{"_id":"5d71d8098ebc3e93b65d3e10","slug":"fadnavis-rejects-claim-of-changing-constitution-says-constitution-is-gita-bible-and-quran-for-us","type":"story","status":"publish","title_hn":"संविधान हमारे लिए गीता, बाइबल और कुरान, इसको बदलने के बारे में सोच भी नहीं सकते: फड़णवीस","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
संविधान हमारे लिए गीता, बाइबल और कुरान, इसको बदलने के बारे में सोच भी नहीं सकते: फड़णवीस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Trainee Trainee
Updated Fri, 06 Sep 2019 09:45 AM IST
सार
- देवेंद्र फड़णवीस ने विपक्ष के संविधान बदलने के दावे को खारिज किया
- फड़णवीस ने कहा- संविधान हमारे लिए गीता, बाइबल और कुरान
- उन्होंने कहा- संविधान को बदलने के बारे में सोच भी नहीं सकते
विज्ञापन
देवेंद्र फड़णवीस
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की जीत निश्चित है और यह सुनिश्चित करने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे कि आरपीआई (ए) उम्मीदवार विजयी हों।
Trending Videos
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के नेतृत्व वाली आरपीआई (ए) भाजपा-शिवसेना गठबंधन का हिस्सा है। फड़णवीस महाराष्ट्र के प्रतिष्ठित दलित नेता अठावले द्वारा यहां आयोजित एक रैली में बोल रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में भाजपा-शिवसेना गठबंधन की जीत निश्चित है और आरपीआई (ए) उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का यह दावा सच नहीं है कि भाजपा की संविधान को बदलने तथा नौकरियों एवं शिक्षा में आरक्षण की व्यवस्था खत्म करने की योजना है।
उन्होंने कहा कि संविधान हमारे लिए भगवद गीता, बाइबल और कुरान है। जब अठावले जैसे नेता हमारे साथ हैं तो कोई संविधान बदलने के बारे में सोच भी नहीं सकता।
फड़णवीस ने कहा कि बी आर आंबेडकर ने अनुच्छेद 370 को संविधान में शामिल करने का विरोध किया था जो जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देता था। अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त करने के साथ ही आंबेडकर के विरोध का रुख भी न्यायोचित साबित हुआ।
उन्होंने कहा कि इंदु मिल में प्रस्तावित आंबेडकर स्मारक दिसंबर 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान सामाजिक आधिकारिता विभाग के लिए बजटीय आवंटन सिंचाई जैसे अन्य विभागों को दे दिया जाता था।
फड़णवीस ने कहा कि अब भाजपा-शिवसेना शासन के दौरान सरकार ने कानून बनाया कि सामाजिक अधिकारिता विभाग के लिए आवंटित निधि किसी और विभाग को नहीं दी जाएगी। अगर निधि खर्च नहीं की गई तो उसका अगले साल इस्तेमाल किया जाएगा।