सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Framing joint campaign strategy on cards during INDIA bloc Mumbai meet starting Thursday

I.N.D.I.A: मुंबई में कल से शुरू होगी तीसरी बैठक, लोगो-समन्वय समिति की हो सकती है घोषणा, जानें और क्या होगा खास

पीटीआई, मुंबई। Published by: देव कश्यप Updated Wed, 30 Aug 2023 11:15 AM IST
सार

'इंडिया' गुट द्वारा अपने घटक दलों के बीच सुचारू समन्वय के लिए एक सचिवालय की घोषणा करने की भी संभावना है और इसे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थापित किए जाने की संभावना है। इसके अलावा, सदस्य गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए एक समन्वयक या अध्यक्ष बनाने के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी।

विज्ञापन
Framing joint campaign strategy on cards during INDIA bloc Mumbai meet starting Thursday
विपक्षी दलों के नेता। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के नेता गुरुवार से मुंबई में शुरू हो रही दो दिवसीय बैठक में गहन चर्चा के लिए तैयार हैं। इस दौरान वे एक समन्वय समिति और गठबंधन के ‘लोगो’ की घोषणा करेंगे।

Trending Videos


विपक्षी दलों के नेता 2024 के लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) से मुकाबला करने और अपने बीच मतभेदों को दूर करने के लिए एक संयुक्त प्रचार रणनीति तैयार करने पर चर्चा करेंगे। नेताओं द्वारा गठबंधन के लिए एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम का मसौदा तैयार करने, देश भर में आंदोलन के लिए संयुक्त योजनाएं बनाने और सीट बंटवारे के लिए कुछ समितियों की घोषणा करने की भी संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


एक सचिवालय की घोषणा करने की भी संभावना
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज झा ने बताया कि, मुंबई बैठक मौजूदा शासन की प्रतिगामी नीतियों के लिए एक प्रगतिशील विकल्प प्रदान करने के लिए स्पष्ट रोडमैप लेकर सामने आएगी। 'इंडिया' गुट द्वारा अपने घटक दलों के बीच सुचारू समन्वय के लिए एक सचिवालय की घोषणा करने की भी संभावना है और इसे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थापित किए जाने की संभावना है। इसके अलावा, सदस्य गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए एक संयोजक या अध्यक्ष बनाने के मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी।



संयोजक पद की दौड़ में नीतीश सबसे आगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयोजक पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। ऐसी भी चर्चाएं हैं कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी द्वारा गठबंधन का नेतृत्व करने पर भी विचार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, जहां कुमार ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह संयोजक पद की दौड़ में नहीं हैं, वहीं गांधी ने निजी तौर पर कहा है कि वह इस प्रस्ताव के खिलाफ हैं।

लालू और तेजस्वी पहले से मुंबई में मौजूद
दो दिवसीय बैठक के लिए नेताओं का यहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। वे सीट बंटवारे जैसे विवादित मुद्दे पर भी बातचीत करेंगे। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके बेटे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहले से ही मुंबई में हैं। ऐसी अटकलें भी हैं कि मुंबई की बैठक में 26 दलों वाले इस विपक्षी गठबंधन में कुछ और क्षेत्रीय दल भी शामिल हो सकते हैं। 

इससे पहले गठबंधन की दो बैठकें पटना और बेंगलुरु में आयोजित की जा चुकी हैं। 'इंडिया' गुट की पहली बैठक जून में पटना में हुई थी, जबकि दूसरी जुलाई के मध्य में बेंगलुरु में हुई थी। बेंगलुरु सम्मेलन में गठबंधन के नाम 'भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन' (INDIA) को अंतिम रूप दिया गया था।

मुंबई बैठक से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोहराया है कि विपक्षी एकता बनाने का उनका अभियान किसी "व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा" से प्रेरित नहीं था और वह चाहेंगे कि किसी और को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनाया जाए। उन्होंने कहा, मैं शुरू से कहता रहा हूं कि मुझे अपने लिए कोई इच्छा नहीं है...मेरी कोई व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं है...मुझे कुछ नहीं चाहिए। किसी और को जिम्मेदारी (संयोजक पद) दी जा सकती है। कुमार ने कहा, मेरी एकमात्र इच्छा यही है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा विरोधी अधिकतम दलों को एकजुट करें। मैं इसी दिशा में काम कर रहा हूं।

उन्होंने रविवार को कहा था कि मुंबई बैठक के दौरान कुछ और राजनीतिक दलों के 'इंडिया' गठबंधन में शामिल होने की संभावना है। हालांकि, कुमार ने गुट में शामिल होने वाले संभावित दलों के नाम का खुलासा नहीं किया था।

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि 'इंडिया' गुट की बैठक में "भाजपा चले जाओ" का नारा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समूह में प्रधानमंत्री पद के लिए कई सक्षम उम्मीदवार हैं। साथ ही उन्होंने दावा किया कि कुछ दल जो वर्तमान में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक हैं, वे 'इंडिया' गुट में शामिल हो सकते हैं। 

प्रस्तावित बैठक के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मिलिंद देवड़ा ने कुछ दिन पहले ‘इंडिया’ के घटक दलों के बीच बढ़ते तालमेल को लेकर खुशी जाहिर की थी और कहा था कि इसका सर्वोत्तम उदाहरण महाराष्ट्र है। बैठक के मद्देनजर कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा कि गठबंधन के साझेदारों के बीच 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को ज्यादातर राज्यों में अंतिम रूप दे दिया गया है।

शिवसेना (यूबीटी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के गठबंधन महाविकास आघाडी ने ‘इंडिया’ की बैठक के विभिन्न पहलुओं की योजना के लिए विभिन्न समितियां गठित की हैं। ‘इंडिया’ की यह पहली बैठक है, जो ऐसे राज्य में आयोजित हो रही है, जहां इस गठबंधन का कोई भी घटक सत्ता में नहीं है। राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के राजग में शामिल होने की चर्चाओं को अटकल बताकर खारिज करते हुए पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा है कि कई राजनीतिक दल भाजपा के साथ हाथ मिलाने में सहज नहीं महसूस कर रहे क्योंकि वह असंतोष की आवाज को कुचलने में बहुत माहिर हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed