सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Gujarat CM Vijay Rupani ridiculed Congress claim on six surgical strikes

विजय रूपाणी ने छह 'सर्जिकल स्ट्राइक' के दावे पर कांग्रेस का उड़ाया मजाक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 04 May 2019 05:50 PM IST
विज्ञापन
Gujarat CM Vijay Rupani ridiculed Congress claim on six surgical strikes
विजय रूपाणी
विज्ञापन
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शनिवार को कांग्रेस पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के मुद्दे पर यू-टर्न (रुख से पलटने) का आरोप लगाया और कहा कि जो पार्टी पहले मोदी सरकार से सबूत मांग रही थी, वह अब दावा कर रही है कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में इस तरह के छह अभियानों को पूरा किया गया।
Trending Videos


उन्होंने कहा कि लोगों ने मोदी सरकार के कारण ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को जानना शुरू किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा सोशल मीडिया पर हंसी के पात्र बन गये हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


रूपाणी ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिस कांग्रेस ने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे, उसे कल कहना पड़ा कि उसने छह बार सर्जिकल स्ट्राइक किये। इसका मतलब यह हुआ कि जनता का मूड, उत्साह और देशभक्ति देखकर आपने यू टर्न (रुख पलट लिया) लिया। आपने पहले सबूत मांगे लेकिन अब आपने स्वीकार किया कि यह हुआ है। अब आप कह रहे हैं कि हमने (संप्रग) भी यह किया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इसका तात्पर्य यह हुआ कि आपने चुपके से स्वीकार कर लिया कि (मोदी सरकार में) सर्जिकल स्ट्राइक हुआ... सच यह है कि देश की जनता को मोदी सरकार में ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का मतलब सीखा, जिसने (मोदी सरकार) पुलवामा और उरी में आतंकी हमलों के जवाब में ये अभियान चलाए। तब तक लोगों को इस शब्द का अर्थ तक नहीं पता था। और भारत ने इसे संभव बनाया।’’ 

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बड़ा दावा किया कि यूपीए शासन के दौरान छह सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक सूची भी जारी की। राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सैन्य अभियानों से राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कभी नहीं की। 

वहीं भाजपा ने शुक्रवार को व्यंग्य के अंदाज में ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस को खुद ही पता नहीं कि कितनी सर्जिकल स्ट्राइक हुई। भाजपा ने अपने ट्वीट में कहा, 'कांग्रेस ने इतनी सर्जिकल स्ट्राइक की, इतनी सर्जिकल स्ट्राइक की... कि उन्हें खुद ही नहीं पता कि कितनी सर्जिकल स्ट्राक की।' 

इसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस के दावों पर प्रधानमंत्री की टिप्पणी का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि यह जवानों का अपमान है। पटेल ने कहा, "वे किसी भी तरह चुनाव जीतना चाहते हैं। हमने कभी यह श्रेय नहीं लिया कि भले ही हवाई हमले हों या बांग्लादेश युद्ध, इसका श्रेय सुरक्षा बलों को दिया जाना चाहिए। यह कांग्रेस का अपमान नहीं है, यह जवानों का अपमान है।"
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed