{"_id":"5c18d4e7bdec2256c93f7463","slug":"gujarat-bjp-government-waives-off-rs-650-crore-rural-electricity-bills","type":"story","status":"publish","title_hn":"मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसानों के कर्ज माफ के बाद अब भाजपा की गुजरात सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में किसानों के कर्ज माफ के बाद अब भाजपा की गुजरात सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: Avdhesh Kumar
Updated Tue, 18 Dec 2018 04:37 PM IST
विज्ञापन
vijay rupani
विज्ञापन
गुजरात में भाजपा सरकार ने मंगलवार को गांवों में रहने वाले लोगों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने लोगों का 650 करोड़ रुपए का बिजली बिल माफ करने की घोषणा की है। बता दें कि यह फैसला तब आया है जब मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की नवनिर्वाचित सरकार ने किसानों का कर्जा माफ कर दिया है।
इन दोनों ही राज्यों में पिछले 15 सालों से भाजपा की सरकार थी। लेकिन इस बार कांग्रेस ने यहां की सत्ता संभाली है। मध्य प्रदेश में कमलनाथ तो छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया है। दोनों ही मुख्यमंत्रियों ने अपनी कुर्सी संभालते ही किसानों का कर्जा माफ कर दिया है।
इसके बाद गुजरात बिजली मंत्री सौरभ पटेल ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार ने 650 ग्रामीणों का बिजली का बिल माफ करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद करीब 6.22 लाख बिजली कनेक्शन होल्डर्स का इसका फायदा मिलेगा।
Trending Videos
इन दोनों ही राज्यों में पिछले 15 सालों से भाजपा की सरकार थी। लेकिन इस बार कांग्रेस ने यहां की सत्ता संभाली है। मध्य प्रदेश में कमलनाथ तो छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया गया है। दोनों ही मुख्यमंत्रियों ने अपनी कुर्सी संभालते ही किसानों का कर्जा माफ कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद गुजरात बिजली मंत्री सौरभ पटेल ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार ने 650 ग्रामीणों का बिजली का बिल माफ करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद करीब 6.22 लाख बिजली कनेक्शन होल्डर्स का इसका फायदा मिलेगा।