{"_id":"6557cf11061df450450cc6dc","slug":"eow-summons-ashneer-grover-and-his-wife-on-november-21-bharatpe-fraud-complaint-2023-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर की बढ़ीं मुश्किलें, ईओडब्लू ने पत्नी सहित किया तलब, 81 करोड़ की घोखाधड़ी का आरोप","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर की बढ़ीं मुश्किलें, ईओडब्लू ने पत्नी सहित किया तलब, 81 करोड़ की घोखाधड़ी का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जलज मिश्रा
Updated Sat, 18 Nov 2023 02:07 AM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) ने फिनटेक यूनिकॉर्न में 81 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में ग्रोवर को तलब किया है। ईओडब्लू ने साथ में उनकी पत्नी माधुरी जैन को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।

अशनीर ग्रोवर
- फोटो : instagram/ashneer.grover
विज्ञापन
विस्तार
भारत-पे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) ने फिनटेक यूनिकॉर्न में 81 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में ग्रोवर को तलब किया है। ईओडब्लू ने साथ में उनकी पत्नी माधुरी जैन को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी के अनुसार, दंपती को 21 नवंबर को ईओडब्लू के मंदिर मार्ग कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।
अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि भारतपे की शिकायत पर यह कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई उस समय की गई है जब कुछ देर पहले ग्रोवर ने एक्स पर एक पोस्ट डालकर दावा किया कि उन्हें बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर रोका गया, जब वह और उनकी पत्नी छुट्टियों के लिए न्यूयॉर्क जा रहे थे। शाखा के अधिकारी ने समन की पुष्टि की है।
यह है मामला
उन्होंने बताया कि दंपती के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद उन्हें रोका गया था। आर्थिक अपराध शाखा ने कथित 81 करोड़ रुपये के मामले में मई में ग्रोवर, माधुरी जैन और उनके परिवार के सदस्यों दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और श्वेतांक जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। भारतपे ने आरोप लगाया है कि ग्रोवर और उनके परिवार ने सलाहकारों को नाजायज भुगतान, विक्रेताओं के माध्यम से बढ़ा-चढ़ाकर बताया और अनुचित भुगतान, टैक्स क्रेडिट में फर्जी लेनदेन और जुर्माने के भुगतान के माध्यम से लगभग 81.30 करोड़ का नुकसान पहुंचाया।

Trending Videos
अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि भारतपे की शिकायत पर यह कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई उस समय की गई है जब कुछ देर पहले ग्रोवर ने एक्स पर एक पोस्ट डालकर दावा किया कि उन्हें बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर रोका गया, जब वह और उनकी पत्नी छुट्टियों के लिए न्यूयॉर्क जा रहे थे। शाखा के अधिकारी ने समन की पुष्टि की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह है मामला
उन्होंने बताया कि दंपती के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद उन्हें रोका गया था। आर्थिक अपराध शाखा ने कथित 81 करोड़ रुपये के मामले में मई में ग्रोवर, माधुरी जैन और उनके परिवार के सदस्यों दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और श्वेतांक जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। भारतपे ने आरोप लगाया है कि ग्रोवर और उनके परिवार ने सलाहकारों को नाजायज भुगतान, विक्रेताओं के माध्यम से बढ़ा-चढ़ाकर बताया और अनुचित भुगतान, टैक्स क्रेडिट में फर्जी लेनदेन और जुर्माने के भुगतान के माध्यम से लगभग 81.30 करोड़ का नुकसान पहुंचाया।