सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Shakti Cyclone Update: IMD Predicts Weakening by Monday, Rain Alert Issued for Maharashtra and Gujarat

Shakti Cyclone: चक्रवात 'शक्ति' के सोमवार तक कमजोर पड़ने का अनुमान, महाराष्ट्र-गुजरात में बारिश का अलर्ट जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Sun, 05 Oct 2025 10:40 AM IST
सार

Shakti Cyclone Tracker : आईएमडी ने चक्रवाती तूफान के प्रभाव से महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में 7 अक्तूबर तक बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में कुछ जगहों पर 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

विज्ञापन
Shakti Cyclone Update: IMD Predicts Weakening by Monday, Rain Alert Issued for Maharashtra and Gujarat
चक्रवात (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मानसून के बाद अरब सागर में उठा सीजन का पहला चक्रवात 'शक्ति' तटीय इलाकों में उथल-पुथल मचा सकता है। चक्रवात के कारण समुद्र में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। चक्रवात शक्ति सोमवार से कमजोर पड़ सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार शाम तक उत्तर-पश्चिम और पश्चिम-मध्य अरब सागर तक पहुंचने के बाद चक्रवात पूर्व की ओर मुड़ना शुरू कर देगा। इसके भारत के तट से टकराने की संभावना कम है। इसके बावजूद इसके प्रभाव से महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है, जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

Trending Videos


महाराष्ट्र के कुछ जिलों के लिए चेतावनी
वहीं आईएमडी ने रविवार को कहा कि अगले कुछ दिनों में मुंबई में भारी या मध्यम बारिश होने की संभावना नहीं है। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार और आईएमडी ने मुंबई के कोलाबा इलाके में स्थित बधवार पार्क में शक्ति चक्रवात के आगमन को लेकर अलर्ट जारी किया है। उस इलाके के मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए समुद्र में न जाने का निर्देश दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


आईएमडी ने चक्रवाती तूफान के प्रभाव से महाराष्ट्र के रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में 7 अक्तूबर तक बारिश की चेतावनी दी है। इन जिलों में कुछ जगहों पर 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं जो बढ़कर 65 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती हैं। विदर्भ और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि उत्तर कोंकण के निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। उत्तरी महाराष्ट्र तट पर 5 अक्तूबर तक समुद्र में उथल-पुथल रहने की संभावना है। राज्य सरकार ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा है। स्कूल-कॉलेज बंद करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

तटीय राज्यों में अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि चक्रवात शक्ति अब एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। यह धीरे-धीरे अरब सागर में पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है।  फिलहाल यह गुजरात के द्वारका से लगभग 420 किमी पश्चिम, नलिया से 470 किमी पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम और पाकिस्तान के कराची से 420 किमी दक्षिण-पश्चिम और ओमान के मसिराह से 600 कमी पूर्व-उत्तर-पूर्व में केंद्रित है।

आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान के पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और रविवार तक उत्तर-पश्चिम और समीपवर्ती पश्चिम-मध्य अरब सागर तक पहुंचने की संभावना है। विभाग ने यह भी कहा कि शक्ति सोमवार सुबह से पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा तथा धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा। इसके प्रभाव से, गुजरात-उत्तरी महाराष्ट्र तट और पाकिस्तान तट पर रविवार तक समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब हो सकती है। इसको देखते हुए तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़ें: Cough Syrups Death Case: कफ सिरप से हुई मौतों पर केंद्र सरकार सख्त, आज राज्यों के साथ स्वास्थ्य सचिव की बैठक

गुजरात के छह जिलों में बारिश के आसार
आईएमडी ने कहा कि चक्रवात शक्ति के सोमवार सुबह गुजरात की तरफ मुड़ने और पूर्व-उत्तर-पूर्व की दिशा में बढ़ने और इसके कमजोर पड़ने की संभावना है। लेकिन इसके प्रभाव से समुद्र में ऊंची लहरे उठेंगी। 8 अक्तूबर को गुजरात के द्वारका, जामनगर, पोरबंदर, सूरत, नवसारी और वलसाड जिलों में मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है। मछुआरों को अगले 5 दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

श्रीलंका ने सुझाया नाम शक्ति
श्रीलंका की सलाह पर चक्रवात का नाम शक्ति रखा गया है। अरब सागर में उठने वाले चक्रवाती तूफानों के नाम बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के तट पर बसे 13 देशों की ओर से बारी-बारी से सुझाए जाते हैं। पिछले कुछ वर्षों में अरब सागर में ताउते (2021) और बिपरजॉय (2023) जैसे तूफान बने थे, लेकिन बंगाल की खाड़ी की तुलना में अरब सागर में कम चक्रवात आते हैं।

Cyclone Shakti: सोमवार तक कमजोर हो सकता है चक्रवात 'शक्ति', इन राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश का जताया अनुमान
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed