सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   fani cyclone odisha NASA Photos describe destruction in Bhubaneswar Before and after fani

फैनी से पहले और बाद में भुवनेश्वर: नासा की ये तस्वीरें बयां कर रही हैं तबाही का मंजर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 09 May 2019 05:00 PM IST
विज्ञापन
fani cyclone odisha NASA Photos describe destruction in Bhubaneswar Before and after fani
फैनी से पहले और बाद में भुवनेश्वर में बिजली की स्थिति - फोटो : NASA
विज्ञापन
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बीते दो दशकों में भारत में आने वाले सबसे भयंकर तूफानों में से एक चक्रवात फैनी के प्रभाव को दिखाने वाली तस्वीरें जारी की हैं। इस तूफान के पूर्वी राज्य के तटीय क्षेत्रों से गुजरने के बाद लाखों लोगों ने बिना बिजली के रहने पड़ा। 
loader
Trending Videos


नासा की तस्वीरों ने चक्रवात फैनी के आने से पहले और बाद की स्थिति की तुलना करते हुए भुवनेश्वर और कटक की तस्वीरें जारी की हैं। कटक ओडिशा की राजधानी के उत्तर में स्थित दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यहां रात की रोशनी की तुलना की गई है। एजेंसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें भी साझा की हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


नासा ने तस्वीरें जारी कर कहा, "जहां बिजली चली गई हैं वह फानी के कारण सबसे बुरी तरह से ओडिशा के कुछ इलाकों में से एक हैं।" 

तस्वीरों से जुड़े नासा के एक लेख में लिखा है, "तस्वीरों में 30 अप्रैल (तूफान से पहले) और 5 मई, 2019 के हालात दिख रहे हैं। फैनी तूफान के आने के बाद कई ट्रांसमिशन टावर बर्बाद हो गए और 156,000 यूटिलिटी पोल उखड़ गए। जिन्हें फिर से लगाना होगा।" 

इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि चक्रवात फैनी के आने से पहले ओडिशा के पुरी, भुवनेश्वर, कटक और खुर्दा इलाके लाइट से चमचमाते दिख रहे हैं, लेकिन इसके बाद पूरे इलाके में जबरदस्त अंधेरा फैला हुआ है।

गौरतलब है कि तीन मई को विध्वंसकारी चक्रवाती तूफान फैनी ओडिशा के तटीय क्षेत्रों से टकराया और जबरदस्त तबाही मचाई। यह साल 1999 के बाद भारत में आया सबसे विनाशकारी चक्रवात था। इस दौरान 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और मूसलाधार बारिश हुई। 

ओडिशा सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त व सचिव ने जानकारी दी है कि अब तक फैनी चक्रवात की वजह से राज्य में 41 लोगों की जान जा चुकी है। भारतीय मौसम विभाग ने फैनी को 'अत्यंत भयावह चक्रवाती तूफान' की श्रेणी में रखा है। 

फैनी भारत में पिछले 20 साल में आया सबसे भयंकर तूफान है। इसकी वजह से तीर्थस्थल पुरी में समुद्र तट के पास स्थित इलाके और अन्य स्थान भारी बारिश के बाद जलमग्न हो गए जिससे राज्य के करीब 11 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
 

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed