सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Fencing of over 1647 km long international border with Bangladesh in West Bengal

Border Fencing: पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से सटी 1647.696 KM अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगी बाड़, सरकार ने बताया

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Thu, 21 Aug 2025 07:40 AM IST
विज्ञापन
सार

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को भाजपा सांसद शंभू शरण पटेल और नीरज शेखर के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि 456.224 किलोमीटर व्यवहार्य सीमा यानी जहां बाड़बंदी संभव है, में से 77.935 किमी हिस्सा क्रियान्वयन एजेंसी को सौंप दिया गया है। शेष 378.289 किमी लंबी सीमा में से 148.971 किमी हिस्से को प्रदेश सरकार की ओर से अधिग्रहण किया जाना बाकी है।
 

Fencing of over 1647 km long international border with Bangladesh in West Bengal
नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सरकार ने राज्यसभा को बताया कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश के साथ लगने वाली 2,216.7 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा में से 1,647.696 किमी पर बाड़बंदी कर दी गई है। शेष 569.004 किमी हिस्से पर बाड़ और अन्य बुनियादी ढांचे का काम होना बाकी है। हालांकि, इसमें से 112.780 किमी हिस्से पर बाड़बंदी संभव नहीं है।

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें: CAG Report: कर्नाटक मजदूर बोर्ड में गड़बड़ी का दावा; रेलवे की सफाई और पानी व्यवस्था पर यात्रियों में असंतोष
विज्ञापन
विज्ञापन


केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को भाजपा सांसद शंभू शरण पटेल और नीरज शेखर के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि 456.224 किलोमीटर व्यवहार्य सीमा यानी जहां बाड़बंदी संभव है, में से 77.935 किमी हिस्सा क्रियान्वयन एजेंसी को सौंप दिया गया है। शेष 378.289 किमी लंबी सीमा में से 148.971 किमी हिस्से को प्रदेश सरकार की ओर से अधिग्रहण किया जाना बाकी है। बची हुई 229.318 किमी लंबी भूमि अधिग्रहण के विभिन्न चरणों में है। गृह राज्यमंत्री ने उच्च सदन को बताया कि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार कदम उठा रही हैं, जिसमें राज्य सरकार के साथ इस मुद्दे पर नियमित बैठकें और समीक्षा शामिल हैं। राय ने आगे कहा, मानकों के अनुसार समय पर भूमि अधिग्रहण भुगतान जारी किया जा रहा है। 181.635 किमी भूमि के लिए भुगतान पहले ही किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें: Seat Ka Samikaran: सिकटा सीट पर लंबे समय तक रहा है दो परिवारों का दबदबा, ऐसा है इसका चुनावी इतिहास

तीन साल में 3,964 बार घुसपैठ
पिछले तीन वर्षों (एक जनवरी, 2023 से 31 जुलाई, 2025 तक) के दौरान पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ की 3,964 मामले सामने आए हैं। इसे रोकने लिए ही सरकार सीमा पर बाड़बंदी कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed