सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Delhi Assembly Election 2025 BJP vs AAP vs Congress Election Promises and Manifesto comparison Women students

भाजपा vs आप vs कांग्रेस: दिल्ली में बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं के लिए किसका-क्या वादा; क्या होगा मुफ्त, जानें

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Fri, 17 Jan 2025 07:52 PM IST
सार
दिल्ली में पहले से सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने जनता को और क्या नई रेवड़िया देने की बात कही है? कांग्रेस ने किस तरह आप की इन योजनाओं का जवाब देने के लिए अपनी योजनाएं सामने रखी हैं? साथ ही भाजपा का 'संकल्प पत्र' सामने आने के बाद अब इन तीनों मुख्य दलों की योजनाओं की क्या तुलना है? आइये जानते हैं...
विज्ञापन
loader
Delhi Assembly Election 2025 BJP vs AAP vs Congress Election Promises and Manifesto comparison Women students
भाजपा-आप और कांग्रेस के बड़े एलान। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया। भाजपा के चुनावी वादों के सामने आते ही अब इनकी तुलना आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के वादों से होने लगी है। ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर दिल्ली में पहले से सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने जनता को और क्या नई रेवड़िया देने की बात कही है? कांग्रेस ने आप की इन योजनाओं के जवाब में कौन सी योजनाएं सामने रखी हैं? आइये जानते हैं...

1. महिलाओं के लिए

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में महिलाओं के लिए वादे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में महिलाओं के लिए वादे। - फोटो : अमर उजाला
i). भाजपा
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महिला समृद्धि योजना के तहत प्रति महीने महिलाओं को 2500 रुपये देने का वादा किया है। बीपीएल परिवार की महिलाओं को गैस सिलेंडर में ₹500 की सब्सिडी देने का भी एलान किया है। गर्भवती महिलाओं को एकमुश्त ₹21000 और छह पोषक किट देने के साथ विधवा महिलाओं की पेंशन 2500 से बढ़ाकर 3000 रुपये करने का वादा किया है।

ii). आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी ने अभी आधिकारिक तौर पर अपना घोषणापत्र नहीं निकाला है। हालांकि, पार्टी ने वादों का एक पिटारा पहले ही निकाल दिया। इसमें महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं के लिए पहले हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया गया है। महिलाओं को डीटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा जारी रखने की बात भी कही गई है।

iii). कांग्रेस 
कांग्रेस ने 'प्यारी दीदी' योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर माह 2500 रुपये देने का वादा किया गया है। कांग्रेस का दिल्ली में यह एलान उसी मॉडल पर है जो पार्टी ने कर्नाटक में लागू किया था।

2. बुजुर्गों के लिए

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बुजुर्गों के लिए वादे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बुजुर्गों के लिए वादे। - फोटो : अमर उजाला
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार बुजुर्गों के कल्याण को भी मुद्दा बनाया गया है।  

i) भाजपा
पार्टी ने 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर देने का वादा किया है। इसके अलावा भाजपा की तरफ से 60 से 70 साल के लोगों की पेंशन में अतिरिक्त 500 रुपये की बढ़ोतरी का भी एलान किया गया है। यानी इस वर्ग की पेंशन 2000 रुपये से बढ़कर 2500 रुपये हो जाएगी। इसके अलावा 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को 2500 की जगह 3000 रुपये पेंशन देने का वादा किया गया है।

ii). आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना का एलान किया है। इसके तहत 60 वर्षों के ऊपर के सभी बुजुर्गों को निजी और सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा का एलान। इतना ही नहीं बुजुर्गों के लिए अलग से पेंशन की व्यवस्था करने का भी वादा किया गया है। 

iii). कांग्रेस
कांग्रेस ने फिलहाल इस तरफ कोई एलान नहीं किया है। हालांकि, माना जा रहा है कि राहुल गांधी दिल्ली में एक पदयात्रा कर कुछ और एलान भी कर सकते हैं।
 

3. स्वास्थ्य क्षेत्र

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए किए गए वादे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए किए गए वादे। - फोटो : अमर उजाला
स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर भाजपा और दिल्ली की आम आदमी पार्टी बीते काफी समय से आमने-सामने हैं। दरअसल, दिल्ली में भाजपा की आयुष्मान योजना अब तक लागू नहीं हुई है। इसे लेकर भाजपा लगातार आप पर हमलावर रही है। अब स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े एलान तीनों ही पार्टियों की घोषणा में शामिल हैं।

i). भाजपा
भाजपा ने गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का एलान किया है। इसके तहत दिल्ली सरकार अलग से ₹5,00,000 का बीमा करेगी, वहीं, 5,00,000 का बीमा केंद्र सरकार देगी।

ii). आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी ने इस क्षेत्र में संजीवनी योजना का एलान किया है। हालांकि, इसके तहत अभी फिलहाल बुजुर्गों को ही मुफ्त इलाज का लाभ देने का प्रावधान रखा गया है। संजीवनी योजना के अंतर्गत दिल्ली में 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के इलाज के लिए खर्च की सीमा को तय नहीं की गई है। इलाज के दौरान जितना खर्चा होगा, वह पूरा खर्च सरकार वहन करेगी।

iii). कांग्रेस
कांग्रेस ने दिल्ली में लोगों को स्वास्थ्य क्षेत्र में मुक्त बनाने के लिए हर दिल्लीवासी को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने का एलान किया है। पार्टी ने इस योजना का नाम जीवन रक्षा योजना रखा है। पार्टी ने यह योजना राजस्थान की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के आधार पर तैयार की है। योजना में सभी सरकारी और निजी अस्पताल शामिल होंगे। इसमें कोविड जैसी गंभीर बीमारियों सहित एक हजार से अधिक चिकित्सा प्रक्रियाओं को कवर किया जाएगा। इस योजना के तहत हर उम्र और वर्ग के लोगों को मुफ्त इलाज का हकदार बनाया जाएगा।

4. एलपीजी सिलेंडर

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कम दर चीजों को देने के वादे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कम दर चीजों को देने के वादे। - फोटो : अमर उजाला
दिल्ली में भाजपा और कांग्रेस ने घरेलू स्तर पर महंगाई का सामना कर रहे परिवारों के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर में भी छूट देने का एलान किया है। 

i). भाजपा 
भाजपा ने गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर में 500 रुपये की सब्सिडी देने का वादा किया है। पार्टी की तरफ से गरीब परिवारों को होली और दिवाली पर एक सिलेंडर मुफ्त में भी देने की बात कही गई है।

ii). आम आदमी पार्टी 
आप ने फिलहाल गैस सिलेंडर पर एलान नहीं किया है। हालांकि, उसकी तरफ से घोषणापत्र में इससे जुड़ा एलान हो सकता है। 

iii). कांग्रेस
कांग्रेस ने दिल्लीवासियों के लिए रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में देने का वादा किया है। भाजपा और कांग्रेस के वादे में बड़ा फर्क यह है कि जहां भाजपा सब्सिडी यानी गैस सिलेंडर की जितनी भी कीमत होगी, उसमें 500 रुपये कम कर के देगी। वहीं, कांग्रेस सिलेंडर ही 500 रुपये में देगी, फिर चाहे उसकी कीमत घटे या बढ़े। 

5. छात्र-छात्राओं के लिए

i). भाजपा 
भाजपा ने अपने घोषणापत्र में पिछली सरकार की सेवाएं ही जारी रखने का एलान किया है। पार्टी संकल्प पत्र के अगले चरण में इससे जुड़े एलान कर सकती है।

ii). आम आदमी पार्टी 
आप की तरफ से छात्रों को डीटीसी बसों में यात्रा फ्री। केंद्र की मदद से मेट्रो के किराए में 50% की छूट देने की बात कही है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को मुफ्त शिक्षा देने का वादा भी किया गया है।

iii). कांग्रेस
कांग्रेस ने 'युवा उड़ान योजना' लाने का एलान किया है। इसके गारंटी के तहत कांग्रेस ने दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक 8500 रुपये प्रतिमाह की देने की बात कही है। इस योजना के तहत युवाओं को हर महीने 8500 रुपये मिलेंगे और एक साल की अप्रेंटिसशिप प्रदान की जाएगी।

6. मुफ्त-सस्ती चीजों के वादे

इतना ही नहीं तीनों पार्टियों ने मुफ्त चीजों के एलान की झड़ी लगा दी है। फिर चाहे वह बिजली की बात हो या पानी की। इतना ही नहीं राशन, परिवहन और शिक्षा जगत में भी मुफ्त सुविधाएं देने का वादा किया गया है। 

क). बिजली और पानी

i). भाजपा
भाजपा ने कहा है कि वह दिल्ली में जारी मौजूदा सरकार की योजनाओं को न सिर्फ जारी रखेगी, बल्कि इनमें सुधार भी करेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी यहां पहले से जारी बिजली, पानी से जुड़ी मुफ्त योजनाओं को दोहरा सकती है। हालांकि, इनमें सरकार बनने के बाद कुछ सुधार करने की भी गुंजाइश बनी हुई है। 

ii). आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी दिल्ली में पहले से ही 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी की सुविधा दे रही है। इस बार भी आप ने कहा है कि वह मुफ्त बिजली और 20 हजार लीट पानी मुफ्त देने का वादा जारी रखेगी। 

iii). कांग्रेस
कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी से एक कदम आगे बढ़ते हुए मुफ्त बिजली योजना का दायरा 300 यूनिट तक बढ़ाने का एलान किया है। हालांकि, पानी को लेकर पार्टी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। 

मुफ्त/कम दर पर राशन

i). भाजपा
दूसरी तरफ पार्टी ने वादा किया है कि वह दिल्ली में अटल कैंटीन योजना लॉन्च करेगी, जिसके तहत झुग्गी झोपड़ी इलाके में 5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

ii). आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी ने इस ओर कोई एलान नहीं किया है। हालांकि, दिल्ली में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर रोक नहीं थी और यहां लोग केंद्र की राशन की दुकानों से पांच किलो मुफ्त राशन ले सकते हैं।

iii). कांग्रेस
कांग्रेस ने दिल्लीवासियों को हर महीने राशन किट की व्यवस्था करने का वादा किया। किट में पांच किलो चावल, दो किलो चीनी, छह किलो दाल, एक लीटर तेल और 250 ग्राम चाय पत्ती शामिल होगी। यह राशन किट लोगों को मुफ्त में दी जाएगी। 

7. अन्य एलान

i). भाजपा
भाजपा ने दिव्यांगों को 3000 रुपये पेंशन देने का वादा किया है। 

ii) आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी ने एलान किया है कि वह पानी के गलत बिल माफ करने के लिए एक वन टाइम सेटलमेंट प्लान लाएगी। इसके अलावा पुजारी-ग्रंथी योजना के तहत दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये दिए जाएंगे। आप ने ऑटो चालकों के लिए 10 लाख रुपये का बीमा, उनकी बेटी की शादी में 1 लाख रुपये की सहायता का भी पार्टी ने वादा किया है। इसके अलावा उन्हें यूनिफॉर्म के लिए साल में दो बार 2500-2500 रुपये दिए जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed