Delhi Blast: 'दोषियों को बख्शेंगे नहीं', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सख्त रुख; मांझी बोले- बड़ी साजिश का इशारा
Delhi Lal Qila Blast: दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज में संदिग्ध कार को पार्किंग एरिया में आते-जाते देखा गया है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह बोले सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है और परिणाम जनता के सामने रखे जाएंगे।
विस्तार
देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए धमाके ने पूरे देश को हिला दिया। इस विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़ाकर 12 हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद दिल्ली पुलिस, एनआईए और फोरेंसिक टीमें मौके पर पहुंच गईं और इलाके को सील कर दिया गया है।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सख्त बयान
दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे के जिम्मेदार लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। राजनाथ सिंह ने कहा दिल्ली में कल हुई दुखद घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन समय में शक्ति और धैर्य प्रदान करें।
#WATCH | "I extend my heartfelt condolences to all those who lost their lives in the tragic incident that occurred in Delhi yesterday. I pray to God to grant strength and solace to the bereaved families in this hour of deep grief. I wish to assure my citizens that the country’s… https://t.co/8QQmXlBfZ0 pic.twitter.com/zZ4ytDwcon
— ANI (@ANI) November 11, 2025
उन्होंने आगे कहा देश की प्रमुख जांच एजेंसियां इस घटना की तेज और विस्तृत जांच कर रही हैं। बहुत जल्द जांच की रिपोर्ट जनता के सामने लाई जाएगी। मैं देशवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि इस त्रासदी के दोषियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा।
'आतंक के समर्थकों के लिए देश में कोई जगह नहीं'
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा सरकार ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है। जो भी इसके पीछे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस देश में आतंक के समर्थकों के लिए कोई जगह नहीं है। मैं उन लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजन खोए हैं।
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | Blast near Red Fort Metro Station | Union Minister Nitin Gadkari says, "This is a very unfortunate incident. The government has taken it very seriously, and our government will take strict action against those responsible. There is no place for… pic.twitter.com/3npbtWodjk
— ANI (@ANI) November 11, 2025
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का बदला लेना चाहते थे आतंकी
पूर्व बिहार मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने इस हमले को एक बड़ी साजिश बताया। गया में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा आतंकियों की नजर काफी समय से दिल्ली पर थी। आज वे अपने मकसद में कामयाब हो गए। यह हमला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का बदला लेने के लिए किया गया है।
CJI गवई ने जताई गहरी संवेदना
दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट पर देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है। भारत के मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों और पूरे विधि समुदाय की ओर से पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस घटना पर गहरी चिंता जताई। सीजेआई गवई ने कहा सोमवार शाम दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट में जान गंवाने वालों की मौत से हम सभी बेहद दुखी हैं। हम उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। हमारे विचार और प्रार्थनाएं सभी शोकग्रस्त परिवारों और घायलों के साथ हैं। हम आशा करते हैं कि राष्ट्र की सामूहिक संवेदना और एकजुटता उन्हें इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करेगी।
दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज में संदिग्ध कार को पार्किंग एरिया में आते-जाते देखा गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध कार में केवल एक व्यक्ति था। जांच दल दरियागंज की ओर जाने वाले रूट को ट्रेस कर रहे हैं और 100 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने यूएपीए, विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अमित शाह बोले- 'सभी संभावनाओं की जांच होगी'
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि धमाका सोमवार शाम करीब 6:52 बजे लाल किला के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी एक Hyundai i20 कार में हुआ। उन्होंने कहा 10 मिनट के भीतर दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच और क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंच गई। सभी संभावनाओं की जांच की जा रही है और परिणाम जनता के सामने रखे जाएंगे।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया शाम 6:52 बजे के करीब एक धीमी रफ्तार वाहन लाल बत्ती पर रुका हुआ था। अचानक उसमें विस्फोट हुआ, जिससे आसपास के वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। सभी एजेंसियां मौके पर हैं। कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ घायल हैं।