सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Due to the excellent track record of Lt. Rawat was made army chief

शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के कारण लेफ्टि. जनरल रावत को बनाया गया सेना प्रमुख

एजेंसी/ नई दिल्ली Updated Mon, 19 Dec 2016 04:13 AM IST
विज्ञापन
Due to the excellent track record of Lt. Rawat was made army chief
- फोटो : AmarUjala
विज्ञापन

दो वरिष्ठ जनरलों की अनदेखी कर लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत को सेना प्रमुख बनाए जाने को लेकर विपक्ष के सवालों से घिरी सरकार ने सफाई दी है। सरकार ने कहा है कि लेफ्टिनेंट रावत का जम्मू-कश्मीर में एलओसी, चीन से लगी सीमा और पूर्वोत्तर में सैकड़ों सैन्य ऑपरेशनों का अनुभव उनके पक्ष में फैसला लेने में सहायक बना।

Trending Videos


रक्षा मंत्रालय से सूत्रों ने यह भी कहा कि सेना प्रमुख की नियुक्ति पूरी तरह से सरकार का विशेषाधिकार है और यह पूरी तरह से मेरिट पर लिया गया फैसला है। इसमें इस चीज पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया गया कि अधिकारी किस कॉर्प्स से संबंधित हैं। उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट रावत का असाधारण ट्रैक रिकॉर्ड, एक इंफेंट्री अधिकारी, जम्मू-कश्मीर में 19वीं डिविजन के कमांडिंग ऑफिसर और सैन्य मुख्यालय व रक्षा मंत्रालय के साथ काम करने का अनुभव उनके चयन में सकारात्मक पक्ष रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


सूत्रों ने कहा कि शीर्ष पद के लिए पैनल में शामिल सभी जनरल सक्षम और इस पद के लिए पूरी तरह से उपयुक्त अधिकारी थे, लेकिन इस बात को स्वीकार करना होगा कि पैनल में से सबसे उपयुक्त अधिकारी का चयन करना सरकार का विशेषाधिकार है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा स्थिति और भविष्य के स्थिति को देखते हुए सरकार को सबसे उपयुक्त अधिकारी को चुनना होता है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ अभियान अहम मुद्दा है। उन्होंने कहा कि अगले सेना प्रमुख की नियुक्ति में अधिकारी की पृष्ठभूमि और ऑपरेशनल अनुभव पर गंभीरता से विचार किया गया। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 19वीं डिविजन के कमांडिंग ऑफिसर के रूप में तैनाती के कारण लेफ्टिनेंट जनरल रावत का मापदंड पर खरा उतरना उनके चयन में काफी अहम रहा।  

शानदार ऑपरेशनल रिकॉर्ड 

Due to the excellent track record of Lt. Rawat was made army chief
बिपिन रावत - फोटो : Social Media

लेफ्टिनेंट जनरल रावत का आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाने का 10 वर्षों का अनुभव रहा है। उनकी तैनाती एलओसी पर भी रही है। वह चीन से लगे पूर्वी सेक्टर में 1986 ऑपरेशनों में शामिल रहे हैं। वह जम्मू-कश्मीर में 19वीं डिविजन में में तैनात रहे हैं।

उनका युद्ध क्षेत्र का शानदार अनुभव रहा है। उनके पास एलओसी, एलएसी और पूर्वोत्तर में कई ऑपरेशन चलाने का अनुभव रहा है। उनको एक संतुलित दृष्टिकोण वाले जनरल के रूप में जाना जाता है।

विपक्ष-भाजपा आमने-सामने
लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत की नियुक्ति मामले में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं। दोनों ने एक दूसरे को सेना जैसे संवेदनशील मामले में राजनीति न करने की नसीहत दी है। कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने सरकार से पूछा है कि आखिर रावत की नियुक्ति में उनसे वरिष्ठ दो अधिकारियों की किस आधार पर अनदेखी की गई है?

जवाब में भाजपा ने कहा कि मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए लेफ्टिनेंट जनरल रावत की नियुक्ति की गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed