सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Fadnavis slams Lalu Yadav Mungerilal ke Haseen Sapne reply on inviting Nitish Kumar to opposition alliance

Bihar Politics: लालू पर बरसे महाराष्ट्र के CM फडणवीस, 'नीतीश की पलटी' पर कहा- मुंगेरी लाल के हसीन सपने ही...

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: ज्योति भास्कर Updated Thu, 02 Jan 2025 04:20 PM IST
सार

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली अभूतपूर्व सफलता से उत्साहित भाजपा नेता विपक्षी दलों के गठबंधन- INDIA और कद्दावर नेताओं पर टिप्पणी कर रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लालू प्रसाद यादव पर टिप्पणी की है।

विज्ञापन
Fadnavis slams Lalu Yadav Mungerilal ke Haseen Sapne reply on inviting Nitish Kumar to opposition alliance
नीतीश को लालू के ऑफर पर फडणवीस की टिप्पणी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार में सियासी सुगबुगाहट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लालू यादव पर कटाक्ष किया है। उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने की अटकलों को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा, 'ऐसी बातों में कोई दम नहीं है, ये मुंगेरी लाल के हसीन सपने ही रहेंगे।' फडणवीस ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के तमाम घटक दल एकजुट हैं। एनडीए के बीच बिखराव की ताक में लगे विपक्षी दलों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।
Trending Videos
लालू के किस बयान पर बोले फडणवीस
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव ने बीते दिनों एक सवाल के जवाब में कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए विपक्षी गठबंधन- INDIA के दरवाजे हमेशा खुले हैं। फडणवीस लालू के इसी बयान पर पलटवार कर रहे थे।

नीतीश कुमार पर क्यों टिकी हैं नजरें
यह भी दिलचस्प है कि बिहार में नीतीश कुमार पाला बदलने के कारण अक्सर आलोचकों के निशाने पर रहे हैं। पिछली बार उन्होंने एनडीए का दामन छोड़कर लालू प्रसाद यादव की पार्टी- राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से हाथ मिला लिया था। हालांकि, कुछ ही महीने के बाद लालू ने एक बार फिर भाजपा के साथ सरकार बनाने का फैसला लिया। एक और बार खेमा बदलने के सवालों पर नीतीश कई बार कह चुके हैं कि वे दो बार गलतियां कर चुके हैं, अब वे भाजपा के साथ ही बन रहेंगे।

क्या है बिहार का समीकरण, सरकार कितनी मजबूत
बात बिहार विधानसभा के सियासी समीकरणों की की करें तो फिलहाल यहां के 243 सदस्यीय सदन में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है। बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है। सत्तारूढ़ गठबंधन में भाजपा के पास फिलहाल 78 विधायक हैं। गठबंधन में नीतीश कुमार की जदयू (JDU) के पास 45 सीटें हैं। सरकार को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी- हम के चार विधायकों और एक निर्दलीय का भी समर्थन हासिल है।

विपक्षी खेमे में कितनी ताकत, सबसे बड़ी पार्टी कौन?
बिहार में विपक्षी खेमा भी बहुत कमजोर नहीं है। विपक्ष में लालू की पार्टी- राजद सबसे बड़ा दल है। राजद के पास 79 विधायक हैं। इसके अलावा कांग्रेस के 19, भाकपा (माले) के 12, भाकपा और माकपा के दो-दो और मजलिस के एक विधायक भी विपक्ष की भूमिका में हैं।

Fadnavis slams Lalu Yadav Mungerilal ke Haseen Sapne reply on inviting Nitish Kumar to opposition alliance
सीएम देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे - फोटो : ANI
राजस्व बकाया नहीं चुकाने वाले किसानों की जमीन पर भी बड़ा फैसला
इसके अलावा फडणवीस ने महाराष्ट्र से जुड़े एक और सवाल के जवाब में कहा, 'किसानों की जमीनें जो 30-40 साल पहले राजस्व बकाया नहीं चुका पाने के कारण क्लास 2 श्रेणी की हो गई थीं, हमारी सरकार ने उन जमीनों को क्लास 1 में बदलने और किसानों को वापस करने का फैसला किया है।' फडणवीस ने गुरुवार को गृह विभाग और पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दक्षिण मुंबई स्थित राज्य सचिवालय मंत्रालय में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की।
महाराष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की
इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ एक बैठक के दौरान मंत्रालय में सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि बैठक में महाराष्ट्र की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आई एस चहल, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला, मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फनसालकर, विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती और अन्य अधिकारी शामिल हुए। अधिकारियों ने बताया कि बैठक के दौरान सुरक्षा के अन्य पहलुओं से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed