{"_id":"65630856a3ded7683f056498","slug":"during-election-rally-in-telangana-rahul-gandhi-termed-brs-as-corrupt-government-2023-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Telangana: चुनावी रैली में राहुल गांधी का BRS पर हमला, कहा- भारत में सबसे भ्रष्ट सरकार तेलंगाना में है","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Telangana: चुनावी रैली में राहुल गांधी का BRS पर हमला, कहा- भारत में सबसे भ्रष्ट सरकार तेलंगाना में है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, एंडोले
Published by: आदर्श शर्मा
Updated Sun, 26 Nov 2023 02:26 PM IST
सार
तेलंगाना में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीआरएस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार तेलंगाना में है। साथ ही उन्होंने महिलाओं के बैंक खाते में 2500 रुपये देने का वादा किया है।
विज्ञापन
Rahul Gandhi
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर सभी दल जोर अजमाइश कर रहे हैं। तमाम दलों के नेता लगातार जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी लगातार चुनावी रैलियां आयोजित कर रहे हैं। इसी बीच, तेलंगाना के एंडोला में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने सत्तारूढ़ दल बीआरएस और भाजपा को जमकर घेरा।
राहुल गांधी बोले, तेलंगाना में भ्रष्ट सरकार
रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, राज्य के आठ हजार किसानों ने आत्महत्या क्यों की। आपके राज्य के विधायक ही दलित बंधु योजना में कटौती कर रहे हैं। भारत में सबसे भ्रष्ट सरकार तेलंगाना राज्य में ही है। मुझे बताते हुए दुख हो रहा है कि इसका खामियाजा सिर्फ तेलंगाना के लोगों को ही झेलना पड़ा।
तेलंगाना में 500 रुपये में देंगे गैस सिलेंडर-राहुल गांधी
चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा, हमने लोगों से छह वादे किए हैं। आपको बता दूं, राज्य में कांग्रेस सरकार आते ही ये वादे कानून में तब्दील हो जाएंगे। कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा, महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2,500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा, राज्य में कांग्रेस सरकार के आते ही गैस सिलेंडर के दाम में कटौती होगी। उन्होंने कहा, आप सभी को 500 रूपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। तेलंगाना में हमारी सरकार आते ही महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सौगात मिलेगी।
Trending Videos
राहुल गांधी बोले, तेलंगाना में भ्रष्ट सरकार
रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, राज्य के आठ हजार किसानों ने आत्महत्या क्यों की। आपके राज्य के विधायक ही दलित बंधु योजना में कटौती कर रहे हैं। भारत में सबसे भ्रष्ट सरकार तेलंगाना राज्य में ही है। मुझे बताते हुए दुख हो रहा है कि इसका खामियाजा सिर्फ तेलंगाना के लोगों को ही झेलना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
तेलंगाना में 500 रुपये में देंगे गैस सिलेंडर-राहुल गांधी
चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा, हमने लोगों से छह वादे किए हैं। आपको बता दूं, राज्य में कांग्रेस सरकार आते ही ये वादे कानून में तब्दील हो जाएंगे। कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादों का जिक्र करते हुए कहा, महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 2,500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा, राज्य में कांग्रेस सरकार के आते ही गैस सिलेंडर के दाम में कटौती होगी। उन्होंने कहा, आप सभी को 500 रूपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। तेलंगाना में हमारी सरकार आते ही महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सौगात मिलेगी।