वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आईएमएफ की डीएमडी गीता गोपीनाथ से की मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा
वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट कर कहा कि वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की ग्रीष्मकालीन बैठक से इतर वित्त मंत्री ने गीता गोपीनाथ से मुलाकात की। भारत एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी20 की अध्यक्षता करेगा, जिसका समापन 2023 में भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन के साथ होगा।

विस्तार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रथम उप प्रबंध निदेशक (डीएमडी) गीता गोपीनाथ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भारत की जी-20 की अध्यक्षता सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।

वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘वाशिंगटन में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की ग्रीष्मकालीन बैठक से इतर वित्त मंत्री ने गीता गोपीनाथ से मुलाकात की।’’
भारत एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक जी20 की अध्यक्षता करेगा, जिसका समापन 2023 में भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन के साथ होगा। जी-20 अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है जो वैश्विक आर्थिक शासन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
इस सप्ताह की शुरुआत में, आईएमएफ ने उपभोक्ता मांग और निजी निवेश पर उच्च तेल की कीमतों के प्रभाव का हवाला देते हुए चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के विकास (जीडीपी) अनुमान को जनवरी में अनुमानित नौ प्रतिशत से घटाकर 8.2 प्रतिशत कर दिया था।
2021 में, भारत ने 8.9 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की। आईएमएफ ने कहा कि 2023 तक भारत के 6.9 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है।आईएमएफ ने अपनी वार्षिक विश्व आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा है कि 2022 में वैश्विक विकास दर 3.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है, जो 2021 में 6.1 प्रतिशत थी।