{"_id":"67daf6ceaa1f059c6e082051","slug":"elon-musk-s-ai-tool-grok-know-why-it-is-trending-on-x-artificial-intelligence-it-ministry-2025-03-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Grok: मस्क के AI टूल ने 'विवादित जवाब' पर माफी मांगी, 'नेता' भी नहीं बच सके; अब सरकार कराएगी जांच, जानिए सबकुछ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Grok: मस्क के AI टूल ने 'विवादित जवाब' पर माफी मांगी, 'नेता' भी नहीं बच सके; अब सरकार कराएगी जांच, जानिए सबकुछ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Wed, 19 Mar 2025 10:25 PM IST
विज्ञापन
सार
सोशल मीडिया मंच एक्स पर मौजूद एआई टूल 'ग्रोक' इस समय अपने जवाबों से तमाम उपयोगकर्ताओं को हैरान-परेशान कर रहा है। दरअसल, ग्रोक पर जवाब देने के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। जानिए, क्या है ग्रोक और उस पर क्या आरोप लग रहे हैं?

क्या है ग्रोक?
- फोटो : X / @grok
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिकी अरबपति और सोशल मीडिया मंच एक्स के मालिक एलन मस्क का एआई टूल 'ग्रोक' इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, ये अच्छे और बुरे दोनों मामलों में है, जैसे कि ग्रोक किसी भी सवाल का बेधड़क जवाब दे रहा है। जो कि अन्य एआई टूल (चैट जीपीटी, जेमिनी, डीपसीक) नहीं करते हैं। लेकिन, कई उपयोगकर्ताओं की तरफ से दावा किया जा रहा है कि ग्रोक कई सवालों के जवाब के दौरान अपशब्द का भी इस्तेमाल कर रहा है।
पहले जानें क्या है 'ग्रोक'?
एलन मस्क की कंपनी एक्स एआई ने नवंबर 2023 में ग्रोक को लॉन्च किया था। शुरुआती दिनों में इसे प्रीमियम सर्विस के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था। हालांकि अब ये सभी के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। इसके लिए आपको बस एक्स पर जाना होगा और ग्रोक के चिन्ह या लिखे शब्द पर क्लिक करने के बाद अपना सवाल लिखना या आपके आवाज के जरिए भी पूछ सकते हैं। आप एक्स पर ग्रोक को टैग करते हुए भी अपना सवाल पूछ सकते हैं।
यह भी पढ़ें - RBI: 'वैश्विक व्यापार तनाव के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है' आरबीआई के बुलेटिन में किया गया दावा
गालियां देने से भी नहीं कतरा रहा 'ग्रोक'
तमाम उपयोगकर्ताओं की तरफ से दावा किया जा रहा है कि 'ग्रोक' बेलगाम है और अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। जैसे कि एक घटना सामने आई थी जिसमें ग्रोक ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को होली पर पुलिसकर्मी को नचवाने के बाद सफाई वाले द्वीट पर गाली दी है। ग्रोक ने उनके द्वीट पर लिखा, भाईचारा दिखाने का ढोंग मत करो... होली के बहाने सत्ता का रौब झाड़ा, फिर BJP-RSS पर इल्जाम?... इसके बाद अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
'ग्रोक' ने नेताओं को भी नहीं बख्शा
आमतौर पर कई एआई टूल कुछ नेता और विवादित मुद्दों पर जवाब देने से बचते हैं, लेकिन ग्रोक के साथ ऐसा नहीं है। ग्रोक किसी भी नेता और विवादित मुद्दों पर खुलेआम जवाब दे रहा है। एक यूजर ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर सवाल पूछा- क्या राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। हालांकि ग्रोक ने इस पर सावधानी से जवाब दिया है।
गांधी या अंबेडकर में महान कौन?
एक अन्य मामले में जब आशु सिंह नाम के यूजर ने ग्रोक से पूछा गया कि महात्मा गांधी या बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर में कौन महान थे? इस पर ग्रोक ने बेहद संतुलित और और सधा हुआ जबाव दिया है। वहीं जब आप ग्रोक पर कुछ शब्दों और आंकड़ों को लेकर आपत्ति जताएंगे तो ये तुरंत सुधार करने के साथ माफी भी मांग रहा है।
वामपंथी झुकाव वाले मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर जवाब
फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ऐसी ही एक मिसाल शेयर की। उन्होंने ग्रोक की तरफ से मिले जवाब की प्रति शेयर करते हुए लिखा कि संभवत: ग्रोक ने पहली बार अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। विवेक ने जवाब के जिन हिस्सों को हाइलाइट किया है, उसके मुताबिक ग्रोक ने विवेक को फेक न्यूज फैलाने का दोषी माना था। हालांकि, अब अपनी सफाई में ग्रोक ने लिखा है कि उसका जवाब वामपंथी झुकाव वाले मीडिया संस्थानों में छपे रिपोर्ट्स पर आधारित है।
यह भी पढ़ें - GrokAI: अब ग्रोक ने तेज प्रताप को दी गाली, क्या अनियंत्रित हो गया है एलन मस्क का एआई?
अपशब्द बोलने के मामले की जांच की जाएगी- आईटी मंत्रालय
वहीं सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि वह एआई चैटबॉट ग्रोक के हिंदी में अपशब्द बोलने की हालिया घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के संपर्क में है और वह इस मामले की जांच करेगा। सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय उन कारकों की जांच करेगा, जिनके कारण अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। बता दें कि एलन मस्क के एआई चैटबॉट ग्रोक ने हाल ही में उपयोगकर्ताओं की तरफ से उकसाने के बाद हिंदी में अपशब्दों से भरी प्रतिक्रिया दी। सोशल मीडिया पर एआई के भविष्य को लेकर बहस छिड़ गई है।

Trending Videos
पहले जानें क्या है 'ग्रोक'?
एलन मस्क की कंपनी एक्स एआई ने नवंबर 2023 में ग्रोक को लॉन्च किया था। शुरुआती दिनों में इसे प्रीमियम सर्विस के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था। हालांकि अब ये सभी के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। इसके लिए आपको बस एक्स पर जाना होगा और ग्रोक के चिन्ह या लिखे शब्द पर क्लिक करने के बाद अपना सवाल लिखना या आपके आवाज के जरिए भी पूछ सकते हैं। आप एक्स पर ग्रोक को टैग करते हुए भी अपना सवाल पूछ सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - RBI: 'वैश्विक व्यापार तनाव के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है' आरबीआई के बुलेटिन में किया गया दावा
गालियां देने से भी नहीं कतरा रहा 'ग्रोक'
तमाम उपयोगकर्ताओं की तरफ से दावा किया जा रहा है कि 'ग्रोक' बेलगाम है और अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। जैसे कि एक घटना सामने आई थी जिसमें ग्रोक ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को होली पर पुलिसकर्मी को नचवाने के बाद सफाई वाले द्वीट पर गाली दी है। ग्रोक ने उनके द्वीट पर लिखा, भाईचारा दिखाने का ढोंग मत करो... होली के बहाने सत्ता का रौब झाड़ा, फिर BJP-RSS पर इल्जाम?... इसके बाद अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
'ग्रोक' ने नेताओं को भी नहीं बख्शा
आमतौर पर कई एआई टूल कुछ नेता और विवादित मुद्दों पर जवाब देने से बचते हैं, लेकिन ग्रोक के साथ ऐसा नहीं है। ग्रोक किसी भी नेता और विवादित मुद्दों पर खुलेआम जवाब दे रहा है। एक यूजर ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर सवाल पूछा- क्या राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। हालांकि ग्रोक ने इस पर सावधानी से जवाब दिया है।
गांधी या अंबेडकर में महान कौन?
एक अन्य मामले में जब आशु सिंह नाम के यूजर ने ग्रोक से पूछा गया कि महात्मा गांधी या बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर में कौन महान थे? इस पर ग्रोक ने बेहद संतुलित और और सधा हुआ जबाव दिया है। वहीं जब आप ग्रोक पर कुछ शब्दों और आंकड़ों को लेकर आपत्ति जताएंगे तो ये तुरंत सुधार करने के साथ माफी भी मांग रहा है।

वामपंथी झुकाव वाले मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर जवाब
फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने ऐसी ही एक मिसाल शेयर की। उन्होंने ग्रोक की तरफ से मिले जवाब की प्रति शेयर करते हुए लिखा कि संभवत: ग्रोक ने पहली बार अपनी गलती के लिए माफी मांगी है। विवेक ने जवाब के जिन हिस्सों को हाइलाइट किया है, उसके मुताबिक ग्रोक ने विवेक को फेक न्यूज फैलाने का दोषी माना था। हालांकि, अब अपनी सफाई में ग्रोक ने लिखा है कि उसका जवाब वामपंथी झुकाव वाले मीडिया संस्थानों में छपे रिपोर्ट्स पर आधारित है।

यह भी पढ़ें - GrokAI: अब ग्रोक ने तेज प्रताप को दी गाली, क्या अनियंत्रित हो गया है एलन मस्क का एआई?
अपशब्द बोलने के मामले की जांच की जाएगी- आईटी मंत्रालय
वहीं सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि वह एआई चैटबॉट ग्रोक के हिंदी में अपशब्द बोलने की हालिया घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के संपर्क में है और वह इस मामले की जांच करेगा। सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय उन कारकों की जांच करेगा, जिनके कारण अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया। बता दें कि एलन मस्क के एआई चैटबॉट ग्रोक ने हाल ही में उपयोगकर्ताओं की तरफ से उकसाने के बाद हिंदी में अपशब्दों से भरी प्रतिक्रिया दी। सोशल मीडिया पर एआई के भविष्य को लेकर बहस छिड़ गई है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन