{"_id":"676418a11e78c837170d1e32","slug":"formula-e-race-issue-case-registered-against-brs-leader-k-t-rama-rao-news-in-hindi-2024-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Formula-E Race Issue: बीआरएस अध्यक्ष केटीआर के खिलाफ एफआईआर, राज्यपाल ने दी शिकायत दर्ज करने की अनुमति","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Formula-E Race Issue: बीआरएस अध्यक्ष केटीआर के खिलाफ एफआईआर, राज्यपाल ने दी शिकायत दर्ज करने की अनुमति
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: श्वेता महतो
Updated Thu, 19 Dec 2024 06:29 PM IST
सार
तेलंगाना सरकार ने राज्यपाल को नवंबर में चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने इस मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर रामा राव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की अनुमति मांगी थी।
विज्ञापन
केटी रामा राव
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पिछली सरकार के दौरान हैदराबाद में फॉर्मूला-ई रेस के आयोजन में अनियमितताओं को लेकर बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक केटी रामा राव (केटीआर) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने हाल ही में इस मुद्दा पर केटी रामा राव के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की अनुमति दी थी। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत रामा राव और दो अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
तेलंगाना सरकार ने राज्यपाल को नवंबर में चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने इस मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर रामा राव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की अनुमति मांगी थी। नगर निगम प्रशासन एसीबी से मामले की जांच करने की अपील की। इस साल की शुरुआत में सरकार ने सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना फॉर्मूला-ई रेस से संबंधित समझौते को लेकर 55 करोड़ रुपये का भुगतान करने पर एक वरिष्ठ नौकरशाह से स्पष्टीकरण मांगा था।
बता दें कि केटीआर पिछले बीआरएस शासन के दौरान नगर प्रशासन मंत्री थे। उन्होंने पिछले साल हैदराबाद में रेस की मेजबानी में अहम भूमिका निभाई थी। यह रेस इस साल फरवरी में होने वाली थी, लेकिन दिसंबर 2023 में कांग्रेस सरकार के सत्ता संभालने के बाद उसे रद्द कर दिया गया।
रामा राव ने गुरुवार को कहा कि वह अपने खिलाफ मुकदमों का कानूनी तौर पर सामना करेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर आधारहीन आरोप लगाने का आरोप लगाया है। बीआरएस ने कहा कि पिछली सरकार ने तेलंगाना को लाभ पहुंचाने के लिए फॉर्मूला-ई रेस के आयोजकों के साथ एक समझौता किया था।
Trending Videos
तेलंगाना सरकार ने राज्यपाल को नवंबर में चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने इस मामले में कथित अनियमितताओं को लेकर रामा राव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की अनुमति मांगी थी। नगर निगम प्रशासन एसीबी से मामले की जांच करने की अपील की। इस साल की शुरुआत में सरकार ने सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना फॉर्मूला-ई रेस से संबंधित समझौते को लेकर 55 करोड़ रुपये का भुगतान करने पर एक वरिष्ठ नौकरशाह से स्पष्टीकरण मांगा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि केटीआर पिछले बीआरएस शासन के दौरान नगर प्रशासन मंत्री थे। उन्होंने पिछले साल हैदराबाद में रेस की मेजबानी में अहम भूमिका निभाई थी। यह रेस इस साल फरवरी में होने वाली थी, लेकिन दिसंबर 2023 में कांग्रेस सरकार के सत्ता संभालने के बाद उसे रद्द कर दिया गया।
रामा राव ने गुरुवार को कहा कि वह अपने खिलाफ मुकदमों का कानूनी तौर पर सामना करेंगे। उन्होंने कांग्रेस पर आधारहीन आरोप लगाने का आरोप लगाया है। बीआरएस ने कहा कि पिछली सरकार ने तेलंगाना को लाभ पहुंचाने के लिए फॉर्मूला-ई रेस के आयोजकों के साथ एक समझौता किया था।