सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   former kerala minister m a baby elected as cpim general secretary sitaram yechury

CPIM: एमए बेबी बने सीपीआईएम के नए महासचिव, येचुरी के निधन के बाद से खाली था पद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 06 Apr 2025 01:58 PM IST
सार

एमए बेबी साल 1986 से 1998 तक सीपीआईएम की तरफ से राज्यसभा के सांसद रहे। सीपीआईएम महासचिव बनने की रेस में एमए बेबी के अलावा ऑल इंडिया किसान सभा के अध्यक्ष अशोक धवाले का भी नाम भी शामिल था।

विज्ञापन
former kerala minister m a baby elected as cpim general secretary sitaram yechury
एमए बेबी - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केरल सरकार के पूर्व मंत्री एमए बेबी को सीपीआईएम पार्टी का नया महासचिव नियुक्ति किया गया है। सीपीआईएम पार्टी की 24वीं पार्टी कांग्रेस बैठक में ये फैसला लिया गया। सीताराम येचुरी के निधन के बाद से यह पद खाली था। सीपीआईएम पार्टी की कांग्रेस बैठक रविवार को तमिलनाडु के मदुरैइ में आयोजित हुई। इसी बैठक में पार्टी के अगले महासचिव के तौर पर एमए बेबी के नाम पर मुहर लगी। 
Trending Videos


कौन हैं एमए बेबी?
70 वर्षीय एमए बेबी (मरियम एलेक्जेंडर बेबी) ने सीपीआईएम की छात्र शाखा स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया से सक्रिय राजनीति की शुरुआत की थी। इसके बाद बेबी पार्टी की यूथ विंग डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े। वह साल 1986 से 1998 तक सीपीआईएम की तरफ से राज्यसभा के सांसद रहे। सीपीआईएम महासचिव बनने की रेस में एमए बेबी के अलावा ऑल इंडिया किसान सभा के अध्यक्ष अशोक धवाले का भी नाम भी शामिल था। बीते साल सितंबर में सीताराम येचुरी के निधन के बाद से सीपीआईएम महासचिव का पद खाली था। अभी तक प्रकाश करात अस्थायी तौर पर पार्टी के महासचिव पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- CPIM: करात बोले- बंगाल में खोया आधार हासिल करना माकपा का लक्ष्य, TMC-BJP के खिलाफ एकजुट होगा वामपंथी मोर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीपीआईएम के प्रमुख बनने वाले एमए बेबी केरल से दूसरे नेता हैं। इनसे पहले ईएम नंबूदरीपाद भी ये जिम्मेदारी निभा चुके हैं। पोलित ब्यूरो के 16 सदस्यों में से 11 सदस्यों ने एमए बेबी के नाम का समर्थन किया। एमए बेबी केरल के कोल्लम जिले के प्रक्कुलम इलाके के निवासी हैं।

प्रकाश करात समेत कई ने आयु सीमा के चलते दिया इस्तीफा
केरल के पूर्व मंत्री एम ए बेबी को माकपा महासचिव चुना गया है। मदुरै में आयोजित पार्टी के 24वें अधिवेशन में इसकी घोषणा की गई। पिछले साल सीताराम येचुरी के निधन के बाद पार्टी महासचिव का पद खाली था, जिसके बाद प्रकाश करात ने अंतरिम समन्वयक का पद संभाला था। प्रकाश करात समेत कई नेताओं ने वामपंथी पार्टी के निर्धारित 75 वर्ष की आयु सीमा पार करने पर पद छोड़ दिया है। 

सूत्रों ने बताया कि पार्टी नेताओं के एक वर्ग ने महासचिव पद के लिए अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) के अध्यक्ष अशोक धावले का समर्थन किया था। इसी के साथ पार्टी के पोलित ब्यूरो में 8 नए सदस्यों को भी शामिल किया गया है। नए सदस्य यू वासुकी, विजू कृष्णन, मरियम धावले, श्रीदीप भट्टाचार्य, अमरा राम और के बालकृष्णन हैं। 

जिन लोगों ने इस्तीफा दिया है उनमें वृंदा करात, सुभाषिनी अली, माणिक सरकार, सूर्यकांत मिश्रा और जी रामकृष्णन ने भी शामिल हैं। सूर्यकांत मिश्रा को छोड़कर बाकी सभी हन्नान मोल्लाह, एस रामचंद्रन पिल्लई और बिमान बसु जैसे दिग्गजों के साथ केंद्रीय समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल होंगे।


सीपीआई(एम) की नई केंद्रीय समिति के 18 पोलित ब्यूरो सदस्य इस प्रकार हैं

1-पिनाराई विजयन, 2-बी वी राघवुलु, 3-एम ए बेबी, 4-तपन सेन, 5-नीलोत्पल बसु, 6-मो. सलीम, 7-ए विजयराघवन, 8-अशोक धवले, 9-रामचंद्र डोम, 10-एम वी गोविंदन, 11-अमरा राम, 12-विजू कृष्णन, 13-मरियम धवले, 14-यू. वासुकी, 15-के. बालकृष्णन, 16-जितेन्द्र चौधरी, 17-श्रीदीप भट्टाचार्य, 18-अरुण कुमार।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed