{"_id":"656cbb660c67040b520c7600","slug":"election-results-anurag-thakur-pm-modi-guarantee-unbreakable-connect-2023-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Anurag Thakur: 'जनता PM की गारंटी के साथ, अब युवा, किसान, महिला और गरीब ही जाति'; राहुल छुट्टी मनाने को आजाद","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Anurag Thakur: 'जनता PM की गारंटी के साथ, अब युवा, किसान, महिला और गरीब ही जाति'; राहुल छुट्टी मनाने को आजाद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Sun, 03 Dec 2023 11:01 PM IST
सार
तीन राज्यों में भाजपा को मिली शानदार जीत से उत्साहित केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि चुनावी राज्यों में जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर भरोसा दिखाया है। विपक्ष की आलोचना पर कटाक्ष करते हुए कहा, अब राहुल छुट्टी मनाने के लिए आजाद हैं।
विज्ञापन
चुनावी जीत के बाद अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी की गारंटी का जिक्र किया (फाइल)
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा का जनाधार मजबूत हुआ है। प्रचंड बहुमत के साथ सरकार हिंदी हार्टलैंड (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान) में सरकार बनाने की तैयारियों में जुटी बीजेपी 'मोदी की गारंटी' के आधार पर मिली सियासी जीत से उत्साहित है। जीत के बाद खुद पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने विपक्षी पार्टियों की जातिवादी राजनीति को नकार दिया है। देश अब गरीब, किसान, युवाओं और महिलाओं के योगदान से आगे बढ़ रहा है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी जीत के बाद जनता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'अटूट जुड़ाव' का जिक्र किया।
विकास और कल्याण की राजनीति पर भरोसा
रविवार को पीएम मोदी ने कहा, 'तीन राज्यों में भाजपा की चुनावी जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोगों के साथ 'अटूट जुड़ाव' का प्रमाण है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मतदाताओं ने कांग्रेस और उसकी गारंटी को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम से साफ है कि जनता ने भाजपा के सुशासन, विकास और कल्याण की राजनीति पर भरोसा जताया है।
पीएम मोदी का जाति मॉडल सर्वमान्य
अनुराग ठाकुर ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम पर कहा, यह राजनीतिक विजय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और भाजपा में जनता के बढ़ते भरोसे को दिखाती है। उन्होंने कहा कि जनता अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री और उनकी सुशासन की राजनीति से अटूट रूप से जुड़ी है। विकास और गरीब कल्याण की गारंटी पर जनता ने भरोसा दिखाया है। उन्होंने कांग्रेस पर चुनाव प्रचार के दौरान जाति संबंधी मुद्दे उठाकर ''फूट डालो और राज करो'' की नीति अपनाने का आरोप लगाया। अनुराग ठाकुर ने कहा, "आज देश में पीएम मोदी की तरफ से दिया गया जाति मॉडल सर्वमान्य है। आज देश में केवल चार जातियां हैं युवा, किसान, महिला और गरीब। देश स्पष्ट रूप से सिर्फ विकास चाहता है।"
जितना कीचड़ उछाला उतना कमल खिला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो लोग विदेश में छुट्टियां मनाने जाते हैं वे अब लंबी छुट्टियों का आनंद लेने के लिए स्वतंत्र हैं। प्रधानमंत्री पर विपक्ष के व्यक्तिगत हमलों का जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "विपक्ष ने हम पर जितना कीचड़ उछाला, उतना ही हमारा कमल खिला। जितने भी चुनावों में पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमले हुए, जनता ने विपक्ष को उनकी जगह दिखाने का काम किया।
मोदी की गारंटी पर देश की जनता को अटूट भरोसा
बड़ी राजनीतिक जीत में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के संगठनात्मक कौशल और नेतृत्व की सराहना करते हुए अनुराग ठाकुर ने चुनाव अभियान में लगे पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, इन नतीजों से एक बात साफ है कि केवल एक ही गारंटी है जिस पर देश की जनता को अटूट भरोसा है। यह गारंटी 'मोदी की गारंटी' है। ये चुनाव नतीजे इस बात का भी संकेत हैं कि 2024 में बीजेपी को भारी जीत मिलेगी।
Trending Videos
विकास और कल्याण की राजनीति पर भरोसा
रविवार को पीएम मोदी ने कहा, 'तीन राज्यों में भाजपा की चुनावी जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोगों के साथ 'अटूट जुड़ाव' का प्रमाण है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मतदाताओं ने कांग्रेस और उसकी गारंटी को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम से साफ है कि जनता ने भाजपा के सुशासन, विकास और कल्याण की राजनीति पर भरोसा जताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएम मोदी का जाति मॉडल सर्वमान्य
अनुराग ठाकुर ने तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम पर कहा, यह राजनीतिक विजय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और भाजपा में जनता के बढ़ते भरोसे को दिखाती है। उन्होंने कहा कि जनता अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री और उनकी सुशासन की राजनीति से अटूट रूप से जुड़ी है। विकास और गरीब कल्याण की गारंटी पर जनता ने भरोसा दिखाया है। उन्होंने कांग्रेस पर चुनाव प्रचार के दौरान जाति संबंधी मुद्दे उठाकर ''फूट डालो और राज करो'' की नीति अपनाने का आरोप लगाया। अनुराग ठाकुर ने कहा, "आज देश में पीएम मोदी की तरफ से दिया गया जाति मॉडल सर्वमान्य है। आज देश में केवल चार जातियां हैं युवा, किसान, महिला और गरीब। देश स्पष्ट रूप से सिर्फ विकास चाहता है।"
जितना कीचड़ उछाला उतना कमल खिला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो लोग विदेश में छुट्टियां मनाने जाते हैं वे अब लंबी छुट्टियों का आनंद लेने के लिए स्वतंत्र हैं। प्रधानमंत्री पर विपक्ष के व्यक्तिगत हमलों का जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, "विपक्ष ने हम पर जितना कीचड़ उछाला, उतना ही हमारा कमल खिला। जितने भी चुनावों में पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमले हुए, जनता ने विपक्ष को उनकी जगह दिखाने का काम किया।
मोदी की गारंटी पर देश की जनता को अटूट भरोसा
बड़ी राजनीतिक जीत में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के संगठनात्मक कौशल और नेतृत्व की सराहना करते हुए अनुराग ठाकुर ने चुनाव अभियान में लगे पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, इन नतीजों से एक बात साफ है कि केवल एक ही गारंटी है जिस पर देश की जनता को अटूट भरोसा है। यह गारंटी 'मोदी की गारंटी' है। ये चुनाव नतीजे इस बात का भी संकेत हैं कि 2024 में बीजेपी को भारी जीत मिलेगी।