{"_id":"684cca3e9b4e3b1b68072a67","slug":"everything-was-burnt-in-ahmedabad-plane-crash-bhagavad-gita-was-found-safe-from-the-debris-video-goes-viral-2025-06-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"विमान हादसा: 1000° सेल्सियस में जहां लोहा तक गल गया वहां सुरक्षित मिली भगवदगीता,एक पन्ना भी नहीं क्षतिग्रस्त","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
विमान हादसा: 1000° सेल्सियस में जहां लोहा तक गल गया वहां सुरक्षित मिली भगवदगीता,एक पन्ना भी नहीं क्षतिग्रस्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: शिव शुक्ला
Updated Sat, 14 Jun 2025 06:33 AM IST
विज्ञापन

अहमदाबाद में प्लेन क्रैश होने के बाद की तस्वीरें।
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जहां सब कुछ जलकर राख हो गया, वहीं एक भगवदगीता सुरक्षित पाई गई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में राहत और बचाव कार्य के दौरान एक शख्स भगवद्गीता लिए हुए नजर आ रहा है। वह गीता के पेज भी पलटकर दिखाता है। यह वायरल वीडियो गुजराती भाषा में है।

Trending Videos
विमान का मलबे में पूरी तरह सुरक्षित मिली भगवद गीता
राहत और बचावकर्मी घटनास्थल से रात भर विमान का मलबा हटाते रहे। उसी दौरान बचाव दल को घटनास्थल से एक भगवदगीता मिली। हैरानी की बात यह है कि इस भीषण हादसे में सब कुछ जलकर राख हो गया। यहां तक कि विमान के लोहे तक गल गए। वहीं, राख के ढेर में भगवद गीता पूरी तरह सुरक्षित मिली है। भगवद गीता का एक भी पृष्ठ उस भीषण आग में क्षतिग्रस्त नहीं हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक हजार डिग्री तापमान पक्षियों को भी नहीं मिला भागने का मौका
हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त विमान के आसपास तापमान एक हजार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इसकी वजह से राहत और बचाव कार्य में बहुत मुश्किल हुई। यहां तक कि आसपास के कुत्तों और पक्षियों को भी भागने का मौका नहीं मिला और सभी जलकर खाक हो गए।
राज्य आपदा मोचन बल के एक सदस्य ने कहा कि वह करीब आठ साल से आपदा की स्थिति को देख रहे हैं, लेकिन ऐसी आपदा कभी नहीं देखी। हम पीपीई किट के साथ पहुंचे थे, लेकिन तापमान इतना ज्यादा था कि बचाव कार्य मुश्किल हो गया। एसडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि जैसे ही विमान के ईंधन टैंक में धमाका हुआ, भयंकर आग लग गई। तापमान तेजी से हजार डिग्री तक पहुंच गया। तापमान इतना ज्यादा था कि काम करना मुश्किल हो रहा था। हर तरफ मलबा बिखरा हुआ था। इसलिए हमें पहले सुलगते हुए मलबे को हटाना पड़ा।