सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Gujarat: Bhuj civic official suspended for sleeping at CM Bhupendra Patel event

नींद ने किया बंटाधार: CM के कार्यक्रम के दौरान सोता पाया गया निकाय अधिकारी; तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भुज Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Sun, 30 Apr 2023 04:07 PM IST
विज्ञापन
सार

सीएम भूपेंद्र पटेल के कार्यक्रम के दौरान निकाय अधिकारी जिगर पटेल को नींद आ गई। इतना ही नहीं, सोते हुए उनकी तस्वीर भी कैमरे में आ गई। जिसके बाद राज्य के शहरी विकास और शहरी आवास विभाग द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

Gujarat: Bhuj civic official suspended for sleeping at CM Bhupendra Patel event
सीएम पटेल के कार्यक्रम में सोता पाया गया निकाय अधिकारी। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुजरात के कच्छ जिले के भुज में एक निकाय अधिकारी को एक सरकारी कार्यक्रम में सोने के लिए निलंबन की कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। दरअसल, निलंबित किए गए अधिकारी की पहचान जिगर पटेल के रूप में हुई है। जिगर भुज नगर पालिका के मुख्य अधिकारी थे। 

loader
Trending Videos


क्या है पूरा वाकया
दरअसल, शनिवार को सीएम भूपेंद्र पटेल का एक कार्यक्रम था। इस समारोह के दौरान जब सीएम पटेल मंच से संबोधित कर रहे थे तभी उनके सामने बैठे जिगर पटेल को नींद आ गई। इतना ही नहीं, सोते हुए उनका वीडियो भी कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद राज्य के शहरी विकास और शहरी आवास विभाग द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। विभाग द्वारा शनिवार शाम को उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


शहरी विकास और शहरी आवास विभाग के एक अधिकारी ने इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घोर लापरवाही और कर्तव्य के प्रति समर्पण की कमी के लिए उन्हें निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई गुजरात सिविल सेवा (अनुशासन और अपील) नियम, 1971 के नियम 5 (1) (ए) के तहत की गई है। सीएम के कार्यक्रम में सोना कदाचार और अनुशासन हीनता को दर्शाता है।  

भूकंप प्रभावितों को सीएम ने बांटे आवास प्रमाण पत्र
जिस कार्यक्रम में यह वाकया हुआ उसमें सीएम भूपेंद्र पटेल कच्छ में भूकंप से प्रभावितों के पुनर्वास के लिए संपत्ति कार्ड बांटने गए थे।  इस समारोह में सीएम पटेल ने लगभग 14,000 लोगों को आवासीय योजना के तहत आवास के स्वामित्व  के दस्तावेज वितरित किए। 

इस समारोह को लेकर सीएम भूपेंद्र पटेल ने बाद में ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि 2001 में भूकंप के बाद प्रभावित लोगों का पुनर्वास बहुत बड़े पैमाने पर किया गया। पीएम मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का भी कच्छ के प्रति अनूठा प्रेम था। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में कच्छ कई कठिनाइयों से बाहर निकला है और विकास पथ में अग्रणी बना है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed