{"_id":"679f44adf50e76b45906b051","slug":"former-uk-pm-rishi-sunak-visits-mumbai-plays-tennis-ball-cricket-news-in-hindi-2025-02-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishi Sunak Mumbai Visit: मुंबई में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने खेला क्रिकेट, जमकर लगाए चौके-छक्के","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rishi Sunak Mumbai Visit: मुंबई में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने खेला क्रिकेट, जमकर लगाए चौके-छक्के
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: पवन पांडेय
Updated Sun, 02 Feb 2025 03:40 PM IST
विज्ञापन

ऋषि सुनक ने खेला टेनिस बॉल क्रिकेट
- फोटो : X / @RishiSunak
विज्ञापन
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने रविवार को दक्षिण मुंबई में पारसी जिमखाना का दौरा किया और क्रिकेट का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि वे बहुत बार आउट नहीं हुए। उन्होंने इसे सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए लिखा, 'मुंबई की कोई भी यात्रा टेनिस बॉल क्रिकेट के खेल के बिना पूरी नहीं होती।'
'मैं आज सुबह बहुत बार आउट नहीं हुआ'
इस दौरान ऋषि सुनक ने संवाददाताओं से कहा, 'पारसी जिमखाना क्लब की वर्षगांठ समारोह में आप सभी के साथ होना बहुत अच्छा लगा। क्या असाधारण उपलब्धि है। इतना इतिहास और इतना रोमांचक खेल। मैं आज सुबह बहुत बार आउट नहीं हुआ'। उन्होंने कहा कि वे इस तरह के और दौरे की उम्मीद कर रहे हैं।
1885 में हुई थी पारसी जिमखाना की स्थापना
प्रतिष्ठित पारसी जिमखाना की स्थापना 25 फरवरी, 1885 को सर जमशेदजी जीजीभॉय के संस्थापक अध्यक्ष और जमशेदजी टाटा के चेयरमैन के रूप में की गई थी। यह 1887 में सुरम्य मरीन ड्राइव के साथ अपने वर्तमान स्थान पर स्थानांतरित हो गया।

Trending Videos
No trip to Mumbai would be complete without a game of tennis ball cricket. pic.twitter.com/UNe6d96AFE
विज्ञापन— Rishi Sunak (@RishiSunak) February 2, 2025विज्ञापन
'मैं आज सुबह बहुत बार आउट नहीं हुआ'
इस दौरान ऋषि सुनक ने संवाददाताओं से कहा, 'पारसी जिमखाना क्लब की वर्षगांठ समारोह में आप सभी के साथ होना बहुत अच्छा लगा। क्या असाधारण उपलब्धि है। इतना इतिहास और इतना रोमांचक खेल। मैं आज सुबह बहुत बार आउट नहीं हुआ'। उन्होंने कहा कि वे इस तरह के और दौरे की उम्मीद कर रहे हैं।
1885 में हुई थी पारसी जिमखाना की स्थापना
प्रतिष्ठित पारसी जिमखाना की स्थापना 25 फरवरी, 1885 को सर जमशेदजी जीजीभॉय के संस्थापक अध्यक्ष और जमशेदजी टाटा के चेयरमैन के रूप में की गई थी। यह 1887 में सुरम्य मरीन ड्राइव के साथ अपने वर्तमान स्थान पर स्थानांतरित हो गया।