{"_id":"68b82e4f9d2944618a03ae4a","slug":"former-pm-deve-gowda-lauds-pm-modi-s-multi-alignment-policy-amid-us-tariff-war-2025-09-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Politics: अमेरिकी टैरिफ को एचडी देवगौड़ा ने बताया- अनुचित और अन्यायपूर्ण; पीएम मोदी की नीति की जमकर की सराहना","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Politics: अमेरिकी टैरिफ को एचडी देवगौड़ा ने बताया- अनुचित और अन्यायपूर्ण; पीएम मोदी की नीति की जमकर की सराहना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Published by: पवन पांडेय
Updated Wed, 03 Sep 2025 05:32 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा ने अमेरिका के टैरिफ वार को अनुचित बताया है। उन्होंने पीएम मोदी की 'मल्टी-अलाइनमेंट' नीति को भविष्य में भारत के लिए फायदेमंद बताया। इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में भारत की भूमिका की सराहना की।

एचडी देवगौड़ा, पूर्व प्रधानमंत्री व जेडीएस प्रमुख
- फोटो : अमर उजाला / PTI
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति और उनकी 'मल्टी-अलाइनमेंट'रणनीति की खुलकर सराहना की है। अमेरिका की तरफ से भारत पर लगाए गए टैरिफ को अनुचित और अन्यायपूर्ण टैरिफ करार देते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की दूरदृष्टि और सक्रिय कूटनीति से आने वाले समय में भारत को बड़े लाभ होंगे। एचडी देवगौड़ा ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा कि अमेरिका की यह टैरिफ पॉलिसी जल्द ही 'धर्म और न्याय' के दबाव में बदलने को मजबूर होगी क्योंकि भारत के पास दुनिया में सबसे अनोखा आर्थिक, जनसांख्यिकीय और लोकतांत्रिक संतुलन है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत अपने सभ्यता मूल्यों के साथ दुनिया में नई पहचान बनाएगा।
यह भी पढ़ें - India Balancing Ties: US-चीन-रूस से रिश्ते कितने चुनौतीपूर्ण, कैसे संतुलन बना रहा भारत? विदेश मंत्री ने बताया
रूस-चीन दौरे पर मिली सफलता
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने पीएम मोदी के हालिया जापान और चीन दौरेकी भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, 'मुझे राहत है कि आपने अमेरिका के अनुचित टैरिफ वार के बाद विकल्प तलाशने की दिशा में सक्रिय प्रयास किए हैं। मुझे भरोसा है कि इन दौरों और आपकी बातचीत का भारत को बड़ा फायदा मिलेगा।' उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया में मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिनऔर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंगके साथ जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए, वे सिर्फ औपचारिकता नहीं बल्कि एक नए विश्व क्रम की शुरुआत का संकेत देते हैं, जिसमें भारत केंद्र में होगा।
यूक्रेन युद्ध पर भारत की भूमिका महत्वपूर्ण
पूर्व प्रधानमंत्री ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए मोदी की पहल की सराहना करते हुए कहा, 'आप इस मुद्दे पर लगातार सक्रिय रहे हैं। भारत के शब्द दुनिया में गंभीरता से लिए जाते हैं क्योंकि वे ईमानदारी और ऐतिहासिक मूल्यों से भरे होते हैं।'
'असहभागिता' से आगे बढ़कर नई सोच
इस दौरान एचडी देवगौड़ा ने कहा कि पहले भारत की विदेश नीति असहभागिता पर आधारित थी, लेकिन बदलते समय में मोदी की 'असहभागिता' नीति ज्यादा व्यवहारिक और रचनात्मक है। उन्होंने कहा 'हमें दुनिया से अपने हिसाब से जुड़ना चाहिए, अपनी शर्तों पर, लेकिन अपने सांस्कृतिक और सभ्यतागत मूल्यों को बनाए रखते हुए। यही भारत को अलग और खास बनाएगा।'
यह भी पढ़ें - Maratha Quota Stir: आजाद मैदान में आरक्षण आंदोलन के दौरान 125 टन से अधिक कचरा जमा, नियम तोड़ने पर नौ केस दर्ज
मोदी की दृढ़ता और धैर्य की सराहना
पत्र के अंत में उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी मौजूदा चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। 'राष्ट्र को इस मोड़ से निकालने के लिए धैर्य और आत्मविश्वास की जरूरत है। भगवान ने आपको यह दोनों खूब दिए हैं। मेरी शुभकामनाएं हैं कि आपको और शक्ति तथा अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले।'

Trending Videos
यह भी पढ़ें - India Balancing Ties: US-चीन-रूस से रिश्ते कितने चुनौतीपूर्ण, कैसे संतुलन बना रहा भारत? विदेश मंत्री ने बताया
विज्ञापन
विज्ञापन
रूस-चीन दौरे पर मिली सफलता
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने पीएम मोदी के हालिया जापान और चीन दौरेकी भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, 'मुझे राहत है कि आपने अमेरिका के अनुचित टैरिफ वार के बाद विकल्प तलाशने की दिशा में सक्रिय प्रयास किए हैं। मुझे भरोसा है कि इन दौरों और आपकी बातचीत का भारत को बड़ा फायदा मिलेगा।' उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया में मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिनऔर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंगके साथ जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए, वे सिर्फ औपचारिकता नहीं बल्कि एक नए विश्व क्रम की शुरुआत का संकेत देते हैं, जिसमें भारत केंद्र में होगा।
यूक्रेन युद्ध पर भारत की भूमिका महत्वपूर्ण
पूर्व प्रधानमंत्री ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए मोदी की पहल की सराहना करते हुए कहा, 'आप इस मुद्दे पर लगातार सक्रिय रहे हैं। भारत के शब्द दुनिया में गंभीरता से लिए जाते हैं क्योंकि वे ईमानदारी और ऐतिहासिक मूल्यों से भरे होते हैं।'
'असहभागिता' से आगे बढ़कर नई सोच
इस दौरान एचडी देवगौड़ा ने कहा कि पहले भारत की विदेश नीति असहभागिता पर आधारित थी, लेकिन बदलते समय में मोदी की 'असहभागिता' नीति ज्यादा व्यवहारिक और रचनात्मक है। उन्होंने कहा 'हमें दुनिया से अपने हिसाब से जुड़ना चाहिए, अपनी शर्तों पर, लेकिन अपने सांस्कृतिक और सभ्यतागत मूल्यों को बनाए रखते हुए। यही भारत को अलग और खास बनाएगा।'
यह भी पढ़ें - Maratha Quota Stir: आजाद मैदान में आरक्षण आंदोलन के दौरान 125 टन से अधिक कचरा जमा, नियम तोड़ने पर नौ केस दर्ज
मोदी की दृढ़ता और धैर्य की सराहना
पत्र के अंत में उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी मौजूदा चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। 'राष्ट्र को इस मोड़ से निकालने के लिए धैर्य और आत्मविश्वास की जरूरत है। भगवान ने आपको यह दोनों खूब दिए हैं। मेरी शुभकामनाएं हैं कि आपको और शक्ति तथा अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले।'
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन