सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Fani in Odisha Many People Dead due to thunderstorm, rescue operation underway

फैनी : ओडिशा में राहत कार्य के लिए यूपी-तमिलनाडु से 10-10 और छत्तीसगढ़ से 11 करोड़ की मदद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर Published by: Priyesh Mishra Updated Sun, 05 May 2019 08:08 AM IST
विज्ञापन
Fani in Odisha Many People Dead due to thunderstorm, rescue operation underway
फैनी के बाद रेलवे ने अपनी सेवा बहाल कर दी है - फोटो : ANI
विज्ञापन

ओडिशा में फैनी चक्रवात की वजह से आई तबाही को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने ओडिशा सरकार के मुख्यमंत्री जन राहत कोष में 10-10 करोड़ रुपये की सहायता दी है। यह आर्थिक सहायता फैनी की चपेट में आए लोगों को आपात राहत उपलब्ध कराने के लिए दी गई है। वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 11 करोड़ रुपये की राशि जारी की है। 

Trending Videos


ओडिशा में चक्रवाती तूफान ‘फैनी’ की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 पर पहुंच गई है। राज्य के लगभग 10 हजार गांवों और 52 शहरी क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत एवं पुनर्वास कार्य प्रारंभ कर दिये गए हैं और इस तूफान से करीब एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रेल सेवा हुई बहाल

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कहा, 'आज सुबह से भुवनेश्वर से आने वाली ट्रेनों की सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं। प्रशांति एक्सप्रेस, विशाखा एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, कोणार्क एक्सप्रेस और हीराखंड एक्सप्रेस सामान्य रूप से चलेंगी। भुवनेश्वर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस, ओडिश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी।'
 
यह चक्रवाती तूफान अत्यधिक शक्तिशाली माना जा रहा है और तटीय क्षेत्र पुरी में शुक्रवार को टकराया था। माना जा रहा है कि यह चक्रवात ग्रीष्म कालीन चक्रवातों में ‘दुर्लभ से दुर्लभतम’ श्रेणी का है और बीते 43 सालों में पहली बार ओडिशा पहुंचने वाला पहला और बीते 150 सालों में आये तीन सबसे ताकतवर तूफानों में से एक है। 

अधिकारियों ने बताया कि 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे इस भीषण चक्रवाती तूफान की वजह से शुक्रवार को पुरी में तेज बारिश और आंधी आयी। तूफान के कमजोर पड़ने और पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने से पहले इसकी चपेट में आये कस्बों और गांवों में बहुत से घरों की छतें उड़ गयीं और कई मकान पूरी तरह से नष्ट हो गये।

इससे पहले 1999 में सुपर साइक्लोन आया था जिसकी वजह से दस हजारों लोगों की मौत हो गई थी और एक बहुत बड़े क्षेत्र में विनाशलीला हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले 16 लोगों में से मयूरभंज से चार व पुरी, भुवनेश्वर और जाजपुर में तीन-तीन, क्योंझर, नयागढ़ और केंद्र पाड़ा में एक -एक व्यक्ति शामिल हैं।

प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए रवाना होने से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक बयान में कहा कि नागरिक समाज संगठनों, एनडीआरएफ, ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) के कर्मियों और एक लाख अधिकारियों के साथ लगभग 2000 आपातकालीन कर्मचारी सामान्य जनजीवन को फिर से बहाल करने के कार्य में लगे हुए हैं।

पीएम मोदी ने की सीएम नवीन पटनायक से बात

Fani in Odisha Many People Dead due to thunderstorm, rescue operation underway
चक्रवाती तूफान फैनी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की और तटीय राज्य में चक्रवात आने के बाद की स्थिति पर चर्चा की। मोदी के ओडिशा का दौरा करने की संभावना है। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को आश्वासन दिया कि केंद्र की तरफ से राज्य को लगातार सहायता मिलती रहेगी। 

रेलवे दो ट्रेनों को छोड़कर फैनी चक्रवात के मद्देनजर रोकी गई भुवनेश्वर के लिये सभी रेल सेवाओं को रविवार को फिर से बहाल करेगा। अधिकारियों ने कहा कि रेलवे ने ओडिशा में चक्रवात फैनी के टकराने के महज 24 घंटे बाद ही हावड़ा-चेन्नई मुख्यलाइन को साफ कर दिया है।

कोलकाता हवाई अड्डे पर सुबह नौ बजकर 57 मिनट पर विमानों का परिचालन बहाल हो गया। सियालदह और हावड़ा स्टेशनों पर ट्रेनों सेवाएं सामान्य हो चुकी हैं। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केओपीटी) ने हल्दिया और कोलकाता डॉक पर शनिवार सुबह नियमित परिचालन बहाल कर दिया।

वायुसेना के तीन सी-130 जे सुपर हरक्युलिस विमान राहत कार्य में लगे

Fani in Odisha Many People Dead due to thunderstorm, rescue operation underway
चक्रवाती तूफान फैनी (फाइल फोटो) - फोटो : PTI

वायु सेना ने मानवीय मदद और आपदा राहत के वास्ते शनिवार को हिंडन एयर बेस से भुवनेश्वर के लिए तीन सी-130 जे सुपर हरक्युलिस विमानों को भेजा है। वायु सेना के एक प्रवक्ता ने इस बारे में बताया। विमान में चक्रवात फोनी से प्रभावित स्थानों के लिए दवा सहित करीब 45 टन राहत सामग्री है। 

उन्होंने कहा कि चक्रवात फोनी के बारे में पहली चेतावनी मिलने के बाद से ही वायु सेना अभियान के लिए तैयार थी। जरूरत पड़ने पर तत्काल उड़ान के लिए विमानों को तैयार रखा गया था। वायु सेना का एमआई-17 हेलिकॉप्टर मानवीय सहायता और आपदा राहत अभियान के लिए भुवनेश्वर पहुंचा। 

भारतीय तटरक्षक बल ने ओडिशा में चक्रवात ‘फैनी’ के टकराने के बाद तलाश एवं बचाव अभियान के लिए अपने पोत एवं हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं। पोत एवं एक हेलीकॉप्टर समुद्र में मछली पकड़ने वाली नौकाओं को तलाश करने के प्रयासों में जुटे हैं।

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि चक्रवात फोनी के कारण ओडिशा में राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट), 2019 टाल दी गयी है। एचआरडी सचिव आर. सुब्रमण्यम ने ट्वीट किया, ‘‘फोनी चक्रवात के मद्देनजर चलाए जा रहे राहत और पुनर्वास कार्य को लेकर ओडिशा सरकार के अनुरोध के बाद राज्य में पांच मई को होने वाली नीट परीक्षा टाल दी गयी है। ओडिशा में परीक्षा के लिए संशोधित तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।’’
 

दूरसंचार कंपनियों ने ओडिशा में 900 से अधिक बीटीएस का परिचालन पुन: शुरू किया

चक्रवात से प्रभावित ओडिशा राज्य में दूरसंचार कंपनियां बुनियादी संरचना को फिर से खड़ा करने का काम जोर शोर से कर रही हैं। भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और रिलांयस जियो अब तक 930 से अधिक बेस ट्रांसीवर स्टेशन (बीटीएस) को फिर से चालू कर चुकी हैं। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड का पुरी में स्थित एक्सचेंज परिचालन में आ चुका है। एक्सचेंज भवन में स्थित बेस ट्रांसीवर स्टेशन भी काम करने लगा है। राज्य शुक्रवार को फैनी चक्रवात की तबाही से गुजरा है। उसके बाद से राज्य में व्यवस्था को वापस पटरी पर लाने का काम जारी है। सूत्रों ने कहा कि एयरटेल, वोडाफोन और रिलायंस जियो 932 बीटीएस को परिचालन में ला चुके हैं। उन्होंने कहा कि पड़ोसी पश्चिम बंगाल में अभी 206 बीटीएस को परिचालन में लाना बाकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed