सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Gujarat Ahmedabad Plane Crash Flyer from Delhi flagged techincal glitches AC problems X Post UK Flight Airport

Plane Crash: अहमदाबाद में क्रैश हुआ जो विमान, उसी से दिल्ली से आया था युवक, की थी तकनीकी गड़बड़ी की शिकायतें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Thu, 12 Jun 2025 07:58 PM IST
सार
अहमदाबाद एयरपोर्ट के करीब हादसे का शिकार हुए बोइंग 787 ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट में सवार 242 यात्रियों में से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे। 
विज्ञापन
loader
Gujarat Ahmedabad Plane Crash Flyer from Delhi flagged techincal glitches AC problems X Post UK Flight Airport
गुजरात विमान हादसा। - फोटो : X/akku92

विस्तार
Follow Us

एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के चंद मिनटों बाद ही मेघाणीनगर में क्रैश हो गई। इस घटना में कई लोगों की जान जाने की आशंका है। फिलहाल दुर्घटना की वजह सामने नहीं आ पाई है। इस बीच जो विमान अहमदाबाद में रवाना होने के ठीक बाद क्रैश हुआ है, उसमें दिल्ली से बैठकर एक व्यक्ति अहमदाबाद तक पहुंचा था। इस शख्स ने अपना नाम आकाश वत्स बताया है। उसने दावा किया है कि फ्लाइट के दौरान ही उसने विमान में तकनीकी दिक्कतों को लेकर शिकायत की थी। 


एक्स पर एक पोस्ट में आकाश वत्स नाम के इस शख्स ने दावा किया कि सफर के दौरान उसने कुछ अजीब चीजें महसूस कीं। उन्होंने कहा, "मैं अहमदाबाद में उतरने से पहले उसी फ्लाइट में दो घंटे तक था। मैं दिल्ली से चढ़ा था।" वत्स ने अपने सफर से जुड़े कुछ वीडियो भी पोस्ट किए हैं। इस शख्स ने कहा कि आसपास के यात्री सीट पॉकेट में रखी मैगजीन को हवा करने के लिए इस्तेमाल कर रहे थे, क्योंकि एसी काम नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा, "फ्लाइट में एसी के साथ टीवी स्क्रीन्स और केबिन क्रू को बुलाने के लिए लगे बटन भी काम नहीं कर रहे थे।" 


इस शख्स ने बाद में एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान बताया कि विमान के पायलट ने अहमदाबाद में लैंडिंग के समय टर्बुलेंस का सामना करने की चेतावनी से जुड़ा एलान किया था।
 

गौरतलब है कि बोइंग 787 ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्ट में सवार 242 यात्रियों में से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक शामिल थे। इस विमान के क्रैश होने के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें इसे टेकऑफ के बाद उड़ान भरते और फिर नीचे गिरते देखा जा सकता है। नीचे गिरते ही यह विमान आग के गोले में बदल जाता है। इस विमान के पिछले हिस्से को बाद में मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों से जुड़े एक हॉस्टल में घुसा देखा गया।

अहमदाबाद में 1988 में भी क्रैश हुआ था यात्री विमान: 133 की गई थी जान; जानें भारत में एयरलाइनर हादसों का इतिहास

विमान हादसे में एक शख्स के जिंदा बचने की खबर
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने बताया, "पुलिस को सीट 11ए पर एक जीवित व्यक्ति मिला। व्यक्ति अस्पताल में पाया गया है और उसका इलाज चल रहा है। अभी तक मौतों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।' इससे पहले मलिक ने ही न्यूज एजेंसी एपी से कहा था कि ऐसा प्रतीत होता है कि विमान दुर्घटना में कोई जीवित न बचा हो। यह भी आशंका जताई गई थी कि रिहायशी इलाके में विमान क्रैश होने की वजह से मृतकों का आंकड़ा ज्यादा हो।

एक्स पर आकाश वत्स (@akku92) की जो प्रोफाइल मौजूद है, उसके मुताबिक वह इंग्लैंड के रेडहिल, साउथ ईस्ट शहर में रह रहा है। आकाश ने खुद को उद्यमी बताया है और पहले भी विमानों में सफर से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट किए हैं। 

Plane Crash: जिस हॉस्टल में घुसा विमान, वहां लड़के ने दूसरी मंजिल से कूद कर बचाई जान; जानें क्या बोले चश्मदीद
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed