{"_id":"67a24112f2b692402d05fbc0","slug":"delhi-assembly-elections-2025-virendra-sachdeva-will-vote-tomorrow-at-7-am-appeals-to-workers-and-supporters-2025-02-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Assembly Elections 2025: कल सुबह सात बजे मतदान करेंगे वीरेंद्र सचदेवा, कार्यकर्ताओं-समर्थकों से की अपील","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi Assembly Elections 2025: कल सुबह सात बजे मतदान करेंगे वीरेंद्र सचदेवा, कार्यकर्ताओं-समर्थकों से की अपील
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Tue, 04 Feb 2025 10:02 PM IST
विज्ञापन
सार
Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बुधवार सुबह सात बजे पूर्वी दिल्ली के एक बूथ पर अपना वोट डालेंगे। पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं-समर्थकों से सुबह सात बजे से ही मतदान कराने की अपील की है।

वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने लिए बेहतर संभावनाओं को देखते हुए भाजपा ने इस बार चुनाव में कड़ी मेहनत की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया है कि चुनाव घोषित होने के बाद से उनके कार्यकर्ताओं ने दिल्ली वासियों के साथ मिलकर 1.25 लाख ड्राइंग रूम बैठकें की हैं। इन माइक्रो लेवल की बैठकों में जनता को यह समझाने का काम किया गया है कि भाजपा का सत्ता में आना दिल्ली के लिए किस तरह बड़ा कदम साबित हो सकता है।
वहीं, आम आदमी पार्टी ने अपना पूरा फोकस महिला मतदाताओं को रिझाने पर लगाया है तो कांग्रेस शीला दीक्षित के शासन काल वाली दिल्ली लाने के वादे के साथ अपना चुनाव प्रचार किया है। अब जनता किसके वादे के साथ जाएगी, यह 8 फरवरी को पता चलेगा जब चुनाव के परिणाम आएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को दिल्ली के लिए वोट डाले जाएंगे।
दलित सीटों का निर्णय किसके साथ
दिल्ली में अनुसूचित जाति के लोगों के लिए 12 सीटें आरक्षित हैं। पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इनमें से सभी सीटों पर जीत हासिल की थी और बड़ी जीत के साथ अपनी सरकार बनाई थी। लेकिन जिस तरह वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने केजरीवाल से अपनी नाराजगी जाहिर की है, और जिस तरह अमृतसर में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ हुआ था, इन वोटरों का रुख किधर रहेगा, यह देखने वाली बात रहेगी। भाजपा ने दावा किया है कि इस बार दलित समुदाय का समर्थन उसके साथ है, जबकि केजरीवाल ने दलित समुदाय के लोगों के लिए सबसे ज्यादा काम करने का दावा करते हुए इन मतदाताओं पर अपना दावा ठोंका है। कांग्रेस ने भी दावा किया है कि भाजपा-आप की राजनीति से परेशान एससी तबका अब उसकी ओर वापस आ रहा है।
कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए सात बजे करूंगा वोट- वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बुधवार सुबह सात बजे पूर्वी दिल्ली के एक बूथ पर अपना वोट डालेंगे। उन्होंने कहा कि अपने वोट के साथ ही वे दिल्ली को कुशासन से मुक्त कराने की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता सफलता के साथ अरविंद केजरीवाल के कुशासन के खिलाफ जनता का साथ मांगेंगे। पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं-समर्थकों से सुबह सात बजे से ही मतदान कराने की अपील की है।

Trending Videos
वहीं, आम आदमी पार्टी ने अपना पूरा फोकस महिला मतदाताओं को रिझाने पर लगाया है तो कांग्रेस शीला दीक्षित के शासन काल वाली दिल्ली लाने के वादे के साथ अपना चुनाव प्रचार किया है। अब जनता किसके वादे के साथ जाएगी, यह 8 फरवरी को पता चलेगा जब चुनाव के परिणाम आएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को दिल्ली के लिए वोट डाले जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
दलित सीटों का निर्णय किसके साथ
दिल्ली में अनुसूचित जाति के लोगों के लिए 12 सीटें आरक्षित हैं। पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इनमें से सभी सीटों पर जीत हासिल की थी और बड़ी जीत के साथ अपनी सरकार बनाई थी। लेकिन जिस तरह वाल्मीकि समुदाय के लोगों ने केजरीवाल से अपनी नाराजगी जाहिर की है, और जिस तरह अमृतसर में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ हुआ था, इन वोटरों का रुख किधर रहेगा, यह देखने वाली बात रहेगी। भाजपा ने दावा किया है कि इस बार दलित समुदाय का समर्थन उसके साथ है, जबकि केजरीवाल ने दलित समुदाय के लोगों के लिए सबसे ज्यादा काम करने का दावा करते हुए इन मतदाताओं पर अपना दावा ठोंका है। कांग्रेस ने भी दावा किया है कि भाजपा-आप की राजनीति से परेशान एससी तबका अब उसकी ओर वापस आ रहा है।
कुशासन से मुक्ति दिलाने के लिए सात बजे करूंगा वोट- वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा बुधवार सुबह सात बजे पूर्वी दिल्ली के एक बूथ पर अपना वोट डालेंगे। उन्होंने कहा कि अपने वोट के साथ ही वे दिल्ली को कुशासन से मुक्त कराने की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता सफलता के साथ अरविंद केजरीवाल के कुशासन के खिलाफ जनता का साथ मांगेंगे। पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं-समर्थकों से सुबह सात बजे से ही मतदान कराने की अपील की है।