सब्सक्राइब करें

Cyclone Amphan Live Updates: चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण कोलकाता में 19 लोगों की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता/भुवनेश्वर Published by: संदीप भट्ट Updated Thu, 21 May 2020 09:16 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

  • चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल में अब तक 72 लोगों की मौत 
  • चक्रवाती तूफान अम्फान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मचाई तबाही
  • एनडीआरएफ ने कहा, ओडिशा से ज्यादा पश्चिम बंगाल में नुकसान हुआ
  • मौसम विभाग ने कहा, असम और मेघालय में अगले 12 घंटे तक बारिश हो सकती है।
  • एनडीआरएफ ने कहा, केंद्रीय टीमें प्रभावित इलाकों में जाकर नुकसान का आकलन करेंगी।
  • प्रभावितों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी: पीएम मोदी
  • गृहमंत्री अमित शाह ने नवीन पटनायक और ममता बनर्जी से की बात
  • उपराष्ट्रपति ने चक्रवाती तूफान से मरने वालों की मौत पर जताया शोक 
  • बांग्लादेश में अम्फान की वजह से कम से कम सात लोगों की मौत

Cyclone Amphan Tracker, Weather Forecast Live News Updates in Hindi: Cyclone Amphan Live News Updates Cyclonic storm Many killed in Odisha and Bengal
चक्रवात अम्फान ने मचाई तबाही - फोटो : ANI
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

11:00 PM, 21-May-2020

चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण कोलकाता में 19 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल पुलिस के मुताबिक चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण कोलकाता में 19 लोगों की मौत हो गई।

09:16 PM, 21-May-2020

ईस्ट मिदनापुर के कलगछिया गांव में अम्फान ने मचाई तबाही

ईस्ट मिदनापुर के कलगछिया गांव में चक्रवाती तूफान अम्फान ने मचाई तबाही, जड़ से उखड़ गए पेड़ और कई मकान हुए क्षतिग्रस्त।
 
08:56 PM, 21-May-2020

एनडीआरएफ की दो टीमों को आज पुणे से कोलकाता भेजा गया

एनडीआरएफ की दो टीमों को आज भारतीय वायु सेना के विमान से पुणे से कोलकाता लाया गया।
 
08:43 PM, 21-May-2020

प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे। 
 

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अम्फान से प्रभावित जिलों का किया हवाई सर्वेक्षण

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज राज्य में चक्रवाती तूफान अम्फान से प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया।
 

अम्फान चक्रवात के बाद फिर से कोलकाता एयरपोर्ट फिर से शुरू

अम्फान चक्रवात के बाद फिर से कोलकाता एयरपोर्ट पर दोपहर 12 बजे से संचालन शुरू हुआ। आज दोपहर 2:31 बजे के आसपास रूस से भारतीयों को निकालने वाला एयर इंडिया का विमान लैंड हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

मौसम विभाग ने क्या कहाः

  • आज किसी भी इलाके में बहुत तेज हवाओं की आशंका नहीं है।
  • पश्चिम बंगाल के पूर्वी क्षेत्र में इतनी हवा हो सकती है जिससे छोटे- मोटे पेड़ों को नुकसान पहुंच सकता है।
  • फिलहाल हवा की वजह से कोई ज्यादा नुकसान होने का अनुमान नहीं है।
  • भारतीय मौसम विभाग ने जिस तरह से भविष्यवाणी की और सटीक साबित हुई।
  • सारे पूर्वानुमान सही साबित हुए हैं। 60 घंटे पहले जो पूर्वानुमान किया गया उसी ट्रैक पर साइक्लोन दिखाई दिया।
  • असम और मेघालय में अगले 12 घंटे तक बारिश हो सकती है। 
  • यहां 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी लेकिन इससे ज्यादा नुकसान नहीं होने वाला है।

एनडीआरएफ ने क्या कहाः-

  • पश्चिम बंगाल में करीब पांच लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
  • हम लगातार जमीनी स्तर पर काम करते रहेंगे।
  • जान माल का नुकसान कम से कम होने का अनुमान
  • चक्रवात का कल ओडिशा में लैंडफॉल हुआ, उसके बाद पश्चिम बंगाल में।
  • आज नेशनल क्राइसिस कमिटी की बैठक हुई।
  • बैठक में चक्रवात 'अम्फान' को समीक्षा की गई।
  • कोलकाता में एयरपोर्ट रोड को कल रात में ही साफ किया।
  • अगर और टीमों की जरूरत हुोगी तो हम वो भी दे सकते हैं।
  • ओडिशा में चक्रवात से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।
  • केंद्रीय टीमें प्रभावित इलाकों में जाकर नुकसान का आकलन करेंगी।
  • हुगली, नंदीग्राम, हावड़ा और पूर्वी मिदनापुर के इलाके ज्यादा प्रभावित हुए।
  • पश्चिम बंगाल के नुकासान का जायजा गृह मंत्रालय की टीम लेगी और जो जरूरत होगी मदद की जाएगी।
  • पश्चिम बंगाल को चार और एनडीआरएफ की टीमों की जरूरत है।
  • सरकार ने चार टीमें भेजने का फैसला किया है।
  • ओडिशा में 48 घंटे में सभी प्रभावित जिले में जन जीवन सामान्य हो जाएगा।

एक छोटा प्राइवेट विमान जो हैंगर में खड़ा था, क्षतिग्रस्त हुआ है- राजीव बंसल

अम्फान के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर खड़े हमारे दो विमानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हैंगर को थोड़ा नुकसान पहुंचा है। एक छोटा प्राइवेट विमान जो हैंगर में खड़ा था, क्षतिग्रस्त हुआ है: एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) राजीव बंसल

अम्फान में मरने वालों के परिवारों को 2.5 लाख रुपये के मुआवजे का एलान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवाती तूफान अम्फान में मरने वालों के परिवारों को 2.5 लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया है। 

 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed