{"_id":"6485166e49dbe2f3270fc8e7","slug":"cyclone-biparjoy-news-updates-fishermen-warned-not-to-go-to-sea-2023-06-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Biparjoy: चक्रवात ‘बिपरजॉय’ छह घंटों में होगा गंभीर, मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Biparjoy: चक्रवात ‘बिपरजॉय’ छह घंटों में होगा गंभीर, मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 11 Jun 2023 06:03 AM IST
सार
आईएमडी ने कहा कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के अगले 12 घंटों के दौरान एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
अरब सागर में इस साल उठने वाला पहला चक्रवात ‘बिपरजॉय’ अगले छह घंटे के दौरान अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। हालांकि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मौजूदा पूर्वानुमान के अनुसार, इसके गुजरात के तट से टकराने की संभावना नहीं है। चक्रवात के पोरबंदर तट से 200-300 किमी की दूरी से गुजरने की संभावना है।
Trending Videos
हालांकि अगले पांच दिनों में पश्चिमी राज्य में आंधी और तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही तेज बारिश भी हो सकती है। अपने ताजा पूर्वानुमान में, आईएमडी ने कहा कि बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के अगले 6 घंटों के दौरान एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने से पहले, अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईएमडी के अनुसार, बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान (वीएससीएस) बिपारजॉय के लगभग उत्तर की ओर बढ़ने और 15 जून को एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पाकिस्तान और सौराष्ट्र और कच्छ के तटों के पास पहुंचने की बहुत संभावना है।
अगले 5 दिनों में तटीय जिलों में हो सकती है बारिश, चलेंगी तेज हवाएं, गुजरात के तट से टकराने की संभावना नहीं
चक्रवाती तूफान वर्तमान में पोरबंदर से 600 किमी दूर है। जैसे-जैसे यह करीब आएगा, पोर्ट सिग्नल चेतावनी उसके अनुसाद बदल जाएगी। अहमदाबाद आईएमडी केंद्र के निदेशक मनोरमा मोहंती के अनुसार, चक्रवात के पोरबंदर से 200-300 किमी और नलिया (कच्छ) से 200 किमी की दूरी से गुजरने की संभावना है।
मछुआरों को अगले पांच दिन समुद्र में न जाने की चेतावनी
मोहंती ने कहा कि मछुआरों को अगले पांच दिनों के दौरान अरब सागर में न जाने की चेतावनी दी गई है और मछली पकड़ने की सभी गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है। चक्रवात उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है। अगले 24 घंटों में इसकी गति बदलकर उत्तर पूर्व की ओर होने की संभावना है। इसके बाद चक्रवात की गति उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर होगी।