{"_id":"67a2282c9c563f444005f8ff","slug":"delhi-elections-2025-just-a-day-before-voting-in-delhi-clashes-between-bjp-and-aap-supporters-news-in-hindi-2025-02-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"BJP vs AAP: भाजपा और आम आदमी पार्टी समर्थकों के बीच झड़प, दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर लगाए कई आरोप","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BJP vs AAP: भाजपा और आम आदमी पार्टी समर्थकों के बीच झड़प, दोनों पार्टियों ने एक-दूसरे पर लगाए कई आरोप
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Tue, 04 Feb 2025 08:16 PM IST
सार
दिल्ली में कल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं, इससे पहले भाजपा और आप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी एक सहयोगी से अभद्रता का आरोप लगाते हुए आप नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की और धरना भी दिया। इस दौरान लक्ष्मीनगर में काफी देर तक आवागमन बाधित रहा।
विज्ञापन
भाजपा और आम आदमी पार्टी समर्थकों के बीच झड़प
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से ठीक एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कई जगहों पर झड़प होने की खबर सामने आई हैं। वहीं आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि भाजपा कार्यकर्ता उनके कार्यकर्ताओं को लोगों से संपर्क करने में बाधा पैदा कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच लक्ष्मीनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने उनके साथ मारपीट करने की है। इसके पहले भी एक बार दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया था।
सड़क पर भाजपा का धरना, आवागमन हुआ बाधित
मंगलवार शाम को भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी एक सहयोगी से अभद्रता का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बीबी त्यागी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्वी दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही धरना दे दिया जिससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। हालांकि, बाद में मामला शांति के साथ निपट गया। लेकिन इससे चुनाव के पूर्व ही दोनों दलों के बीच तनाव से प्रशासन सतर्क हो गया है।
कालकाजी और अन्य क्षेत्रों में भी अभद्रता होने का आरोप
इसके पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मारलेना ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा के कार्यकर्ता धमकी देने का काम कर रहे हैं। उन्हें जनता के साथ बात करने और अपनी बात रखने से रोका जा रहा है। आतिशी मारलेना ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग में भी शिकायत की थी। हालांकि, भाजपा ने इसे आम आदमी पार्टी का एक और झूठ बताकर खारिज कर दिया था।
Trending Videos
सड़क पर भाजपा का धरना, आवागमन हुआ बाधित
मंगलवार शाम को भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी एक सहयोगी से अभद्रता का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बीबी त्यागी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्वी दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही धरना दे दिया जिससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। हालांकि, बाद में मामला शांति के साथ निपट गया। लेकिन इससे चुनाव के पूर्व ही दोनों दलों के बीच तनाव से प्रशासन सतर्क हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कालकाजी और अन्य क्षेत्रों में भी अभद्रता होने का आरोप
इसके पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मारलेना ने आरोप लगाया था कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भाजपा के कार्यकर्ता धमकी देने का काम कर रहे हैं। उन्हें जनता के साथ बात करने और अपनी बात रखने से रोका जा रहा है। आतिशी मारलेना ने इसके खिलाफ चुनाव आयोग में भी शिकायत की थी। हालांकि, भाजपा ने इसे आम आदमी पार्टी का एक और झूठ बताकर खारिज कर दिया था।