सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Delhi Service Bill Passed in rajyasabha Opposition got shock Before no confidence motion

दिल्ली सेवा विधेयक: अविश्वास प्रस्ताव से पहले विपक्ष को झटका, उच्च सदन में अल्पमत फिर भी बड़े अंतर से बिल पास

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: जलज मिश्रा Updated Tue, 08 Aug 2023 06:25 AM IST
सार

विधेयक पर मतदान के दौरान तीन सदस्य कपिल सिब्बल, जयंत चौधरी, एचडी देवगौड़ा अनुपस्थित रहे। आप सांसद संजय सिंह निलंबित होने के कारण तो उपसभापति हरिवंश आसन पर होने के कारण वोट नहीं डाल पाए।

विज्ञापन
Delhi Service Bill Passed in rajyasabha Opposition got shock Before no confidence motion
संसद का बजट सत्र - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली सेवा विधेयक मामले में भाजपा ने ऐसे समय में विपक्ष को झटका दिया है, जब मंगलवार से ही लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। उच्च सदन में भाजपा अल्पमत में होने के बावजूद बीजेडी, वाईएसआरसीपी और टीडीपी की सहायता से बड़े अंतर से विधेयक पारित कराने में सफल रही।

Trending Videos

वहीं,  राज्यसभा के पांच सदस्यों ने आप के सांसद राघव चड्ढा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। इन सांसदों ने आरोप लगाया कि चड्ढा ने दिल्ली सेवा बिल पर प्रस्तावित सेलेक्ट कमेटी में उनके जाली हस्ताक्षर किए हैं। इन पांच सांसदों में भाजपा के एस फेंगनोन कोन्याक, नरहरि अमीन और सुधांशु त्रिवेदी, बीजद के सस्मित पात्रा और अन्नाद्रमुक के एम थंबीदुरई शामिल हैं। इन सांसदों ने कहा कि प्रस्तावित सेलेक्ट कमेटी के लिए उनका नाम बिना उनकी सहमति के शामिल किया गया है। गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना को राज्यसभा के साथ फर्जीवाड़ा करार दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस तरह भाजपा ने बिगाड़ा विपक्ष का खेल
विधेयक पर मतदान के दौरान तीन सदस्य कपिल सिब्बल, जयंत चौधरी, एचडी देवगौड़ा अनुपस्थित रहे। आप सांसद संजय सिंह निलंबित होने के कारण तो उपसभापति हरिवंश आसन पर होने के कारण वोट नहीं डाल पाए। इसके बावजूद भाजपा को विधेयक पर 131 सदस्यों का समर्थन मिला। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी और आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआरसीपी ने पहले ही केंद्र सरकार के समर्थन का एलान किया था। दोनों पार्टियों के राज्यसभा में 9-9 सदस्य हैं। इन्हें मिलाकर भाजपा को 128 सांसदों का समर्थन मिला। इसके अलावा बिल को टीडीपी के एक सांसद का समर्थन मिला। इसके अलावा विधेयक को दो अन्य सांसदों का भी समर्थन हासिल हुआ।

ये है गणित

कुल सीटें 245, खाली 07, वर्तमान 238, बहुमत का आंकड़ा 120, राजग 110, विपक्षी इंडिया 99, अन्य 29

एनडीए : बीजेपी- 92, एआईएडीएमके- 04, एजीपी- 01, एमएनएफ- 01, एनपीपी- 01, पीएमके- 01, आरपीआई- 01, एसडीएफ- 01, टीएमसी-01, यूपीपीएल- 01, इंडिपेंडेंट- 01, नॉमिनेटेड- 05

विपक्षी दल: कांग्रेस- 31, तृणमूल- 13, आप- 10, डीएमके- 10, राजद-06, सीपीआईएम- 05, जेडीयू- 05, एनसीपी- 04, सपा- 03, उद्धव शिवसेना- 03, सीपीआई-02, झामुमो- 02, आईयूएमल- 01, केरल कांग्रेस एम- 01, एमडीएमके- 01, रालोद- 01, इंडिपेंडेंट- 01

अन्य में कौन-कौन पार्टियां: बीजेडी- 09, वाईएसआरसीपी- 09, बीआरएस- 07, बसपा- 01, जेडीएस- 01, टीडीपी- 01, इंडिपेंडेंट- 01

अब जदयू पर नजर
जदयू ने पहली बार राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश को भी व्हिप जारी किया था। मतदान के दौरान उपसभापति हरिवंश आसन पर थे ऐसे में वह वोट नहीं कर पाए। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जदयू हरिवंश के मामले में क्या रुख अपनाती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed