सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Gathered information says charges against Mamkootathil correct says kerala Congress leader Ramesh Chennithala

Kerala: राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ पार्टी की कार्रवाई आदर्श और साहसिक, कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथाला का बयान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 26 Aug 2025 12:47 PM IST
विज्ञापन
सार

चेन्नीथाला ने कहा कि अगर ममकूटाथिल अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा साबित कर देते हैं तो उनके खिलाफ हुई कार्रवाई को वापस ले लिया जाएगा। उन्होंने भाजपा और माकपा पर भी ऐसे कड़े फैसले लेने की चुनौती दी।

Gathered information says charges against Mamkootathil correct says kerala Congress leader Ramesh Chennithala
रमेश चेन्नीथाला - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथाला ने मंगलवार को विधायक राहुल ममकूटाथिल को पार्टी की सदस्यता से निलंबित करने की कार्रवाई को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि विधायक ममकूटाथिल के खिलाफ जो आरोप लगे थे, वो पार्टी की प्राथमिक जांच में सही पाए गए, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने ये भी कहा कि अगर ममकूटाथिल निर्दोष हैं तो उन्हें ये बात साबित करनी चाहिए। 
loader
Trending Videos


पार्टी की कार्रवाई को चेन्नीथाला ने सही ठहराया
विधायक राहुल ममकूटाथिल पर हाल ही में मलयालम अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद ममकूटाथिल ने केरल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। हाल ही में कांग्रेस पार्टी ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया। अब पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथाला ने कार्रवाई का समर्थन किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं की गरिमा के साथ समझौता नहीं करती है। न्यूज एजेंसी पीटीआई को फोन पर बातचीत में चेन्नीथाला ने कहा कि मुझे नहीं पता कि आरोप सही हैं या नहीं, लेकिन इस मामले में जो जानकारी जुटाई गई, उसमें आरोप सही पाए गए। जिसके बाद हम सभी ने कड़ी कार्रवाई का समर्थन किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


नहीं दर्ज हुई है कोई एफआईआर
गौरतलब है कि अभी तक राहुल ममकूटाथिल के खिलाफ कोई एफआईआर या शिकायत दर्ज नहीं हुई है। ऐसे में पार्टी की सख्त कार्रवाई पर सवाल उठे। हालांकि चेन्नीथाला ने पार्टी के फैसले को साहसिक और आदर्श बताया और कहा कि इससे महिलाओं की गरिमा का सम्मान होगा। राहुल ममकूटाथिल पलक्कड़ से विधायक हैं और हाईकमान से चर्चा के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। चेन्नीथाला ने कहा कि अगर ममकूटाथिल अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा साबित कर देते हैं तो उनके खिलाफ हुई कार्रवाई को वापस ले लिया जाएगा। उन्होंने भाजपा और माकपा पर भी ऐसे कड़े फैसले लेने की चुनौती दी।

ये भी पढ़ें- Maruti EV Plant: भारत में बनकर 100 देशों में जाएगी e-Vitara SUV, पीएम मोदी ने कार को दिखाई हरी झंडी

चेन्नीथाला ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जिनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हैं और वे विधानसभाओं में बैठे हैं। उन्होंने ब्रजभूषण सिंह का उदाहरण देकर भाजपा पर निशाना साधा, जिन्हें भाजप ने अभी तक पार्टी से नहीं निकाला है। ब्रजभूषण सिंह पर भी यौन शोषण के आरोप हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed