सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Cyclone Montha hits Andhra coast, rain strong winds in several districts 67 trains cancelled

Cyclone Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा ने आंध्र तट पर दी दस्तक, कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं; 67 ट्रेनें रद्द

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अमरावती Published by: हिमांशु चंदेल Updated Mon, 27 Oct 2025 08:31 PM IST
सार

चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में लैंडफॉल शुरू किया। काकीनाडा और विशाखापत्तनम के आसपास तेज हवाओं और बारिश का दौर जारी है। प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।

विज्ञापन
Cyclone Montha hits Andhra coast, rain strong winds in several districts 67 trains cancelled
चक्रवाती तूफान मोंथा - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ ने सोमवार शाम तटीय इलाकों में लैंडफॉल शुरू कर दिया। राज्य के कई तटीय जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, जबकि रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए दर्जनों ट्रेनों को रद्द कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, तूफान मंगलवार तक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल सकता है।
Trending Videos


आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक प्रखर जैन ने बताया कि ‘मोंथा’ का असर तटीय जिलों में शुरू हो गया है। विशाखापत्तनम के पास 560 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह तूफान पिछले छह घंटों में 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ा है। मंगलवार सुबह तक इसके एक भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि 28 अक्टूबर की शाम या रात तक ‘मोंथा’ काकीनाडा तट को पार कर सकता है। अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- 'देश को हर वक्त युद्ध के लिए तैयार रहना होगा', राजनाथ सिंह बोले- हालात कभी भी बदल सकते हैं

तटीय जिलों में अलर्ट और एहतियाती कदम
राज्य सरकार ने विशाखापत्तनम, पूर्वी गोदावरी, काकीनाडा, विजयवाड़ा, गुंटूर, और मछलीपट्टनम जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने राहत और बचाव दलों को सक्रिय कर दिया है। गांवों के निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। स्कूलों और सरकारी दफ्तरों को अगले दो दिनों तक बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। बिजली आपूर्ति बाधित होने और पेड़ों के गिरने की आशंका के चलते स्थानीय निकायों को अतिरिक्त संसाधन मुहैया कराए गए हैं।

यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे का बड़ा फैसला
‘मोंथा’ के खतरे को देखते हुए रेलवे ने 67 ट्रेनों को रद्द करने का ऐलान किया है। इनमें विजयवाड़ा, काकीनाडा, राजमुंद्री, गुंटूर, मछलीपट्टनम, निडादवोलू, नारसापुर और विशाखापत्तनम के बीच चलने वाली अधिकांश यात्री और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी ले लें और किसी भी प्रकार की अनावश्यक यात्रा से बचें।

ये भी पढ़ें- अगर आपके राज्य में होने वाला है SIR तो इन बातों पर दें ध्यान, आसान भाषा में समझें पूरी प्रक्रिया




रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें
रेलवे की सूची के अनुसार, 28 और 29 अक्तूबर को रद्द की गई ट्रेनों में शामिल हैं। विजयवाड़ा-भीमावरम (67281), भीमावरम-निडादवोलू (67283), निडादवोलू-भीमावरम (67284), विजयवाड़ा-राजमुंद्री (67262), गुंटूर-विजयवाड़ा (67230), विजयवाड़ा-काकीनाडा पोर्ट (17257), काकीनाडा पोर्ट-राजमुंद्री (07523), विजयवाड़ा-तेनाली (67221), विजयवाड़ा-मछलीपट्टनम (67265, 67267, 67269), नारसापुर-विजयवाड़ा (67276), और विशाखापत्तनम से जुड़ी कई ट्रेनें जैसे 17267, 17268, 22870, 12740 और 12862। रेलवे ने कहा है कि तूफान के शांत होने के बाद ही ट्रेन सेवाओं को बहाल किया जाएगा।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed