EC: दो EPIC नंबर मामले में चुनाव आयोग का पवन खेड़ा को नोटिस; कांग्रेस नेता पर भाजपा ने लगाए थे गंभीर आरोप
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने वोट चोरी पर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए पवन खेड़ा पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया था कि पवन खेड़ा ने दो निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में अपना पंजीकरण करा रखा है। जिसके बाद अब नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी ने पवन खेड़ा को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

विस्तार
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के दो पहचान पत्र नंबर को लेकर अब उनकी मुसीबतें बढ़ने वाली हैं। इस मामले में चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। नई दिल्ली के जिला निर्वाचन कार्यालय ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में अपना पंजीकरण कराने के लिए नोटिस भेजा है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में इस मामले में खेड़ा से जवाब मांगा गया है। निर्वाचन अधिकारी ने उनको 8 सितंबर को सुबह 11 बजे तक का समय दिया है।

नोटिस में क्या कहा गया?
जारी नोटिस में जिला निर्वाचन अधिकारी के हवाले से कहा गया है, 'मेरे संज्ञान में लाया गया है कि आपने अपना नाम एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में पंजीकृत कराया है। जैसा कि आप जानते होंगे कि एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में पंजीकृत होना जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के तहत दंडनीय अपराध है। इसलिए आपको निर्देश दिया जाता है कि आप कारण बताएं कि उक्त अधिनियम के तहत आपके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए।'
कांग्रेस बड़ी वोट चोर, खेड़ो के दो ईपीआईसी नंबरों की जांच करे आयोग: मलवीय
भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा, कांग्रेस बड़ी वोट चोर है। इसीलिए इसके नेता सभी को एक ही ब्रश से कलंकित करना चाहते हैं। उन्होंने वोट चोरी के आरोपों को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा और मांग की कि चुनाव आयोग इस बात की जांच करे कि खेड़ा के पास दो सक्रिय ईपीआईसी नंबर कैसे हैं। इसकी जांच होनी चाहिए कि क्या उन्होंने कई बार मतदान किया, जो चुनावी कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है।
खेड़ा ने किया भाजपा पर पलटवार
वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी इन आरोपों को लेकर भाजपा पर पलटवार किया। खेड़ा ने कहा कि भाजपा ने उन्हें और उनकी पार्टी को निशाना बनाने के फेर में चुनाव आयोग (ईसी) का ही पर्दाफाश किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि अपने सुबह-सुबह के स्टंट से भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने स्वीकार किया है कि चुनाव आयोग मतदाता सूची की शुद्धता बनाए रखने में विफल रहा है।
मालवीय की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए खेड़ा ने कहा, मुझे उनसे ही पता चला कि मेरे पास दूसरा ईपीआईसी कार्ड है। मैंने 2016-17 में इसे हटाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन ऐसा लगता है कि ऐसा नहीं हुआ। इसके लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है।
कांग्रेस नेता ने एक बातचीत में कहा, अनुराग ठाकुर ने जो किया था, अमित मालवीय ने भी वही किया।दोनों हमें निशाना बनाना चाहते थे, लेकिन आखिरकार चुनाव आयोग पर ही हमला कर बैठे। यही मुद्दा हम उठाते रहे हैं, यही राहुल गांधी कह रहे हैं। अब मैं जानना चाहता हू कि क्या दिल्ली में मेरे वोट का दुरुपयोग हुआ और वह भाजपा को चला गया। मुझे इसका सीसीटीवी फुटेज चाहिए।