सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Dima Hasao mine accident CM Himanta Sarma said work is going on to remove water to save the miners Updates

दीमा हसाओ खदान हादसा: नेपाल के एक श्रमिक की मौत, सीएम बोले- खनिकों को बचाने के लिए पानी निकालने का काम जारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 11 Jan 2025 02:34 AM IST
विज्ञापन
सार

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि सोमवार को खदान में पानी भर जाने के बाद भागने वाले श्रमिकों के मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक, नेपाल के एक मजदूर का शव खदान से निकाला गया है।

Dima Hasao mine accident CM Himanta Sarma said work is going on to remove water to save the miners Updates
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

असम के दीमा हसाओ जिले में छह जनवरी से फंसे आठ खनिकों को बचाने के लिए शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पानी निकालने का काम जारी रहा। इसी बीच मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस खदान को 12 साल पहले बंद घोषित किया गया था और यह अवैध नहीं है जैसा पहले संदेह था।
loader
Trending Videos


खदान अवैध नहीं- सरमा
कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सरमा ने कहा कि छह जनवरी के दिन खदान में पहली बार कोयला निकालने के लिए मजदूर घुसे थे (जब खदान को बंद घोषित कर दिया गया था)। उन्होंने कहा कि खदान 12 साल पहले बंद कर दी गई थी और तीन साल पहले तक यह कानूनी तौर पर असम खनिज विकास निगम के अधीन थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सोमवार को खदान में पानी भर जाने के बाद भागने वाले श्रमिकों के मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब तक, नेपाल के एक मजदूर का शव खदान से निकाला गया है। हालांकि खदान 340 फीट गहरी है और सेना तथा नौसेना के गोताखोर लगातार दूसरे दिन भी पानी निकालने के काम के कारण खदान में नहीं जा सके।

बचाव अभियान में सफलता की जताई उम्मीद
सीएम सरमा ने कहा कि पानी निकालने के बाद ही बचाव अभियान में सफलता की उम्मीद है। इसके लिए एक नई मशीन नागपुर से लाई गई है, जो शनिवार से काम शुरू करेगी। अगर यह मशीन ठीक से काम करती है तो पानी शाम तक साफ हो सकता है अन्यथा पिछले दो दिनों से काम कर रही मशीन से पानी निकालने का काम जारी रहेगा।

बता दें कि गुवाहाटी से करीब 250 किलोमीटर दूर उमरंगसो इलाके की 3 किलो कोयला खदान में अचानक पानी भर जाने के कारण नौ मजदूर फंस गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में एक केस दर्ज किया गया है और खदान अवैध प्रतीत होती है। बचाव कार्य में सेना नौसेना, असम राइफल्स, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और नागरिक प्रशासन की टीमें लगी हुई हैं।



मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 9 मजदूरों के परिवार ने अधिकारियों से संपर्क किया है और एक शव बरामद किया गया है। पहले यह बताया गया था कि 11 मजदूर फंसे थे। इस घटना में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खदान से भागे श्रमिकों के नेता हनान लस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले खदान के पट्टाधारक पुनीश नुनिसा को भी हिरासत में लिया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed