{"_id":"5d81d5cb8ebc3e93c6338064","slug":"delhi-airport-becomes-the-twelfth-largest-airport-in-the-world-in-terms-of-number-of-passengers","type":"story","status":"publish","title_hn":"यात्रियों की संख्या के मामले में दुनिया का 12वां सबसे बड़ा हवाई अड्डा बना दिल्ली एयरपोर्ट","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
यात्रियों की संख्या के मामले में दुनिया का 12वां सबसे बड़ा हवाई अड्डा बना दिल्ली एयरपोर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिल्पा ठाकुर
Updated Wed, 18 Sep 2019 12:29 PM IST
विज्ञापन
दिल्ली हवाई अड्डा
- फोटो : File Photo
विज्ञापन
दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यात्रियों की संख्या के लिहाज से दुनिया में 12वें स्थान पर पहुंच गया है। ये जानकारी एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की मंगलवार को जारी रिपोर्ट में दी गई है। वहीं अगर पहले स्थान की बात करें तो इसपर अमेरिका का हार्ट्सफील्ड-जैकसन अटलांटा हवाई अड्डा है।
Trending Videos
ये हवाई अड्डा 10.74 करोड़ यात्रियों की संख्या के लिहाज से इस स्थान पर है। वहीं 10.10 करोड़ यात्रियों के साथ बीजिंग कैपिटल दूसरे स्थान पर और दुबई इंटरनेशनल 8.91 करोड़ यात्रियों के साथ तीसरे स्थान पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें दिल्ली एयरपोर्ट ने चार अंकों की छलांग की लगाकर 12वां स्थान हासिल किया है। यहां यात्रियों की संख्या साल 2017 की तुलना में 10.2 फीसदी बढ़कर 2018 में 6.99 करोड़ पर पहुंच गई है। ये हवाई अड्डा 2017 में 16वें स्थान पर था। टॉप 20 में जगह बनाने वाला ये भारत का एकमात्र हवाई अड्डा है।
वहीं अगर अन्य हवाई अड्डों की बात करें तो बंगलूरू हवाई अड्डे पर बीते साल यात्रियों की संख्या 29.1 फीसदी से बढ़कर 3.23 करोड़ पर पहुंच गई। हैदराबाद हवाई अड्डा 21.9 फीसदी की वृद्धि के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि बीते वर्ष यहां यात्रियों की आवाजाही 2.09 करोड़ थी।
दिल्ली हवाई अड्डा विमानों की आवाजाही के लिहाज से 13वें स्थान पर है। जबकि 2017 में यह इस मामले में 21वें स्थान पर था। बीते साल यहां कुल 4,80,707 लैंडिंग और टेकऑफ हुए और इसकी वृद्धि दर 7.3 फीसदी रही है। एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल की महानिदेशक एंजेला गिटेन्स का कहना है कि उदार विमानन बाजार की तरफ भारत ने जो कदम बढ़ाया है, उससे यह सबसे तेजी से बढ़ने वाले बाजारों में से एक बन गया है।