020
एनडीआरएफ की दो टीमों को आज पुणे से कोलकाता भेजा गया
एनडीआरएफ की दो टीमों को आज भारतीय वायु सेना के विमान से पुणे से कोलकाता लाया गया।
#CycloneAmphan: 2 teams of National Disaster Response Force were airlifted by an Indian Air Force aircraft to Kolkata, West Bengal from Pune, Maharashtra, today. pic.twitter.com/vDHxacSXGf
— ANI (@ANI) May 21, 2020
08:43 PM, 21-May-2020
प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे।Prime Minister Narendra Modi to undertake aerial survey of cyclone-affected areas on Friday: Official sources
— Press Trust of India (@PTI_News) May 21, 2020
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अम्फान से प्रभावित जिलों का किया हवाई सर्वेक्षण
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज राज्य में चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया।
Odisha Chief Minister Naveen Patnaik today took an aerial survey of districts affected by the #CycloneAmaphan in the state. pic.twitter.com/qcizHro5oD
— ANI (@ANI) May 21, 2020
अम्फान चक्रवात के बाद फिर से कोलकाता एयरपोर्ट फिर से शुरू
अम्फान चक्रवात के बाद फिर से कोलकाता एयरपोर्ट पर दोपहर 12 बजे से संचालन शुरू हुआ। आज दोपहर 2:31 बजे के आसपास रूस से भारतीयों को निकालने वाला एयर इंडिया का विमान लैंड हुआ।


विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विभाग ने क्या कहाः
- आज किसी भी इलाके में बहुत तेज हवाओं की आशंका नहीं है।
- पश्चिम बंगाल के पूर्वी क्षेत्र में इतनी हवा हो सकती है जिससे छोटे- मोटे पेड़ों को नुकसान पहुंच सकता है।
- फिलहाल हवा की वजह से कोई ज्यादा नुकसान होने का अनुमान नहीं है।
- भारतीय मौसम विभाग ने जिस तरह से भविष्यवाणी की और सटीक साबित हुई।
- सारे पूर्वानुमान सही साबित हुए हैं। 60 घंटे पहले जो पूर्वानुमान किया गया उसी ट्रैक पर साइक्लोन दिखाई दिया।
- असम और मेघालय में अगले 12 घंटे तक बारिश हो सकती है।
- यहां 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी लेकिन इससे ज्यादा नुकसान नहीं होने वाला है।
एनडीआरएफ ने क्या कहाः-
- पश्चिम बंगाल में करीब पांच लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
- हम लगातार जमीनी स्तर पर काम करते रहेंगे।
- जान माल का नुकसान कम से कम होने का अनुमान
- चक्रवात का कल ओडिशा में लैंडफॉल हुआ, उसके बाद पश्चिम बंगाल में।
- आज नेशनल क्राइसिस कमिटी की बैठक हुई।
- बैठक में चक्रवात 'अम्फान' को समीक्षा की गई।
- कोलकाता में एयरपोर्ट रोड को कल रात में ही साफ किया।
- अगर और टीमों की जरूरत हुोगी तो हम वो भी दे सकते हैं।
- ओडिशा में चक्रवात से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।
- केंद्रीय टीमें प्रभावित इलाकों में जाकर नुकसान का आकलन करेंगी।
- हुगली, नंदीग्राम, हावड़ा और पूर्वी मिदनापुर के इलाके ज्यादा प्रभावित हुए।
- पश्चिम बंगाल के नुकासान का जायजा गृह मंत्रालय की टीम लेगी और जो जरूरत होगी मदद की जाएगी।
- पश्चिम बंगाल को चार और एनडीआरएफ की टीमों की जरूरत है।
- सरकार ने चार टीमें भेजने का फैसला किया है।
- ओडिशा में 48 घंटे में सभी प्रभावित जिले में जन जीवन सामान्य हो जाएगा।
एक छोटा प्राइवेट विमान जो हैंगर में खड़ा था, क्षतिग्रस्त हुआ है- राजीव बंसल
अम्फान के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर खड़े हमारे दो विमानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हैंगर को थोड़ा नुकसान पहुंचा है। एक छोटा प्राइवेट विमान जो हैंगर में खड़ा था, क्षतिग्रस्त हुआ है: एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) राजीव बंसल
अम्फान में मरने वालों के परिवारों को 2.5 लाख रुपये के मुआवजे का एलान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवाती तूफान अम्फान में मरने वालों के परिवारों को 2.5 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है।