{"_id":"6155c2088ebc3e6240273339","slug":"ed-seizes-rs-131-cr-funds-of-chinese-controlled-nbfc-for-foreign-exchange-law-violation","type":"story","status":"publish","title_hn":"ईडी की कार्रवाई: चीनी नागरिक के स्वामित्व वाली कंपनी के 131 करोड़ रुपये जब्त, ऐप से देती थी लोन ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
ईडी की कार्रवाई: चीनी नागरिक के स्वामित्व वाली कंपनी के 131 करोड़ रुपये जब्त, ऐप से देती थी लोन
पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: Amit Mandal
Updated Thu, 30 Sep 2021 07:26 PM IST
विज्ञापन
सार
कंपनी के ऐप्स के जरिए ग्राहक के व्यक्तिगत डेटा का अवैध रूप से उपयोग करके और कॉल सेंटरों के माध्यम से उन्हें धमकाया जा रहा था।

प्रवर्तन निदेशालय
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को विदेशी मुद्रा नियम के उल्लंघन के आरोप में चीनी नागरिक के स्वामित्व वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के 131 करोड़ रुपये का फंड जब्त कर लिया।

Trending Videos
गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) पीसी फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है और यह अपने मोबाइल एप्लिकेशन 'कैशबीन' के माध्यम से तत्काल व्यक्तिगत सूक्ष्म ऋण प्रदान कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह मामला कई एनबीएफसी और फिनटेक कंपनियों के खिलाफ एक अलग मनी लॉन्ड्रिंग जांच के दौरान ईडी के रडार पर आया था, जो पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल ऐप से जुड़े थे।
इन ऋणों को उच्च ब्याज पर दिया जा रहा था। ग्राहक के व्यक्तिगत डेटा का अवैध रूप से उपयोग करके और कॉल सेंटरों के माध्यम से उन्हें धमकाया जा रहा था और गाली देकर लोन वसूल किया जा रहा था।
इन ऐप्स की की शिकायत पिछले साल कई राज्यों से आई थी। विशेष रूप से कोविड-19 लॉकडाउन और आर्थिक तनाव के बाद लोने लेने वाले कई लोगों ने जबरन वसूली और इन कंपनियों की क्रूरता के कारण अपना जीवन समाप्त कर लेने की खबरें मिली थीं।