सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Cyclone Vayu is likely to recurve and hit Kutch coast of Gujarat by 17th June

'वायु’ चक्रवात ने फिर बदला रास्ता, गुजरात के कच्छ की तरफ बढ़ा तूफान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Sneha Baluni Updated Sat, 15 Jun 2019 02:18 PM IST
विज्ञापन
Cyclone Vayu is likely to recurve and hit Kutch coast of Gujarat by 17th June
चक्रवाती तूफान वायु (फाइल फोटो) - फोटो : ANI
विज्ञापन

गुजरात के तटीय जिलों पर ‘वायु’ चक्रवात से तबाही का खतरा फिर से मंडराने लगा है। गुरुवार को पश्चिम की तरफ मुड़ गया वायु रविवार को फिर से पलटी मार सकता है। केंद्रीय भूविज्ञान मंत्रालय ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि इसके चलते वायु के गुजरात के कच्छ इलाके से टकराने की संभावना बन गई है। मंत्रालय के सचिव एम राजीवन ने कहा, 'वायु 16 जून को वापस आ सकता है और 17-18 जून के बीच गुजरात के कच्छ से टकरा सकता है। हालांकि तूफान की तीव्रता कम होने की संभावना है और इससे हानि कम होगी।'

Trending Videos


मौसम विभाग के अनुसार तूफान वायु दीव से लगभग 390 किमी पश्चिम और पोरबंदर से 280 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में पहुंच गया है। यह वर्तमान में तट से दूर जाते हुए पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। इससे पहले शुक्रवार सुबह गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने खतरा टल जाने की घोषणा करते हुए तटीय इलाकों से शिफ्ट किए गए 2.75 लाख लोगों से घर लौटने की अपील की थी। मुख्यमंत्री ने गांधीनगर में एक बैठक के दौरान शीर्ष अधिकारियों को प्रभावित लोगों की घर वापसी की व्यवस्था करने के आदेश दिए थे। साथ ही अगले तीन दिन तक इन सभी को दैनिक खर्च देने के लिए सरकार की तरफ से करीब 5.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की भी घोषणा की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


भारतीय मौसम विभाग ने भी अपनी ताजा रिपोर्ट में चक्रवात के धीरे-धीरे तटीय इलाके से दूर होने की बात कही थी। राजीवन ने कहा कि रास्ता बदलकर लौटने पर वायु एक सामान्य समुद्री तूफान की तरह ही तटीय इलाकों से टकराएगा। उन्होंने बताया कि इस बारे में गुजरात सरकार को भी चेतावनी जारी कर दी गई है। 

चक्रवात का दिखा प्रभाव, सोमनाथ में हुई 5 इंच बारिश

भले ही चक्रवात ने गुजरात के तटीय इलाकों में प्रवेश नहीं किया, लेकिन इसका प्रभाव क्षेत्र काफी बड़े दायरे में होने के कारण हल्का असर गुजरात के 10 तटीय जिलों में देखने को मिला। इन सभी जिलों में भारी बारिश हुई। करीब 114 तटीय तहसीलों में गुरुवार से शुक्रवार तक करीब 6 इंच, जबकि गिर-सोमनाथ जिले की तलाला तहसील में करीब 5 इंच  बारिश दर्ज की गई।

वायु के कारण दो दिन में प्रभावित हुईं 180 ट्रेन : रेलवे

भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात में वायु चक्रवात की संभावना के चलते पिछले दो दिन में तकरीबन 180 ट्रेन प्रभावित हुईं। इनमें से 132 ट्रेन पूरी तरह रद्द कर दी गईं, जबकि 54 ट्रेन को बीच में ही रोक दिया गया।   



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed