{"_id":"621c586428468c0b497351ad","slug":"dpiit-webinar-post-budget-on-economic-growth-on-monday-pm-narendra-modi-addresses-webinar-on-pm-gati-shakti","type":"story","status":"publish","title_hn":"DPIIT Webinar: प्रधानमंत्री मोदी बोले- पीएम गति शक्ति से देश के संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग होगा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
DPIIT Webinar: प्रधानमंत्री मोदी बोले- पीएम गति शक्ति से देश के संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग होगा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Mon, 28 Feb 2022 10:36 AM IST
सार
पीएम गतिशक्ति योजना एक एकीकृत योजना है, जो लोगों, वस्तुओं और सेवाओं की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए अंतर को पाटने का काम करेगी। इसका उद्देश्य जीवन की सरलता को बढ़ाना, व्यवसाय करने में सुगमता, व्यवधानों को कम करना और लागत दक्षता के साथ कार्यों को तेजी से पूरा करना है।
विज्ञापन
पीएम नरेंद्र मोदी
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डिपार्टमेंट फॉर प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) के पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम गति शक्ति योजना समेत कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कीं। पीएम मोदी ने कहा कि इस साल के बजट ने 21वीं सदी के भारत के विकास की गति शक्ति निर्धारित कर दी है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित विकास की ये दिशा हमारी अर्थव्यवस्था के सामर्थ्य में असाधारण वृद्धि करेगी। इससे रोजगार की अनेक संभावनाएं बनेगी।
Trending Videos
पीएम गति शक्ति से देश के संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम गति शक्ति से देश के संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग होगा। आज जिस बड़े पैमाने हमारी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर काम कर रही है उसमें पीएम गति शक्ति बहुत बड़ी आवश्यकता है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम गति शक्ति समन्वित तरीके से ढांचागत योजना, क्रियान्वयन और निगरानी का काम करेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश का बहुत बड़ा गुणक प्रभाव होता है
पीएम मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश का बहुत बड़ा गुणक प्रभाव होता है ये ईज ऑफ लिविंग के साथ ही ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को सुधारता है। इससे सभी सेक्टर की आर्थिक उत्पादकता को शक्ति मिलती है। आज जब देश इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को अभूतपूर्व गति दे रहा है उससे आर्थिक गतिविधि और रोजगार बढ़ेंगे।
- Nitin Gadkari (@nitin.gadkari) 28 Feb 2022
पीएम गतिशक्ति हमारे निर्यात में भी मदद करेगी
पीएम मोदी ने कहा कि पीएम गतिशक्ति हमारे निर्यात में भी मदद करेगी और हमारे एमएसएमई को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगी।