सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Delhi Excise Case K Kavita in Hyderabad workers showered flowers said truth will prevail

Delhi Excise Case: हैदराबाद में के. कविता का जोरदार स्वागत, कार्यकर्ताओं ने बरसाए फूल, बोलीं- सत्य की जीत होगी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: बशु जैन Updated Wed, 28 Aug 2024 08:46 PM IST
सार

बीआरएस नेता के. कविता ने कहा कि इतिहास ने बार-बार साबित किया है कि सत्य की जीत होती है। मेरे मामले में भी इतिहास ने खुद को दोहराया है। सत्य की जीत होगी, न्याय की जीत होगी और हम राजनीतिक रूप से लड़ना जारी रखेंगे।

विज्ञापन
Delhi Excise Case K Kavita in Hyderabad workers showered flowers said truth will prevail
हैदराबाद में अपने आवास से कार्यकर्ताओं का अभिवादन करतीं बीआरएस की नेता के. कविता। - फोटो : ANI/वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल से बाहर आने के बाद भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता बुधवार को अपने गृह नगर हैदराबाद पहुंचीं। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन पर पुष्पवर्षा की। कार्यकर्ताओं का उत्साह देख के. कविता भी उत्साहित नजर आईं। 

Trending Videos


बीआरएस नेता के. कविता ने कहा कि इतिहास ने बार-बार साबित किया है कि सत्य की जीत होती है। मेरे मामले में भी इतिहास ने खुद को दोहराया है। सत्य की जीत होगी, न्याय की जीत होगी और हम राजनीतिक रूप से लड़ना जारी रखेंगे। कानूनी तौर पर हम लड़ेंगे। भारत हमेशा न्याय और सच्चाई के साथ मजबूती से खड़ा रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं अपने मामले में बिल्कुल बेदाग निकलूंगीं।
विज्ञापन
विज्ञापन




इस दौरान उनके आवास के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम नजर आया। के. कविता के आवास पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाए। साथ ही ढोल नगाड़ों पर जमकर डांस किया। इसके साथ ही मिठाई बांटी गई। के. कविता ने कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और आभार जताया। इसके बाद उन्होंने अपने भाई केटीआर को राखी भी बांधी।  

बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाले में के. कविता पांच महीने से भी ज्यादा समय तक न्यायिक हिरासत में थी। सुप्रीम कोर्ट ने उनको जमानत दी है। जमानत के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तरह के. कविता को भी दस-दस लाख रुपये का मुचलका भरना पड़ा और उन्हें अपना पासपोर्ट भी जमा करना पड़ा। के. कविता को जमानत देते हुए अदालत ने कहा कि मामले से संबंधित साक्ष्य जुटा लिए गए हैं, लेकिन अब इस मामले की सुनवाई में लंबा समय लग सकता है, लिहाजा आरोपी को तब तक के लिए जेल में नहीं रखा जा सकता।

क्या है दिल्ली शराब नीति घोटाला
17 नवंबर 2021 को दिल्ली सरकार ने राज्य में नई शराब नीति लागू की। इसके तहत राजधानी में 32 जोन बनाए गए और हर जोन में ज्यादा से ज्यादा 27 दुकानें खुलनी थीं। इस तरह से कुल मिलाकर 849 दुकानें खुलनी थीं। नई शराब नीति में दिल्ली की सभी शराब की दुकानों को प्राइवेट कर दिया गया। इसके पहले दिल्ली में शराब की 60 प्रतिशत दुकानें सरकारी और 40 प्रतिशत प्राइवेट थीं। नई नीति लागू होने के बाद 100 प्रतिशत प्राइवेट हो गईं। सरकार ने तर्क दिया था कि इससे 3,500 करोड़ रुपये का फायदा होगा।

इस शराब नीति के कार्यान्वयन में कथित अनियमितता की शिकायतें आईं जिसके बाद उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की। इसके साथ ही दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 सवालों के घेरे में आ गई। हालांकि, नई शराब नीति को बाद में इसे बनाने और इसके कार्यान्वयन में अनियमितताओं के आरोपों के बीच रद्द कर दिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed