{"_id":"5bb7cf2c867a5534f604ccb3","slug":"fake-drug-making-factory-busted","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूनानी का लाइसेंस लेकर नकली दवा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
यूनानी का लाइसेंस लेकर नकली दवा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरादाबाद
Updated Sat, 06 Oct 2018 02:23 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
प्रशासनिक और औषधि विभाग के अधिकारियों की टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी कर भोजपुर थानाक्षेत्र के बहेड़ी ब्रह्मनान में नामचीन कंपनियों के नाम से नकली शक्ति वर्धक दवा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। यहां से 80 लाख रुपये की बनी - अधबनी दवाओं के साथ पैकिंग, मशीन और उपकरण बरामद किए गए हैं। मौके से फैक्ट्री मालिक मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया गया है।

Trending Videos
औषधि उपायुक्त आर पी पांडेय ने बताया कि बहेड़ी ब्रह्मनान में शुक्रवार शाम छापा मारकर मौके से दवाओं की ब्लिस्टर पैकिंग की मशीन पाम पैक , एसए-9 कैपसूल फिलिंग मशीन, और विभिन्न कंपनियों की नकली शक्ति वर्धक दवाएं मिलीं। वहां से सीलिंग मशीन के साथ ही दवाओं को पैक करने का सामान भी बरामद किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन दवा तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले साल्ट लिंडोकेन, पैराफिन वैबान भी बरामद किए हैं। दवा की सप्लाई यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा व पंजाब सहित कई राज्यों में करने के प्रमाण मिले हैं। इन प्रमाणों में बिल बुक, ट्रांसपोर्टेशन सहित अन्य कागजात मिले हैं। इन दवाओं के सात नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं।